मौसम अपडेट/ Weather Forecast: “ठंड की विदाई” अभी नहीं; लेकिन जल्द मिलेगी कड़ाके की सर्दी और कोहरे से राहत !

देश के पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और बरसात ने एक बार फिर आसमान का मिजाज बदल दिया है। आसमान में बदल देखे जा रहे हैं। और कई जगह घना कोहरा भी देखने को मिला है जिसमें बिहार, यूपी के कई जिले कोहरे की चपेट में देखे गए हैं साथ ही मध्य भारत में भी इसका असर दिखाई दिया है। लेकिन दिल्ली को ठंड से थोड़ी राहत मिली है आने वाले दिनों में तो ठंड की विदाई निश्चित है लेकिन अभी ठंड ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है।

उत्तर भारत में मौसम के मिजाज :

देश के उत्तर के राज्यों में कड़ाके की सर्दी से लोगों का बुरा हाल है 26 जनवरी और 28 जनवरी के बीच एक्टिव हुए नए पश्चिमी विक्षोभ ने यहां के मौसम के मिजाज एक बार फिर से बदल दिए हैं हिमाचल प्रदेश के हिस्सों में एक्टिव हुए नए पश्चिमी विक्षोभ ने इन राज्यों यानी पहाड़ी राज्यों में तो मौसम को उलट कर रख ही दिया है साथ ही मैदानी राज्यों का भी मिजाज बदला है पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और हल्की बारिश ने यहां के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज कराई है वही मैदानी राज्यों में भी इसका असर साफ देखने को मिला।

अब दिल्ली नहीं यूपी और बिहार में कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिल रहा है बिहार और यूपी में कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे ने आम जनजीवन अस्तित्व कर रख दिया है वहीं यातायात में भी लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है दिल्ली में बीते दिन ठंड से कुछ राहत जरूर मिली है लेकिन इससे सटे राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश और बिहार में माहौल वैसा ही रहा। इन राज्यों में कड़ाके की सर्दी ने तो मुश्किल है पैदा की ही है साथ ही घना कोहरा और कहीं-कहीं हल्की मदद से मध्यम बारिश भी देखने को मिली है।

मौसम विभाग की माने तो अगले आने वाले कुछ दिनों में मौसम इसी तरह का रहने वाला है लेकिन उसके बाद मौसम में फिर बदलाव नजर आएगा और ठंड में धीरे-धीरे कमी आएगी अभी अगर मौसम में तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 16 डिग्री रहा इसके और बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है और आने वाले दिनों में तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा जिससे कि कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के आसान नजर आ रहे हैं।

मध्य भारत में कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज :

मध्य भारत में मौसम के हालात की बात की जाए तो यहां भी कड़ाके की सर्दी देखने को मिल रही है। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और बारिश की वजह से वहां से आ रही बर्फीली हवाओं यानी शीत लहर ने मध्य भारत के राज्यों का भी तापमान तेजी से गिराया है जहां इन राज्यों में सर्दी का एहसास भी नहीं हो रहा था वहां नए साल की शुरुआत से ही मौसम ने अपने मिजाज बदल लिए और यहां का तापमान धीरे-धीरे गिरता चला गया अब हालात यह है कि मध्य प्रदेश के कुछ जिलों का तापमान शिमला से भी कम पाया गया।

शीत लहर और बर्फीली हवाओं ने मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में तो तापमान को जीरो के पास ले आया। जो की शिमला के तापमान को टक्कर देने के लिए पर्याप्त है मध्य भारत में मध्य प्रदेश जिले राज्य के कुछ जिलों का तापमान देश के टॉप 10 जिलों के तापमान में शामिल हो गया और सबसे कम रहा। अभी मध्य भारत में मौसम सुधारने के आसान नजर आ रहे हैं हालांकि आसमान में बादल छाए हुए हैं जिसे तापमान में कुछ बढ़ोतरी दर्ज कराई है।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी और लोगों को खड़ा कर की सर्दी से राहत मिलेगी। साथ ही उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं और शीत लहर का प्रकोप भी धीरे-धीरे कम होता नजर आएगा और कमजोर हो जाएगा जिससे की तापमान में बढ़त होगी और ठंड की विदाई शुरू होगी बता दें कि उत्तरायण के बाद से ठंड की विदाई का समय शुरू हो जाता है लेकिन इस बार उल्टा देखने को मिल रहा है उत्तरायण के बाद से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है लेकिन अब ठंड की विदाई का समय पास आ गया है।

जल्द हो सकती है “ठंड की विदाई” :

देश में अब ठंड की विदाई का समय नजदीक आ चुका है धीरे-धीरे शीत लहर और बर्फीली हवाओं का प्रकोप कमजोर होता नजर आने वाला है और यह आज से दिल्ली में देखा भी जाने लगा है। देशवासियों को अब जल्द ही कड़ाके की सर्दी और कोहरे से राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अब मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है और धीरे-धीरे तापमान में बढ़त दर्द होने वाली है।

मौसम विभाग के अनुसार फरवरी में भी ठंड देखने को मिल सकती है लेकिन इस ठंड में उतना प्रभाव नहीं होगा जिस तरह जनवरी में था अब ठंड के जाने का समय नजदीक आ चुका है जिससे कि धीरे-धीरे बर्फीली हवाओं का प्रभाव भी काम होता जाएगा और जैसे ही उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में मौसम सुधरेगा वैसे ही मैदानी राज्यों में भी इसका असर साफ देखा जाएगा और ठंड में कमी आएगी वही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *