देश में मौसम के हालात में बड़ा उलट फिर देखने को मिल रहा है जहां तापमान मे बढ़त होनी चाहिए थी वहां तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है मौसम विभाग की माने तो देश के अलग-अलग हिस्सों में अगले पांच दिनों तक बारिश चालू रहेगी। दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में चल रही ठंडी हवाएं दो दिन बाद शांत होंगी। भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि मध्य भारत के कुछ हिस्सों में 10 से 14 फरवरी तक हल्की बारिश होने की संभावना है। बारिश और ठंड से 14 फरवरी के बाद ही राहत मिलने के आसार हैं।

अगर मौसम के पैटर्न की बात करें तो देश के मध्य भागों पर एक ट्रफ/चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के तहत, अगले 5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा की भविष्यवाणी की गई है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने बताया कि 14 फरवरी तक उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में भी बारिश होगी। वहीं अगर देश के दक्षिणी राज्यों की बात करें तो तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और केरल में भी 10 और 11 फरवरी को बारिश का मौसम देखने को मिलेगा।

14 फरवरी तक बारिश के आसार :

भारतीय मौसम विभाग ने मौसम का पूर्वानुमान जताते हुए बताया है कि अगले सप्ताह एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है इसके चलते खासतौर पर 14 फरवरी को राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बूंदाबांदी होने की संभावना है साथ ही 14 फरवरी तक देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश की संभावना बताई जा रही है इस कारण भी अभी तापमान में बहुत तेजी से इजाफा नहीं होगा और लोगों को इस महीने समय-समय पर ठंड का एहसास होता रहेगा।

तेज हवाओं और शीत लहर से प्रदूषण में आई कमी :

बीते कुछ दिनों से चल रही तेज ठंडी हवाओं और धूप के चलते दिल्ली समेत जिन राज्यों में प्रदूषण की समस्या पैदा होती है वहां पर तेज हवाओं के चलने से प्रदूषण में कुछ हद तक कमी आई है केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 145 रहा अगले दो दिन वायु गुणवत्ता ऐसी ही रहने का अनुमान है वहीं तेज हवाओं के चलने से मध्य प्रदेश के भोपाल में भी वातावरण में स्वच्छता नजर आ रही है और जिन राज्यों में धुंध की समस्या है वहां भी हवा में प्रदूषण में कमी आई है।

अगर हम वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार वायु की गुणवत्ता को नापते हैं तो शून्य से 50 के बीच तक का AQI को अच्छा माना जाता है। 51 और 100 के बीच के AQI को संतोषजनक माना जाता है और एक 01 और 200 के बीच को मध्य 201 से 300 के बीच को खराब और इससे ज्यादा के AQI को बहुत ही खराब और गंभीर सीमा में गिना जाता है। बता दें कि दिल्ली समेत कई राज्यों में वायु गुणवत्ता सूचकांक क्रमश 300 और 250 के पार नोट किया जाता है जो की बहुत ही ज्यादा गंभीर श्रेणी का माना जाता है।

मध्य भारत में बारिश और शीतलहर का डबल अटैक :

मध्य भारत के राज्यों में जैसे मध्य प्रदेश ,राजस्थान, गुजरात समेत अन्य राज्यों में शीत लहर का अटैक देखने को मिल रहा है। यहां दो दिन से ठंडी हवाएं चल रही है जिन्होंने मौसम में तापमान को तेजी से गिराया है। यह हवाएं 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। इन ठंडी हवाओं की वजह से तापमान में तेजी से गिरावट तो आई है साथ ही राज्यों के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिली है। हम कह सकते हैं कि इन राज्यों में बारिश और शीतलहर का डबल अटैक देखने को मिल रहा है।

मध्य भारत के राज्यों में फरवरी के दूसरे हफ्ते में भी ठंड में कमी नहीं आ रही है दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत तो मिलती है लेकिन सूरज ढलने के बाद कब कभी छूटने लगती है और ठंडी हवाओं का प्रकोप चालू हो जाता है यह ठंडी हवाएं दिन में भी लोगों को परेशान कर रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक सर्दी का यह सितम अगले एक हफ्ते तक जारी रहने वाला है यानी 14 फरवरी तक मध्य भारत के लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है हालांकि दिन के समय धूप खेलने से पर ऊपर जाता हुआ नजर आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *