मध्य प्रदेश के वासी इस बार ठंड का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे अभी तक ठंड ने अपना प्रचंड रूप नहीं दिखाया था यहां हल्की ठंड ही पड़ रही थी लेकिन नए साल के शुरुआत से ही यहां पर मौसम में अपना रूप बदल लिया और नए साल की शुरुआत घने कोहरे से हुई। बता दें कि मध्य प्रदेश में 20 दिन बाद हवाओं ने अपना रुख बदला है और उत्तरी हवा ने एक बार फिर मौसम को ठंडा कर दिया है गुरुवार सुबह हालत यह थी कि घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 40 मीटर तक आ गई थी इस बीच तेज बारिश भी हुई और कहीं-कहीं मध्यम बारिश ने ठंड में इजाफा किया।
दिसंबर महीने की शुरुआत में हवाओं ने अपना रूप बदल लिया था जिससे कि मध्य प्रदेश में का तापमान लगातार बढ़ रहा था और ठंड का एहसास होना बंद हो गया था लेकिन एक बार फिर से नए साल में हवाओं ने अपना रूप उत्तरी कर लिया है जिससे की पहाड़ी राज यो से आ रही शीत लहर एक बार फिर से अपना रूप दिखाने वाली है और मध्य प्रदेश राज्य के तापमान में गिरावट देखने को मिलने वाली है।
हवाएं हुई उत्तरी और ठंड में हुई बढ़ोतरी:-
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी उत्तरी हवा तीन से चार दशमलव 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है जबकि आने वाले दिनों में यह 9 से 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी जिस की तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी 3 दिन पहले तक तापमान में जो बढ़ोतरी हुई थी उससे तेज ठंड नहीं पड़ रही थी लेकिन बुधवार को जब बारिश हुई तो फिर इसके बाद मौसम में तेजी से बदलाव देखा गया मराठी की बारिश ने किसानों को एक बार फिर से खुश कर दिया है। यह बारिश फसलों की प्रोडक्टिविटी में अमृत साबित होने वाली है।
बता दे कि प्रदेश में अब तेज ठंड पड़ने लगी है गुरुवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल में घने कोहरे के साथ-साथ रुक रुक कर रात तक बरसात होती रही इस कारण बुधवार के मुकाबले यहां दिन में पर 7.2 डिग्री लुढ़ककर 16.7 डिग्री तक आ गया यानी दिन का तापमान 16.7 डिग्री रहा और रात का तापमान 14.4 डिग्री यानी दिन और रात के तापमान में केवल 2.3 डिग्री का अंतर रहा जहां कुछ दिनों पहले दिन का तापमान 27.3 डिग्री चल रहा था वहां पारे में भारी गिरावट दर्ज की गई है। यह 9 साल बाद जनवरी में दिन का सबसे कम तापमान रहा मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक इससे पहले 2 जनवरी 2015 को दिन का तापमान 15.8 डिग्री रहा था।
बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी से भी ज्यादा ठंडा दिन रहा पचमढ़ी में दिन का तापमान 19.8 डिग्री दर्ज किया गया तो भोपाल में यही तापमान 16.7 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम केंद्र के मुताबिक अगले दो-तीन दिन में प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की आशंका है वहीं कहीं बूंदाबांदी या बारिश की संभावना है इसके बाद तेज ठंड का दौर शुरू हो जाएगा यानी हम कह सकते हैं अभी मौसम में कोई भी ज्यादा उलट फिर देखने को नहीं मिलेगा कुछ दिनों तक लोगों को इसी तरह के मौसम में रहना पड़ेगा।
तेज ठंड को देखकर परीक्षाओं के नियमों में किए बदलाव:-
प्रदेश में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 में परीक्षार्थियों को जूते मजे और गर्म कपड़े पहनने की मंजूरी दे दी है हालांकि सघन चेकिंग के बाद प्रवेश दिया जाएगा लेकिन अभी तक जहां परीक्षार्थियों को कड़े नियम फॉलो करने पड़ते थे और जूते मोजे तक उतार कर परीक्षा हाल में जाना होता था लेकिन आप इसकी मंजूरी मिल चुकी है परीक्षा 8 से 13 जनवरी तक होगी परीक्षा एक सत्र में सुबह 10 से दोपहर 1:00 बजे तक चलेगी।
अभी मौसम में हो रही बारिश से रवि फसलों को होगा खास फायदा:-
मौसम में हो रही लगातार बदलाव के कारण कहीं फसलों को नुकसान के दर से किसानों की चिंता बढ़ गई थी तो अब बारिश के कारण किसानों के चेहरे पर हंसी आ गई है क्योंकि यह बारिश फसलों के लिए अमृत साबित होने वाली है वर्तमान में जो मौसम है उसे फसलों को काफी फायदा होगा बारिश से एक पानी की जरूरत पूरी हो गई है इससे पौधों की ग्रोथ अच्छी होने वाली है इसका असर उत्पादक पर भी पड़ेगा। किसानों को कड़ाके की सर्दी में रात भर जाग कर फसलों को पानी नहीं देना पड़ेगा क्योंकि इस बारिश से एक पानी की पूर्ति हो जाएगी।
किसानों को भी एक पानी में खर्च की जाने वाली राशि की बचत होगी उन्हें बिजली और डीजल पर किए जाने वाले खर्चे से राहत मिलेगी साथ ही मेहनत भी कम लगेगी मां बेटे की बारिश रवि फसलों के लिए अमृत साबित हो रही है जिससे की अच्छी फसल उत्पादन होगा। जहां दिसंबर में तापमान के बढ़ जाने से फसलों में बढ़ोतरी नहीं हो रही थी वहीं अब जनवरी में मौसम में उलट फिर होने के कारण और बारिश होने के कारण यह बारिश अमृत के समान सिद्ध होने वाली है।