उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में इस वक्त कड़ाके की सर्दी और कोहरे की गिरफ्त में हैं। मौसम विभाग की मानें तो अभी उत्तर भारत के राज्यों में ऐसा ही मौसम रहने वाला है। अभी ठंड से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले दो दिनों के दौरान उत्तर भारत में घने से बहुत घना कोहरा देखने को मिलेगा।
शीत लहर की रफ्तार में होगी बढ़ोतरी:-
पहाड़ों में 26 जनवरी से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो चुका है जिसकी वजह से पहाड़ों में एक बार फिर से बर्फबारी और बारिश का दौर शुरू हो गया है जिसकी वजह से मैदानी राज्यों में फिर से शीत लहर में तेजी आने वाली है। तेज शीतलहर की स्थिति भी रहेगी। दो दिन बाद कोहरे और शीतलहर से थोड़ी राहत मिल सकती है। गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में घने कोहरे की चादर बिछी हुई दिखी और गणतंत्र दिवस भी कड़ाके की सर्द में मनाया गया।
दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से गणतंत्र दिवस समारोह शुरू हुआ लेकिन उससे पहले कर्तव्य पथ समेत पूरी दिल्ली कोहरे में लिपटी हुई नज़र आई। मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी को राजधानी का न्यूनतम तापमान 06 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, 26 जनवरी के मौके पर दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहे। गणतंत्र दिवस के मौके पर नई दिल्ली में शीतलहर भी देखने को मिली यानी परेड देखने वालों को धूप से दूरी बनी रही।
कोल्ड डे ,घना कोहरा और बादल से गिर रहा तापमान:
देश में जैसे-जैसे सर्दी के मौसम का विदाई का समय पास आता जा रहा है वैसे-वैसे मौसम के तेवर और भी बदलते जा रहे हैं और सर्दी के मौसम का सितम और ज्यादा देखा जा रहा है देश के उत्तर भारत में सबसे ज्यादा ठंड पड़ती है और अभी देश का उत्तरी हिस्सा बहुत ज्यादा ठंडा है यहां लगातार बर्फीली हवाओं से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। देश के उत्तरी राज्यों में सीवियर कोल्ड डे का अलर्ट जारी कर दिया गया है और बीते दिनों काफी ठंडा दिन रहे और आने वाले दो दिनों में भी यहां शीत लहर का प्रकोप दिखाई देगा।
बीते दिन गणतंत्र दिवस पर राजधानी में सुबह से ही कोहरा छाया रहा साथ ही दिन भर बादल छाए रहने की वजह से धुंध सी नजर आई। अभी मौसम का ट्रिपल अटैक देखने को मिल रहा है जिससे कि घना कोहरा, बारिश शीत लहर की मार लोगों को झेलनी पड़ रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में जनवरी तक मौसम ऐसा ही रहेगा उसके बाद फरवरी की शुरुआत से मौसम में बदलाव नजर आने लगेंगे।
घने कोहरे से नहीं मिल रही राहत; यातायात में हो रही भारी परेशानी:–
अब जल्द ही देश से कड़ाके की सर्दी की विदाई होने वाली है इस से पहले ठंड अपने तेवर दिखा रही है जहां उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी शुरू हो गई है तो उसके असर से देश के उत्तरी मैदानी राज्यों में कड़ाके की सर्दी का एक और दौर शुरू हो गया है यहां घने कोहरे से लोगों को राहत नहीं मिल रही है घने कोहरे की वजह से यातायात थप्पड़ पड़ा हुआ है ट्रेनें घंटे लेट चल रही है और फ्लाइट कैंसिल हो रही है।
घने कोहरा होने की वजह से उत्तर भारत के रीजन की सभी ट्रेनें घंटा लेट चल रही हैं सुबह की ट्रेन है तीन से चार घंटा लेट स्टेशन पहुंच रही है वहीं यात्रियों को स्टेशन के वेटिंग रूम में घंटा घंटा इंतजार करना पड़ रहा है। जिससे कि यातायात में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है घने कोहरे की वजह से कई फ्लाइट्स भी कैंसिल कर दी गई। वही ट्रेन और फ्लाइट के साथ-साथ सड़क परिवहन भी बहुत प्रभावित हो रहा है सुबह चलने वाली बसें लेट हो रही है जिससे कि यात्रियों को इंतजार करना पड़ रहा है और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।