ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद मंगलवार से कक्षा 6 से बारहवीं तक के स्कूल फिर से शुरू हो गए हैं। इसके लिए मंगलवार को स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया गया। पहले दिन बच्चों को शिक्षकों द्वारा तिलक और फूल मालाएं पहनाकर स्कूल में प्रवेश कराया गया।
बता दें कि गर्मी और उमस के चलते स्कूल खोलन की अवधि बढ़ा दी गई थी, 15 जून से खुलने वाले स्कूल 20 जून से और अब प्राइमरी स्कूल 30 जून के बाद 1 जुलाई से खोले जाएंगे।
अतः स्कूल खुलने पर शिक्षकों ने विद्यार्थियों का स्वागत तिलक लगाकर और फूल मालाएं पहनाकर किया और उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया और कक्षाओ में पढ़ाई शुरू हुई।