बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन और माधवन साल 2024 में अपनी फिल्म शैतान को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म शैतान जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है लेकिन चौंकाने वाली बात यह है यह फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही सुर्खियां बटोर चुकी है और हर किसी के जुबान पर है। क्योंकि इस फिल्म की कहानी अभी तक की फिल्मों से हट कर है फिल्म में पहली बार आर माधवन और अजय देवगन को दर्शक बड़े पर्दे पर एक साथ देखने जा रहे हैं। जहां अजय देवगन लीड रोल निभा रहे हैं। वहीं आर माधवन भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।

शैतान का दूसरा गाना “ऐसा मैं शैतान” हुआ रिलीज:

अजय देवगन और आर माधवन स्टार फिल्म शैतान अपनी अनाउंसमेंट के दिनों से ही चर्चा में चल रही है।फिल्म की रिलीज होने का समय अब नजदीक आता जा रहा रहा है। तो मेकर्स आए दिन फिल्म से कोई ना कोई अपडेट देते जा रहे हैं। अब मेकर्स ने फिल्म का दूसरा गाना “ऐसा मैं शैतान” भी रिलीज कर दिया है। गाने की शुरुआत माधवन के खतरनाक लुक से होती है, फिर आगे फिल्म की कहानी की कुछ झलकियां दिखाई जाती हैं। जिसमें अजय देवगन अपनी बेटी पर हुए वशीकरण से परेशान नजर आते हैं। जिस तरह ट्रेलर में अलग-अलग सींस दिखाए गए थे, वैसे कुछ सीन इस गाने में भी दिखाए गए हैं।

इस गाने में शैतान के बारे में और उसकी शक्तियों के बारे में बताया गया है। इस गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं। वही रफ्तार में इस गाने में अपनी आवाज दी है। अमित त्रिवेदी ने इस गाने को कंपोज किया है। यह पिछले साल फरवरी में रिलीज हुई गुजराती फिल्म वश का रीमेक है। इस फिल्म की कहानी अच्छाई और बुराई के बीच लड़ाई पर आधारित है। अजय देवगन इस साल अपनी सबसे ज्यादा अवेटेड फिल्म “सिंघम अगेन” में नजर आने वाले हैं, लेकिन उनकी इस फिल्म शैतान का क्रेज देखकर ही बनता है फिल्म का क्रेज देखकर लग रहा है कि यह फिल्म भी काफी अच्छा कलेक्शन कर सकती है और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है।

देश नहीं विदेशों में भी फिल्म “शैतान” का बोलबाला :

अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान बड़ी ही चर्चा में चल रही है। इस फिल्म का काफी बोलबाला है। फिल्म को देश नहीं विदेशों में भी काफी पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग फिल्म शैतान के ट्रेलर को देखकर इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं। वही फिल्म से मेकर्स आए दिन अपडेट दे रहे हैं फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं जो बेहद ही शानदार है। इन गानों और फिल्म के ट्रेलर को पब्लिक से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। इस सभी को देखते हुए लग रहा है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाढ़ सकती है।

शैतान स्टार कास्ट और रिलीज़ डेट :

बॉलीवुड के निदेशक विकास बहल के द्वारा निर्देशित फिल्म शैतान का तीसरा रिलीज हो चुका है इस फिल्म में अजय देवगन के साथ आर माधवन और ज्योति का मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं इस मूवी में आर माधवन विलन का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे तो वहीं ज्योतिका और अजय देवगन पति-पत्नी के रूप में नजर आएंगे इस फिल्म का टीजर कुछ समय पहले ही रिलीज किया गया था जो बहुत ही डरावना और सुपरनैचुरल पावर्स को दर्शाने वाला था।

विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म शैतान जिसमें आर माधवन और अजय देवगन ने महत्वपूर्ण रोल अदा किया है उनके साथ ज्योतिका भी नजर आए हैं। इस फिल्म में अच्छाई और बुराई की लड़ाई देखने को मिलने वाली है यह एक अनोखी कहानी है जो इसी साल 8 मार्च 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होगी। इस फिल्म “शैतान” के अलावा अजय देवगन इस साल अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म रोहित शेट्टी के द्वारा बनाई गई सिंघम अगेन में नजर आने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *