72 घंटे के अंदर हो सकती है मध्य प्रदेश में मॉनसून की एंट्री साथ ही विपरजॉय तूफान की वजह से लगातार 5 दिन बारिश का अलर्ट जारी है इसके बाद मॉनसून की वजह से होगी बारिश। इसके साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिलने लगी है और दोपहर का पारा भी गिर गया है।
मध्यप्रदेश में प्री मानसून का दौर शुरू हो गया है। 30 जिलों में बारिश हुई है बीते 24 घंटे में प्रदेश के 30 जिलों में बारिश हुई है। इनमें से भोपाल संभाग ,महाकौशल ,विंध्य, बुंदेलखंड, ग्वालियर ,चंबल इलाकों के जिले शामिल है।
राजधानी में बुधवार को दोपहर बाद गरज चमक वाले बादल छाए रहे।
अब मानसून का काउंट डाउन भी शुरू हो गया है अगले 48 घंटे में इसके झारखंड बिहार पश्चिम बंगाल पहुंचने की संभावना है मौसम विशेषज्ञों की मानें तो बंगाल की खाड़ी और दक्षिण भारत के बने दो मानसूनी सिस्टम मानसून को आगे यानी उत्तर की ओर धकेलेंगे।
साथ ही विपरजॉय तूफान के असर से अंचल में तेज हवा और बारिश का दौर भी शुरू है, बुधवार दोपहर के साथ कुछ शहरों में करीब आधा घंटा तेज बारिश हुई ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं न्यूनतम तापमान में भी 1.5 डिग्री की गिरावट हुई है मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे जिले में रेड अलर्ट और फिर अगले 5 दिन लगातार बारिश की संभावना जताई है।