मौसम अपडेट/Weather Report: दिल्ली समेत उत्तर भारत में अब मिलेगी ठंड और बारिश से राहत, इन राज्यों में बिगड़ा मौसम !

देश में नए पश्चिमी विकशॉप के सक्रिय होने की वजह से पूरे देश के मौसम में बदलाव हो गया जहां कड़ाके की सर्दी से लोगों का बुरा हाल था वहां लोगों को बारिश का भी सामना करना पड़ा। हिमालय परिक्षेत्र में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ी राज्यों और पर्वतों पर भारी बर्फबारी देखने को मिली तो मैदानी राज्यों में बारिश का दौर शुरू हो गया और कहीं-कहीं ओले भी पड़े जिसकी वजह से मौसम ने करवट बदली।

बर्फबारी और बारिश से भी का उत्तर भारत :

दिल्ली एनसीआर समेत यूपी बिहार में भी सर्दी का सितम जारी है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर उत्तर भारत के मौसम पर दिख रहा है और तेज हवाओं का दौर जारी है। पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बारिश के साथ भीषण बर्फबारी की वजह से ठंड एक बार फिर बढ़ गई है। हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में अभी और बर्फबारी होगी, जिसकी वजह से सैलानियों के लिए वहां का मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग ने ऐसा मौसम 6 फरवरी तक बताया था उसके बाद मौसम में सुधार के असर है।

उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और बंगाल समेत मैदानी राज्यों में ठंड जारी है और सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो आज यानी मंगलवार से दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के राज्यों में धूप खिलेगी और दिन में आसमान साफ रह सकता है। जो आज से देखा भी जा रहा है आज सुबह धीरे-धीरे कोहरे के हटाने के बाद धूप निकलती नजर आई लेकिन अब इस पश्चिमी विकशॉप का असर मध्य भारत के राज्यों पर देखने को मिलने लगा है यहां मंगलवार सुबह से ही घना कोहरा देखा गया और ठंडक बढ़ गई।

कब तक मिलेगी कड़ाके की सर्दी , बारिश और कोहरे से राहत :

देश की राजधानी की बात करें तो दिल्ली में बीते कुछ दिनों से बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी मंगलवार को भी दिल्ली में बादल और धूप के बीच लुकाछिपी का खेल जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए मंगलवार को यलो अलर्ट जारी किया है। नोएडा वाले इलाके में आज सुबह कोहरा छाया रह सकता है। साथ ही मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताते हुए बताया है कि आने वाले दिनों में धीरे-धीरे मौसम में सुधार के आसान नजर आ रहे हैं धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी और कड़ाके की सर्दी गायब हो जाएगी।

बताया जा रहा है कि मंगलवार से दिल्ली का आसमान साफ हो सकता है। इसके बाद न्यूनतम तापमान में एक बार फिर से गिरावट होने की संभावना है। इस वजह से मंगलवार से सुबह के वक्त ठंड फिर बढ़ सकती है और बुधवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। उसके बाद मौसम में बदलाव नजर आएंगे। जहां देश के अन्य राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात ,महाराष्ट्र में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जा रही है इस तरह उत्तरी भारत में भी पश्चिमी विक्षोभ के असर के समाप्त होने के बाद तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।

आज कहां कैसा रहेगा मौसम का मिजाज :

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी 6 फरवरी को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पूर्वोतर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। इतना ही नहीं, पंजाब, हरियाणा और असम के कुछ हिस्सों में घना कोहरा रहने की संभावना है, साथ ही, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है। पहाड़ों पर बर्फबारी से उत्तर भारत में फिलहाल तेज हवाएं चलेंगी और ठंड अभी जारी रहेगी।

इस प्रकार मौसम विभाग ने मध्य भारतके मौसम के पूर्वानुमान जताते हुए बताया है कि मध्य भारत में सुबह से कोहरा छाया रहेगा, लेकिन धूप खिलते ही एक और धीरे-धीरे हटने लगेगा। साथ ही कई क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना भी है। ऐसा मौसम 7 फरवरी तक रहने की संभावना है इसके बाद धीरे-धीरे मौसम बदलता नजर आएगा और आसमान साफ हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *