भारतीय छात्रों को जल्दी वीजा देने के लिए अमेरिका ने अपने सिस्टम में बदलाव कर दिए हैं अब डिग्री शुरू होने से 1 साल पहले भी आवेदन कर सकेंगे छात्र।
अमेरिका में नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है और विद्यार्थी वीजा के लिए आवेदन कर रहे हैं अमेरिका में पढ़ने की चाहत रखने वाले सभी विद्यार्थी अब F1 वीजा के लिए लंबा इंतजार नहीं करेंगे ।अमेरिका ने अपने शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले अपने सिस्टम में एक नया बदलाव कर दिया है। जिससे कि 14 से 18 हफ्तों में मिलने वाले वीजा अब सिर्फ 5 से 8 हफ्तों में मिल जाएगा।
वीजा लगने के बाद इंटरव्यू के लिए करीब 6 हफ्ते लग जाते थे ।लेकिन अब भारत के स्टूडेंट को नहीं करना होगा इंटरव्यू के लिए इंतजार, अब दो हफ्तों के अंदर इंटरव्यू की तारीख मिल जाएगी।भारत में स्टूडेंट वीजा के लिए जवाब देह अमेरिकी दूतावास के अधिकारी के अनुसार साक्षात्कार के बाद स्टूडेंट वीजा 4 हफ्ते के अंदर ही जारी कर दिया जाएगा।