Anant Ambani and Radhika merchants wedding :
भारत के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही अपनी लाइफ टाइम गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से शादी करने जा रहे हैं। देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे के शादी की बात हो और ग्रैंड फंक्शन ना हो ऐसा हो नहीं सकता। हाल ही में, दोनों के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का एक इनविटेशन कार्ड ऑनलाइन सामने आया, जिसमें उनका प्री-वेडिंग फेस्टिवल होने की बात सामने आई। इस तरह, तैयारियों में कई सारी चीजों के साथ डांस प्रैक्टिस भी होगा।
किश लैब को मिला राधिका और अनंत की शादी में डांस करने का मौका :
देश के सबसे बड़े उद्योगपति माने जाने वाले मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की शादी के कार्यक्रम 1 मार्च से शुरू हो जाएंगे जिसमें एक ग्रैंड डांस कार्यक्रम भी होगा बता दें कि अंबानी परिवार में होने वाले फंक्शंस में सिलेबस का डांस करना एक आम बात है और अब मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की शादी में भी सेलिब्रिटी का डांस करना जाहिर सी बात है इसीलिए बॉलीवुड सेलिब्रिटी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के शादी में डांस करने की खबर सामने आई है। हमें अंदर का एक वीडियो मिला है, जिसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वे भी परफॉर्मेंस की तैयारी के लिए गुजरात पहुंचे हैं।
एक विडियो के सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं, वीडियो में आकाश अंबानी को उनके करीबी दोस्त और उनकी पत्नी के साथ देखा गया। वीडियो अंबानी के जामनगर के फार्म हाउस के अंदर का है। बॉलीवुड कपल को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग डांस प्रैक्टिस के लिए आते देखा गया। आकाश को सफेद टी-शर्ट पहने देखा गया। दूसरी ओर, आलिया ने ग्रे रंग की बैगी टी-शर्ट पहनी थी और रणबीर पूरे काले रंग के कपड़ों में देखा गया।
बता दें कि जब यह वीडियो सामने आया तो ऐसा बताया जा रहा है कि आलिया और रणवीर , अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग डांस प्रैक्टिस सेशन के लिए आए हैं। इसमें मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी आए। हमें अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग डांस प्रैक्टिस सेशन में आए मेहमानों के लिए किए गए भव्य इंतजामों की भी झलक मिली। अंबानी फैन पेज पर शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में मेहमानों के लिए तैयार किए गए गुजराती चाट और स्नैक्स की झलक दिखाई दी। इसे देखकर जाहिर तौर पर आपके मुंह में भी पानी आ सकता है।
कब से शुरू होगा प्री वेडिंग सेलिब्रेशन :
भारत के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी करने जा रहे हैं बता दें कि यह शादी एक ग्रैंड शादी साबित होने वाली है क्योंकि देश के सबसे अमीर उद्योगपति के बेटे की शादी है बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन भी कई दिनों तक चलने वाला है सामने आए वेडिंग कार्ड के मुताबिक प्री वेडिंग सेलिब्रेशन 1 मार्च से 3 मार्च तक चलेगा। राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की बात कुछ दिन पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग इनविटेशन से सामने आई है। इसे अंबानी परिवार ने प्री-वेडिंग फेस्टिव्स के लिए शेयर किया था। कार्ड में मुकेश और नीता का लिखा हुआ नोट भी दिखाया गया था, जिससे पता चला कि उन्होंने इसे क्यों चुना है।
प्री वेडिंग फंक्शन में डांस के साथ-साथ इन सिंगर का भी होगा परफॉर्मेंस :
भारतीय दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी के फंक्शन 1 मार्च से शुरू होने जा रहे हैं। अंबानी परिवार का कोई भी फंक्शन क्यों न हो वह अक्सर लाइमलाइट का हिस्सा बनता है। ऐसे में अब जब अनंत अंबानी की शादी है तो यकीनन तौर पर ये एक ग्रैंड वेडिंग इवेंट साबित होने वाला है। कुछ समय पहले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें इस कपल के प्री वेडिंग की डिटेल्स दी गई। बता दें कि इस शादी में बॉलिवुड सिलेब्स तो डांस परफॉर्मेंस देंगे ही साथ ही बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर भी अपनी परफॉर्मेंस देने वाले हैं।
बता दे के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन गुजरात में होने वाला है, गुजरात के जामनगर में होने वाले अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर्स अरिजीत सिंह, प्रीतम और हरिहरन जैसे गायक अपनी परफॉर्मेंस से समां बांधते हुए दिख सकते हैं। इस लिस्ट में अभी और सेलेब्स के नाम जुड़ते हुए नजर आ सकते हैं। राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत आने वाले 1 मार्च 2024 से हो जाएगी, जो 3 मार्च तक जारी रहेंगे। इससे पहले दिसंबर 2022 में राधिका और अनंत की सगाई में ये नजारा देखने को मिल चुका है