देश के लगभग सभी राज्य भीषण कोहरे की चपेट में आ चुके हैं जिससे कि मौसम पर तो इसका असर हुआ ही है साथ ही यातायात भी ठप हो चुका है उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत और पूर्वी राज्यों में भी घना कोहरा देखा गया है जिससे कि सुबह और रात में चलने वाली कई ट्रेनों को तेरी से चलने पर मजबूर होना पड़ा ट्रेनिंग चार-चार घंटे लेट चली वहीं यातायात की ठप होने से यात्रियों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा।
बीते कुछ दिनों से घना कोहरा होने से विजिबिलिटी बहुत घट गई है जिससे कि जीरो विजिबिलिटी के कारण लोग सुबह सफर नहीं कर पा रहे हैं। यातायात में कई डिकटों का सामना करना पड़ रहा है अगर सोमवार सुबह की बात करें तो कई राज्यों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी केवल 50 मी रही तो कहीं जीरो विजिबिलिटी के कारण कई हादसों को देखा गया ऐसी ही एक घटना यूपी में देखी गई। जहां लगातार एक के बाद एक वहां एक दूसरे से टकराते गए क्योंकि यहां पर जीरो विजिबिलिटी होने के कारण कुछ भी नजर नहीं आ रहा था जिससे कि एक वाहन के टकराने से उसमें पीछे आते गए वहां भी एक के बाद एक टकराते गए और यह भीषण सड़क हादसा देखने को मिला।
कोहरे के कारण विजिबिलिटी हुई ज़ीरो :
साल 2023 की शुरुआत घनी कोहरे से हुई। यह कोर देश के सभी राज्यों में देखा गया। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक ऐसा मौसम रहने की शासक जताई है मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 3 जनवरी के बाद ही मौसम में सुधार होगा। आमतौर पर जनवरी महीने की शुरुआत सर्द सुबह से ही होती है आंकड़े देखें तो 2014 और 2020 में साल के पहले दिन की भी कोहरा छाया रहा था कोहरा भी घना था वहीं 2023 में जनवरी की शुरुआत भी हल्के कोहरे के साथ और कहीं-कहीं घने कोहरे के साथ हुई इस साल भी घना कोहरा देखने को मिला।
मौसम विभाग की माने तो 3 जनवरी तक इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है इसके बाद मौसम में धीरे-धीरे सुधार देखने को मिलेगा साथ ही जहां अभी तक ठंड का प्रकोप या तेज ठंड देखने को नहीं मिल रही थी वहां पर जनवरी के पहले वीक के अंत से ठंड भी शुरू हो जाएगी। कोर चटनी के बाद और आसमान साफ होने के बाद एक बार फिर से तेज ठंड का दौर शुरू हो जाएगा। लेकिन मौसम में क्लेरिटी 3 जनवरी के बाद ही देखने को मिलेगी।
घने कोहरे के कारण ठप्प रहा यातायात; 3 से 4 घंटा लेट चली ट्रेने:
स्थिति यह रही कि सुबह के समय माता वैष्णो देवी कटरा से चलकर डॉक्टर अंबेडकर नगर तक जाने वाली मालवा एक्सप्रेस चार घंटे से अधिक देरी से आई। इसी तरह कई ट्रेनों को देरी से चलना पड़ा और घंटा घंटा यात्रियों को स्टेशनों पर परेशान होना पड़ा। यह तो केवल एक ही उदाहरण है ट्रेनों के साथ-साथ हवाई यात्राओं पर भी कोहरे का असर देखने को मिला है वही बसेस भी देरी से चली जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के बताए गए पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है 3 जनवरी के बाद मौसम में थोड़ा सुधार देखा जाएगा।
यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ बड़ा सड़क हादसा:
कोहरे का कोहराम काफी जगह देखने को मिला घोड़े की वजह से कई जगह विजिबिलिटी जीरो रही तो कई जगह 50 मीटर से भी काम रही जिससे कि यातायात तक रहा और जहां लोग कोहरे में भी सड़कों पर अपने वाहन लेकर निकले उन्हें भी दिक्कतों का सामना पर करना पड़ा तो कहीं पर कुछ लोग हादसों का शिकार भी हुए। ऐसा ही एक मामला यमुना एक्सप्रेसवे पर नजर आया है। जहां एक के बाद एक वाहन टकराते गए और बड़ा हादसा देखने को मिला।
यमुना एक्सप्रेस वे पर नोएडा से आगरा की ओर जाने वाली लेन पर दयानतपुर गांव के समीप 20 वाहन एक दूसरे से टकरा गए। बताया जा रहा है कि यहां पर कोहरा इतना घना था कि जीरो विजिबिलिटी थी सामने की चीज बिल्कुल भी नहीं दिख रही थी जिससे कि पहले एक वाहन दो वाहन आपस में टकराया और पीछे से आ रहे वहां एक के पीछे एक टकराते गए जिससे कि लगातार 20 वाहनों के टकराने की खबर सामने आई है और एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है यह हादसा ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना का क्षेत्र का मामला है।