IIT गुवाहाटी ने रविवार को JEE ADVANCE का परिणाम घोषित कर दिया ।आईआईटी हैदराबाद जून के बीसी रेड्डी ने 361 में से 341 अंक हासिल कर टॉप किया है इस साल सामान्य वर्ग के लिए कट ऑफ एग्रीगेट 86 अंक रही 43773 स्टूडेंट्स ने काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई किया है ।

इनमें से 36,264 लड़के और 7,509 लड़कियां हैं परीक्षा में टॉप 100 रैंक हासिल करने वाले छात्रों ने 285 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं ।

हैदराबाद जोन के सबसे अधिक विद्यार्थी काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई हुए हैं

दक्षिण भारतीय छात्रों की प्रतिस्पर्धा की वजह से हाई स्कोरिंग रहा रिजल्ट: लगातार दो साल से दक्षिण भारतीय छात्रों का जेईई एडवांस में दबदबा रहा है ,वहां के छात्रों की प्रतिस्पर्धा की वजह से इस साल कटऑफ बड़ी है दूसरी खास बात यह है कि फिजिक्स के 1 सवाल में बोनस हुआ है। स्टूडेंट्स उस सवाल को करने में उलझ गए और जिन स्टूडेंट्स ने उस सवाल को छोड़ दिया उनको फायदा हुआ है ।

अतः पिछले साल की तुलना में कटऑफ अंक में 31 अंकों की बढ़ोतरी हुई है बता दें कि इस बार टॉप 50 में एक भी छात्रा नहीं है टॉपर छात्रा ने 56 वी रैंक हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *