देश के मौसम का हाल बिल्कुल पलट चुका है। शीत लहर से कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों से न निकलने पर मजबूर कर दिया है। वही मध्य भारत के कोहरे की चपेट में आने से किसानों को चिंता सताने लगी है। साल के शुरुआती दिन से ही यानी 1 जनवरी से ही मौसम में उलटफेर देखने को मिल चुका है, मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों में शीत लहर का अलर्ट जारी कर दिया गया है।
साल 2024 शुरू हो चुका है आज यानी 1 जनवरी को मौसम में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। मध्य भारत में सुबह से ही घना कोहरा और ओस देखने को मिली जिससे कि 2024 की शुरुआत ठंड में हुई। वही बीती रात भी रात 9:00 बजे से घना कोहरा देखने को मिलने लगा था, जिससे कि ठंड में बढ़ोतरी हो गई और विजिबिलिटी बहुत कम हो गई थी। रात में यातायात में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
कोहरे की चादर से ढाका उत्तर और मध्य भारत:
साल के पहले दिन ही कोहरे ने देश के कई राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है पहले दिन यानी 1 जनवरी 2024 को ही साल की शुरुआत घने कोहरे और उसके साथ हुई देश के उत्तर और मध्य राज्यों में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा और उसे देखने को मिली। वही बीती रात भी रात 9:00 बजे से घना कोहरा देखने को मिला जिससे कि विजिबिलिटी बहुत कम हो गई और लोगों को वाहनों को चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा यातायात में दिक्कतों के वजह से लोगों को परेशानी हुई।
मौसम विभाग के अनुसार अलर्ट जारी करने के बाद राज्य सरकारों ने स्कूल और कॉलेज की आगे आने वाले दिनों में छुट्टियां कर दी है। मौसम विभाग द्वारा कोल्ड डे घोषित होने के बाद लोगों को घर में रहने की हिदायत दी गई है साथ ही ठंड में सावधानी बरतने की बात कही गई है। देश के पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही बर्फबारी से इन पहाड़ी राज्यों से सटे मैदानी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिससे कि लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पहाड़ी राज्यों से आ रही शीत लहर ने मैदानी राज्यों की ठंड में काफी इजाफा किया है। शीत लहर के चलने से इन मैदानी राज्यों का तापमान तेजी से गिरा है।
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने बारिश का हाई अलर्ट किया जारी:
देश के उत्तरी भाग में सक्रिय हुआ नया पश्चिमी विक्षोभ मौसम में नया बदलाव लेकर आ रहा है मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश बिहार दिल्ली समेत कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना जताई है अब लोगों को ठंड के साथ-साथ बारिश का डबल अटैक झेलना पड़ेगा। जिससे कि लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा मौसम विभाग का कहना है कि यह पश्चिमी विकशॉप का असर दो-तीन दिन रहने वाला है और इससे मध्य भारत और अन्य राज्यों में कोई ज्यादा असर नहीं होगा।
वही मौसम विभाग ने हनुमान जताया है कि इन राज्यों में आने वाले दिनों में ठंड में और भी तेजी देखने को मिलेगी साथ ही पर लगातार नीचे लुढ़कता नजर आएगा अगर पहाड़ी राज्यों की बात करें तो यहां लगातार पर माइंस में जा रहा है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिससे कि यहां से चलने वाली हवाएं शीत लहर का रूप लेकर मैदानी राज्यों में भी पैर को तेजी से गिर रही है और कड़ाके की ठंड में इजाफा कर रही है।
मौसम के उलटफेर से किसानों को हो रही चिंता:
मौसम के इस बड़े उलट फेर के कारण किसानों को बड़ी चिंता सता रही है। मध्य प्रदेश में बिल्कुल भी ठंड का असर देखने को नहीं मिल रहा है तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे कि ठंड के मौसम में भी ठंड का एहसास नहीं हो रहा है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है खेतों में फैसले खड़ी है जिन्हें ठंडक चाहिए और इस तरह मौसम में हो रहे उलट फेर की वजह से फसने खराब होने का डर सता रहा है।
फसलों में मौसम मैं हो रहे उलट फिर की वजह से कीड़े लगने की संभावना बढ़ जाती है, कई फसलों में इंद्रियों का प्रकोप देखने को मिल सकता है इसीलिए किसानों के लिए कृषि विभाग लगातार एडवाइजरी जारी कर रहा है और उन्हें सलाह दी जा रही है कि किस तरह फसलों का ध्यान रखा जाए।