सार :

T20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत 1 जून से हो गई थी और भारतीय समय अनुसार यह 2 जून से शुरू हुआ था एवम 29 जून को इसका समापन होगा। बता दे कि इस बार वर्ल्ड कप में 20 टीमों ने हिस्सा लिया था, चार ग्रुप बनाए गए थे। जिसमें पांच पांच टीमों को शामिल किया गया था। जिसमें से हर ग्रुप में टॉप की 2 टीमों को सुपर 8 के लिए चुना गया है। बता दें कि आज भारत का सुपर 8 का पहला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ 20 जून को हुआ, यह मुकाबला भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत लिया। तो आईए जानते हैं पूरी ख़बर विस्तार में।

विस्तार :

T20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक भारत ने अपने सभी मैच जीत कर सुपर 8 में जगह बना ली थी। सुपर 8 में अपनी जगह पक्की करने के बाद अब टीम इंडिया ने सुपर-8 में तीन मैचों में से अपना पहला मुकाबला खेल लिया है। उसका पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान के साथ हुआ। जिसमे भारत के खिलाडियों ने जानदार प्रदर्शन कर यह मैच अपने नाम कर लिया। वहीं अब भारत का दूसरा मुकाबला 22 जून को है जो बंगलादेश के साथ एंटीगुआ में आयोजित होगा। टीम इंडिया का तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है। यह मैच 24 जून को सेंट लूसिया में आयोजित किया जाएगा। अब सभी की नज़रे रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के अगले मुकाबले पर हैं। बता दें कि सुपर 8 का मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। यहां रनों की बरसात होगी, क्योंकि यूएसए की पिच से ये बिल्कुल अलग है और बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला। लेकिन टीम में शिराज की जगह कुलदीप की एंट्री हुई और उन्होंने अपना कमाल भी दिखाया।

बता दे की भारत का अगला मैच बांग्लादेश के साथ होने वाला है इस मैच में भारत से ज्यादा जीत की जरूरत बांग्लादेश को होगी क्योंकि बांग्लादेश ऑस्ट्रेलिया के साथ अपना पहला सुपर 8 का मुकाबला हर चुकी है| बी बांग्लादेश का भी अगला मुकाबला भारत के साथ है| दोनो टीम 22 जून को भारतीय समयानुसार एक दूसरे के सामने होंगी| भारत की नजर इस बार वर्ल्ड कप खिताब पर होगी और वह साल 2023 में हरे वर्ल्ड कप मैच से उबरने चाहेंगे| इसलिए भारत के सभी खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन करना और फॉर्म में खेलना बहुत जरूरी है जैसा की हमने पिछले मुकाबलों में देखा की भारत के स्तर प्लेयर विराट कोहली कुछ भी नही कर पाए है उनका ओप्रदर्शन बड़ा ही निराशाजनक रहा है, इसका कारण बैटिंग ऑर्डर में बदलाव हो सकता है लेकिन टीम को और देश को उनके अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है| क्योंकि अब भारत का मुकाबला वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा आईआर भारत को यह नही भूलना चाहिए की पिछले वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने ही भारत को वर्ल्ड कप से बाहर किया था यानी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 “IND Vs AFG” :

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल मैदान पर 20 जून को भारत और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं। दोनो टीमों का सुपर 8 का यह पहला मैच था। बता दें की टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के अपने सभी मुकाबले अमेरिका में खेले थे, जिसके बाद अब सुपर 8 में मैच खेलने के लिए वह वेस्टइंडीज पहुंची थी। टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में सभी 4 मैच जीते थे। वहीं, अफगानिस्तान को 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अब सुपर-8 में भी टीम इंडिया ने अपना पहला मैच जीत लिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए| इस 182 रनों के टारगेट के जवाब में अफगानिस्तान की टीम 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। में में अफगानिस्तान टीम ने में में अच्छा प्रदर्शन करने की अच्छी कोशिश करी थी लेकिन वह भारतीय टीम के आगे नहीं टिक पाए|

भारत के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करे तो भरता मन कल शानदार प्रदर्शन किया लेकिन भारतीय कप्तान जल्दी पवेलियन वापस लौट गए|इस मैच में भारतीय दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश की| लेकिन वह केवल 20 रन ही बना पाए और पवेलियन वापस लौट गए| भारत की ओर से अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया| बता दें कि एक समय भारत का स्कोर 3 विकेट पर 62 रन बनाए| ऐसे में सूर्या ने शुरुआत में समझबूझ  के साथ बल्लेबाजी कर भारतीय पारी को संभाला, एक समय जब सूर्या क्रीज पर जम गए तो इस बल्लेबाज ने बड़े शॉट लगाना शुरू कर दिया| सूर्या की अर्धशतकीय पारी के दम पर ही भारतीय टीम 181 रन बना पाने में सफल रही थी| टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की। दोनों गेंदबाजों को 3-3 सफलता मिली। इनके अलावा कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाए और रवींद्र जडेजा-अक्षर पटेल के नाम 1-1 विकेट रहा। कल के मैच में भारतीय बोलर्स का बोलबाला रहा|

काली पट्टी पहन क्यों खेले भारतीय खिलाड़ी :

टी 20 वर्ल्ड अप 2024 के सुपर 8 में भारत ने अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ खेला| इस दिन भारत अफगानिस्तान के खिलाफ हुए में में काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरा इसका कारण पहले किसी को समझ नही आया फ्री पता चला की भारतीय टीम अपने पूर्व क्रिकेटर को श्रद्धांजलि देने के लिए काली पट्टी के साथ मैदान में उतरी है, बता दे की भारत के पूर्व क्रिकेटर डेविड जॉनसन ने 20 जून को सुसाइड कर लिया| कुछ लोग कह रहे है की उनकी सीढ़ियों से गिरने से मौत हुई| उनके मौत के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी कलाई पर काली पट्टी बांधकर उन्हें श्रद्धांजलि दी| बता दे कि डेविड जॉनसन तकरीबन 53 साल के थे, उनके सुसाइड के बाद पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने पोस्ट किया| जिस पोस्ट में उन्होंने डेविड जॉनसन को याद किया| इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 10 अक्टूबर 1996 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में डेब्यू किया जबकि डेविड जॉनसन ने भारत के लिए आखिरी मैच 26 दिसंबर 1996 को खेला. इसके बाद वह कभी टीम इंडिया के लिए नहीं खेले|

भारत अपने अलगे मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगा :

टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में अब कुछ ही मुकाबले बचे है, बता दे की भारत ने अपना पहला सुपर 8 मुकाबला खेल लिया है और उन्होंने अफगानिस्तान को हरा भी दिया है| भारत को अभी सुपर 8 के 2 मुकाबले और खेलने हैं| भारत का अगला मुकाबला अफगानितान के साथ 22 जून को होने वाला है, यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए जीतना जितना महत्वपूर्ण है उससे ज्यादा बांग्लादेश की टीम के लिए यह मुकाबला जीतना जरूरी है| भंगलादेश के साथ खेलने के बाद भारत अपना सुपर 8 का तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगा|

दोनों टीमों के वर्ल्ड कप खिलाड़ी :

भारतीय क्रिकेट टीम ग्रुप ए की अंकतालिका में टॉप पर रहते हुए सुपर 8 में जगह बना ली थी और अब इस टीम को पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलकर इसे जीत कर अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। बारबादोस में हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला। लेकिन टीम में शिराज की जगह कुलदीप की एंट्री हुई और उन्होंने अपना कमाल भी दिखाया।

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

बेंच- यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश टीम : तंजीद हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, तंजीम हसन साकिब, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, महेदी हसन, तनवीर इस्लाम, शोरफुल इस्लाम, सौम्य सरकार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *