देश में नई शिक्षा नीति लागू करने की बड़ी तैयारी चल रही है ।अब हर ब्लाक में काउंसलर नियुक्ति की जाएगी, जो कि बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार विषय लेने और अन्य क्षेत्रों में गाइड करेंगे।
नई शिक्षा नीति के तहत देश के हर ब्लॉक में काउंसलर नियुक्त किए जाएंगे ।यह सभी सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में जाकर बच्चों की रुचि और क्षमता परखेंगे और उन्हें आगे की पढ़ाई करने के लिए विषय चुनने में मदद करेंगे।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से आई खबर के अनुसार नई नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू होने के बाद छात्र साइंस , कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम की पढ़ाई के बजाय मल्टीडिसीप्लिनरी पढ़ाई करेंगे ।यानी अलग-अलग स्ट्रीम में अपनी पसंद के विषय पड़ सकेंगे ।
ऐसे में काउंसलर की भूमिका बेहद अहम होती है, शिक्षा मंत्रालय ने तय किया कि देश के सभी ब्लॉक के रिसोर्स सेंटर में 11 काउंसलर नियुक्त किया जायेंगे । देश में करीब 7200 ब्लॉक है नियुक्ति अगले महीने शुरू होगी और 1 साल के अंदर सभी ब्लॉक में काउंसलर की नियुक्ति कर दीए जायेंगे।
नियुक्त हुए काउंसलर रोस्टर बनाकर स्कूलों में बारी-बारी जाएंगे , वहां वह विद्यार्थियों से बात करेंगे और उनकी रुचि जानने की कोशिश करेंगे और फिर उनको गाइड करेंगे।