संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में बना अरब जगत का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर आज बुधवार से खुल जाएगा। अबू धाबी में बना सबसे बड़ा अक्षरधाम मंदिर का आज उद्घाटन होने जा रहा है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों यह उद्घाटन होना है। यह बीएपीएस हिंदू मंदिर संयुक्त अरब अमीरात में पहला हिंदू मंदिर और पश्चिम और एशिया का सबसे बड़ा मंदिर होगा।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में सबसे बड़े हिंदू मंदिर (अक्षरधाम मंदिर) का उद्घाटन आज :

यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात एक मुस्लिम देश है। जिसमें 5 साल से तैयार हो रहा हिंदू मंदिर आज संपूर्ण हो गया है। 5 साल में तैयार हुआ यह स्वामी नारायण मंदिर 27 एकड़ में पहला वास्तु कला का अद्भुत संगम है, इसके जरिए सनातन परंपरा का दार्शनिक वैभव अब अब में भी दिखाई देगा। कुछ समय पहले अमेरिका के न्यू जर्सी में भी सबसे बड़े हिंदू मंदिर अक्षरधाम का उद्घाटन किया गया है जो मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ठीक इसी प्रकार संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में भी विशाल अक्षरधाम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है जो कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाना है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे मन्दिर का उद्घाटन :

अबू धाबी के भव्य मंदिर का उद्घाटन आज 14 फरवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया जाना है मोदी मंगलवार शाम को अबू धाबी पहुंच चुके हैं जहां यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नह्यान ने उनका स्वागत किया है। अबू धाबी के भव्य मंदिर का उद्घाटन के दौरान शेख मोहम्मद महंत स्वामी महाराज के अलावा भारत और संयुक्त अरब अमीरात के अन्य प्रतिष्ठित अतिथि और अधिकारी भी शामिल होंगे।

समझ में अनुष्ठान प्रार्थना मंत्र उपचार संगीत के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रदर्शन का भी आयोजन किया जाएगा। यह मंदिर 27 एकड़ में फैला हुआ है इसका निर्माण में 700 करोड रुपए की लागत हुई है। इस मंदिर में एक साथ 10,000 लोग पूजा पाठ कर सकते हैं। माना जा रहा है कि संयुक्त अरब अमीरात में बने इस हिंदू मंदिर के उद्घाटन होने पर रेगिस्तान देश में लाखों श्रद्धालु आकर्षित होंगे। यह इस क्षेत्र का पहला पत्थर से बना हुआ हिंदू मंदिर होगा।

आम जनता के लिए कब से खुलेंगे मंदिर के द्वारा :

यूएई की राजधानी अबू धाबी में बने इस भव्य मंदिर का उद्घाटन आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने वाला है इसके बाद आम जनता के लिए मंदिर के बुधवार 18 फरवरी 2024 से खोल दिए जाएंगे 18 फरवरी से लोग मंदिर में भगवान के दर्शन कर सकेंगे। इस मंदिर के निर्माण में राजस्थान और इटली के गुलाबी बलुआ पत्थर और संगमरमर का इस्तेमाल किया गया है साथ ही इस मंदिर में सात शिखर शामिल है जो अरब अमीरात के अमीरात का प्रतिनिधित्व करते हैं।

वास्तु कला का अद्भुत संगम है यह अक्षरधाम मंदिर :

बता दे कि यह अक्षरधाम मंदिर संयुक्त अरब अमीरात के साथ-साथ पश्चिम एशिया का भी सबसे बड़ा मंदिर है। इस मंदिर में एक साथ 10000 लोग साथ में पूजा कर सकते हैं यह इस क्षेत्र का पहला पत्थर से बना हिंदू मंदिर है इसका निर्माण 700 करोड रुपए की लागत से हुआ है इस मंदिर के निर्माण में राजस्थान और इटली से के गुलाबी बलुआ पत्थर से हुआ है और संगमरमर का भी इस्तेमाल किया गया है साथ ही इस मंदिर में सात शिकार बनाए गए हैं। जो अरब अमीरात के अमीरात का प्रतिनिधित्व करते हैं।

बता दे कि इस मंदिर के पत्थरों पर रामायण, महाभारत, भागवत और शिव पुराण की कहानी भी मूर्ति में उकेरी गई हैं। इन मंदिरों में शिखर पर वेंकटेश्वर ,स्वामी नारायण, जगन्नाथ और अय्यप्पा जैसे देवता विराजमान होंगे। यूएई में अबू धाबी में तैयार हुआ हिंदू मंदिर विविध समुदायों के सांस्कृतिक एकीकरण का मार्ग प्रशस्त कराएगा बता दें कि इस मंदिर के डम में डोम आफ हार्मनी यानी पांच प्राकृतिक तत्व पृथ्वी जल अग्नि वायु और आकाश का प्रतिनिधित्व होता है।

इस मंदिर के परिसर में घोड़ा और ऊंट जैसी कई नक्काशी भी की गई है जो की यूएई का प्रतीक मानी जाती है। मंदिर का डिजाइन वैदिक वास्तुकला का एक अच्छा उदाहरण है इस अक्षरधाम मंदिर की कई मूर्तियां और नक्काशी भारत के कारीगरों द्वारा बनाकर अबू धाबी भेजी गई है। जिसमें साफ-साफ भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। अबू धाबी में हो रहे इस मंदिर के निर्माण कार्य के लिए 50000 से अधिक लोगों ने आईटी रखी है जिसमें भारत के विदेश मंत्री देश जयशंकर से लेकर अभिनेता संजय दत्त और अक्षय कुमार तक भी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *