भारत अभी मौसम का दोहरा सितम झेल रहा है विपरजोय की वजह से कहीं भारी बारिश से आई बाढ़, तो कुछ राज्यों में गर्मी और उमस से हो रहा है बुरा हाल ,यूपी बिहार में लू से 98 मौतें होने की खबर है।
तूफान का कहर: चक्रवाती तूफान भी पड़ जाए की वजह से राजस्थान में कई शहरों में बाढ़ जैसी स्थिति सामने आई है, लेकिन बीते 24 घंटे में इसमें बाड़मेर ,जालौर, सिरोही ,डूंगरपुर सहित सात जिलों में जबरदस्त बारिश करवाई है ।
राज्य के रेगिस्तानी इलाकों में तक बाढ़ जैसे हालात दिखाई दे रहे हैं मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक 19 जून की सुबह तक अजमेर ,जयपुर ,सवाई ,माधोपुर समेत आसपास के जिलों में तूफान का असर दिखाएगा।
यहां 2 दिन बारिश का येलो और 6 जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। रविवार को तूफान चक्रवात अभी 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पूर्व दिशा में बढ़ रहा है।
गर्मी का कहर: देश के पश्चिमी हिस्से में जहां विपक्ष में तूफान कहर बरसा रहा है वही मध्य और पूर्वी हिस्से में भीषण गर्मी और उमस से लोगों की जाने जा रही है बीते 3 दिन में बिहार और यूपी में लू से 98 लोगों की मौत हो गई हैं।
उत्तर प्रदेश में 54 मौतें का आंकड़ा बताया जा रहा है।यहां के सीएमओ डॉक्टर जयंत कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल में बुखार सांस फूलने की शिकायत वाले करीब 400 लोग भर्ती हैं इनमें से 60 से अधिक उम्र अधिक उम्र वाले लोग हैं वहीं बिहार में लू और तेज गर्मी कारण 44 मौतें हो गई हैं।
हादसा टला: बताया जा रहा है कि लखनऊ के निगोहा स्टेशन पर गर्मी के कारण लूप लाइन की पटरी पर चलने लगी नीलांचल एक्सप्रेस जब लूट लाइन से गुजरी तो पटिया पर हल कर फैल गई ट्रेन को झटका लगा और लोको पायलट ने ट्रेन को तुरंत रोक दिया।