भारत के सबसे अमीर और दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का प्री वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। प्री वेडिंग सेरेमनी के लिए जामनगर रिलायंस टाउनशिप में शुक्रवार से मेहमान मेहमानों का जुटना शुरू हो गया। मेहमानों में देश विदेश के राजनीतिक हस्तियां ,कारोबारी, अभिनय की दुनिया के सितारे और क्रिकेटर्स से लेकर समाज सेवा में सक्रिय हस्तियां भी शामिल हुई। इस प्री वेडिंग सेरेमनी में अपनी प्रस्तुति देने के लिए हॉलीवुड सिंगर रिहाना भी दिखाई दीं।

इन बॉलीवुड सितारों ने जमाया रंग :

भारत के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन के लिए बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुई है जिनमें खान परिवार का नाम सबसे पहले आता है। सैफ अलीखान अपनी पत्नी करीना कपूर और बच्चों संग शादी का हिस्सा है। दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह, शाहरुख खान, अक्षय ,अजय देवगन समेत कई बड़ी हस्तियां प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल हुई। फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग उनकी पत्नी के साथ प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल हुए।

बॉलीवुड के साथ-साथ भारत की और देश-विदेश के क्रिकेटर, जिम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टिम डेविड, महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नि के साथ, सूर्यकुमार यादव, अफगानिस्तान क्रिकेटर बॉलर राशिद खान शामिल हैं। राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में देश-विदेश से कई नामी सितारे आए। 1 मार्च की शाम और भी रंगीन हो गई, जब सिंगिंग सेंसेशन रिहाना ने अपनी आवाज का जादू चलाया। वह पहली बार भारत में कॉन्सर्ट करने आई, वो भी राधिका और अनंत के प्री-वेडिंग फंक्शन में।

तीन दिन का होगा प्री वेडिंग सेलिब्रेशन :

1 मार्च से 3 मार्च तक राधिका और अनंत अंबानी की शादी का जश्न मनाया जाएगा, जिसमें देश-विदेश समेत बड़ी हस्तियां शामिल हुई। पहले दिन जामनगर में कपल के लिए कॉकटेल नाइट आयोजित की गई थी, जिसकी झलकियां और पिक्स सामने आई हैं। सोशल मीडिया पर राधिका और अनंत की कॉकटेल सेरेमनी की इनसाइड तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। इस तीन दिन की सेरेमनी में मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स, डीजे ब्रैवो और करीना, सलमान, शाह रुख, आमिर समेत बॉलीवुड सितारों से सजी महफिल, फूलों और आलीशान तरीके से सजे वेन्यू ने राधिका और अनंत की प्री-वेडिंग को और भी खास बना दिया। एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कॉकटेल नाइट की झलक दिखाई दे रही है।

अंबानी परिवार ने लूटी महफिल :

प्री वेडिंग फंक्शन के पहले दिन कॉकटेल नाइट से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की तस्वीर सामने आई है। कस्टम-मेड वर्साचे स्ट्रैपलेस आउटफिट में राधिका स्टनिंग लग रही थीं। एक्ट्रेस ने डायमंड ज्वेलरी, इयररिंग्स और खुले बाल में बला की खूबसूरत लग रही थीं।और अगर दूल्हे अनंत की बात करें तो वह डार्क ब्लू सूट-पैंट के साथ व्हाइट शर्ट में हैंडसम लग रहे थे।और अगर अनंत के मम्मी पापा की बात करें जिसमें मुकेश और नीता अपने बड़े बेटे आकाश और श्लोका के साथ फोटो क्लिक करा रहे हैं। नीता ने व्हाइन कलर की ड्रेस पहनी थी और लुक को इयररिंग्स से कम्प्लीट किया था। श्लोका मेहता ने रेड कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसे डायमंड ज्वेलरी से स्टाइल किया था। ,आकाश ने रेड कोट के साथ श्लोका को ट्विन किया था। वहीं, मुकेश ने ब्लैक आउटफिट पहना था। श्लोका को अपने बेटे पृथ्वी को गोद में लिए देखा जा सकता है।

मुकेश अंबानी ने मेहमानों का जताया आभार :

प्री वेडिंग फंक्शन की इस कॉकटेल पार्टी में मुकेश अंबानी ने अपने मेहमानों के लिए एक खास स्पीच भी दी और सभी मेहमानों का आभार जताया। उन्होंने भारतीय संस्कृति की परिभाषा सिखाते हुए बताया कि “अतिथि देवो भव:” का मतलब क्या है। आखिर में मुकेश ने कहा, “आप सब ने इस शादी के माहौल को मंगलमय बना दिया है।” मुकेश ने अनंत और राधिका की आगे की जर्नी के लिए आशीर्वाद देने के लिए कहा।

आज मेहमान करेंगे सैर सपाटा :

दुनियाभर की मशहूर हस्तियां प्री वेडिंग फंक्शन का हिस्सा होंगी। पहले दिन के गाला इवेंट के बाद आज सैर सपाटे की थीम पर मेहमानों का स्वागत किया जाएगा। वहीं, कल यानी आखिरी दिन मेहमानों के लिए स्पेशल लंच और डिनर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अलग-अलग वैरायटी की ढेर सारी डिशेज होंगी। तीन दिन के इवेंट में दीपिका पादुकोण, शाह रुख खान, रणवीर सिंह, करीना कपूर सहित कई नामी हस्तियां शामिल हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *