उत्तर भारत हो या मध्य भारत पूरे भारत में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है। बीते दिन 22 जनवरी को पूरे देश में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान भी कड़ाके की सर्दी में मनाया गया। दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को शीतलहर का प्रकोप जारी रहा। आज दिल्ली में आज कोहरे में कमी देखने को मिली और धूप निकलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली।
उत्तर भारत में घने कोहरे की चेतावनी 26 जनवरी तक रहेगा कोहरा:-
मौसम विभाग के अनुसार अभी देश में घने कोहरे राहत मिलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है इस बार भी पिछले साल की तरह लोगों को 26 जनवरी घने कोहरे में ही मनानी पड़ेगी। जैसा कि पिछले साल 26 जनवरी पर गाना कोहरा छाया विजिबिलिटी बहुत कम रही थी उसी तरह इस बार भी 26 जनवरी घने कोहरे में ही बीतने की संभावना जताई गई है साथ ही शीत लहर का प्रकोप भी देखने को मिलने वाला है और 26 जनवरी से पहले इसमें कोई भी सुधार होने की संभावना नजर नहीं आ रही है।
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले सोमवार से मौसम में कुछ बदलाव हो सकते हैं लेकिन तब तक लोगों को इसी तरह शीत लहर और कड़ाके की सर्दी और साथ ही घने कोहरे की मार झेलनी होगी।उसके बाद धीरे धीरे मौसम में सुधार होंगे,और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। जिस तरह प्राण प्रतिष्ठा समारोह कड़ाके की सर्दी में मनाया गया। इस तरह 26 जनवरी भी कड़ाके की सर्दी में ही मनाई जाएगी।
घने कोहरे से यातायात में हो रहीं दिक्कतें:-
उत्तर भारत और मध्य भारत समेत कई राज्यों में घने कोहरेे की समस्या देखने को मिल रही है। जिससे यातायात में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लोगों को घंटो घंटो वेटिंग रूम में ट्रेन और बेसन का इंतजार करना पड़ रहा है। कई हिस्सों में घने कोहरे की वजह से ट्रेनें और फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उड़ानें और ट्रेनों पर कोहरे की मार साफ़ देखी जा सकती है। कई जगह कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। कोहरे की वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई उड़ानों में देरी हुई। वहीं दूसरी तरफ 28 ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से पांच घंटे या उससे अधिक की देरी से हैं। हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, आज़मगढ़-दिल्ली जेएन कैफियत एक्सप्रेस, बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस समेत 28 ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, बिहार के कई हिस्सों, राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीत दिवस से लेकर गंभीर शीत दिवस की स्थिति रही। वहीं उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति रही। राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति उत्पन्न हुई।
मौसम विभाग की ओर से 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस तक कोहरे की भविष्यवाणी की है। वहीं 27 और 28 जनवरी को भी कोहरा छा सकता है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। आईएमडी ने बताया कि 26 जनवरी की सुबह तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है।