सार :

सरकारी नौकरी के तहत बिहार राज्य में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर/CHO के पदों पर बिहार सरकार द्वारा निकाली गई हैं बंपर भर्तियां। आखिरी तारीख से पहले करें आवेदन पूरी ख़बर जानने के लिए देखें पूरी ख़बर।

बिहार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्तियां/ Bihar community health officer recruitment 2024 :

सरकारी नौकरी के लिए लंबे समय से तैयारी कर रहे युवक और युवतियों के लिए एक सुनहरा मौका आ गया है। मेडिकल फील्ड से सम्बन्धित डिग्रियां ले चुके उम्मीदवार और जो लंबे समय से सरकारी नौकरी के लिए इंतज़ार कर रहे हैं उन उम्मीदवारों का इंतजार अब ख़त्म हो गया है क्योंकि बिहार सरकार एक सुनहरा मौका लेकर आई है। बिहार सरकार द्वारा कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4000 से ज्यादा पड़ पदों पर रिक्तियां निकाली गई है। कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर के कुल 4500 पदों पर बिहार सरकार ने भर्ती करने फैसला कर लिया है, जिसके लिए विभाग द्वारा भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है और नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन भी मांगे गए हैं। आवेदन का मोड ऑनलाइन रखा गया है।

जिन उम्मीदवारों के पास इन भर्तियों से संबंधित डिग्रियां हो या संबंधित क्वालिफिकेशन हो तो वह आवेदन कर सकते हैं अर्थात योग्य और इच्छुक उम्मीदवार विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने अपने आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले अगर आपको कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो आपको विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर संबंधित अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा और अपने सभी प्रश्नों के उत्तरों को हासिल करने के बाद पूर्ण जानकारी प्राप्त कर आवेदन करना होगा। आवेदकों को आवेदन की अंतिम तिथि से पहले ही अप्लाई करना होगा। अंतिम तारीख निकलने के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Bihar community health officer recruitment 2024 notification details :

कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर के कुल 4500 पदों पर बिहार सरकार ने भर्ती करने फैसला कर लिया है, जिसके लिए नोटीफिकेशन डिटेल कुछ इस प्रकार है:

  • संस्था का नाम : बिहार स्टेट हैल्थ सोसायटी
  • पद का नाम : कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर
  • पदों की संख्या : कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर के कुल 4500 पद , इन पदों को कैटोग्री के अनुसार विभाजित किया गया है। जिसमे ईडब्ल्यूएस महिला के 78 पद, ईबीसी वर्ग के लिए 1345, ईबीसी महिला के लिए 331 पद, बीसी वर्ग के लिए 702 पद, बीसी महिला वर्ग के लिए 259 पद, एससी के लिए 1279 पद, एससी महिला के लिए 230 पद, एसटी के लिए 95 पद और एसटी महिला वर्ग के लिए 36 पद आरक्षित हैं।
  • महत्वपूर्ण तारीख : कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर आवेदन के लिए आवेदन की प्रारंभिक तिथि 1 अप्रैल 2024 रखी गई है। वही आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 रखी गई है।
  • आयु सीमा : बिहार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई है और अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष रखी गई है। अधिक जानकारी के लिए या अपनी आयु सीमा की सही गणना के लिए विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर संबंधित अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी आयु सीमा की सही गणना करें।
  • योग्यता : पात्रता मापदंड के अनुसार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के साथ ही cch या जीएनएम कोर्स किया हो अथवा अभ्यर्थी ने बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के साथ सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्युनिटी हेल्थ में सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।
  • आवेदन शुल्क : आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ बीसी/ ईबीसी श्रेणी से आने वाले पुरुष उम्मीदवारों को 500 रुपये और महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क जमा करना होगा। इसके अतिरिक्त एससी, एसटी (बिहार के मूल निवासी), महिला एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा।
  • आरक्षण और छूट : आरक्षण और छूट नियमानुसार दी जाएगी।
  • चयन प्रक्रिया : बिहार में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पदों के लिए चयन प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी, जिसके आधार पर मेरिट सूची बनेगी। उसके बाद दस्तावेज सत्यापन किया जायेगा और फिर चिकित्सा परीक्षण/शारिरिक परीक्षण किया जाएगा।

How to apply for Bihar community health officer recruitment 2024 :

बिहार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों को पूरा करना होगा, जो इस प्रकार है:

  • बिहार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जो नीचे दी गई है।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर होम पेज पर ‘ विज्ञापन’ मेनू के अंदर सर्च ऑप्शन पर जाकर नोटीफिकेशन को सर्च करें। इसके बाद आपको राज्य स्वास्थ्य सोसायटी बिहार CHO रिक्ति 2024 सीएचओ भर्ती अधिसूचना का लिंक दिखाई देगा।
  • उसे वहां से डाउनलोड कर सकते हैं और पूरा पढ़ें ताकि आपको पात्रता मानदंड और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सके।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर इस पेज पर “ऑनलाइन अप्लाई” लिंक पर क्लिक करना होगा
  • अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके पंजीकरण करें।
  • इसके बाद ऑनलाइन आवेदन सही ढंग से और ध्यानपूर्वक भरकर लॉगइन करें ।
  • आवश्यक दस्तावेज ,फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड कर दें ।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान अपनी कैटोग्रेरी अनुसार ऑनलाइन मोड के माध्यम से कर दें।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र को सबमिट बटन पर जाकर फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • अब भविष्य के लिए आवेदन की एक प्रति प्रिंट आउट प्राप्त कर लें।

ऑफिशियल वेबसाइट : बिहार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट इस प्रकार है, https://shs.bihar.gov.in/ बिहार सरकार द्वारा जारी की गई कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के विभिन्न पदों पर भर्ती में बिहार राज्य के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी और नियमों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

Note : बिहार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर बंपर रिक्तियां निकाली है, इन पदों पर आवेदन करने के लिए उसमें अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर विजिट करें, संबंधित अधिसूचना को ध्यान पूर्वक पढ़कर और पूर्ण जानकारी प्राप्त करे जैसे योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा दिनांक, वेतन आदि उसके बाद ही आवेदन करें। इच्छुक उम्मीदवारों को अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 से पहले पहले अपने आवेदन जमा करने होंगे अन्यथा यह अंतिम तारीख निकालने के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *