सार :
मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है| बस कुछ घंटे में ही बिग बॉस के फैंस के लिए ओटीटी प्लेटफार्म पर बिग बॉस का प्रीमियर होने वाला है| और कल से बिग बॉस ओटीटी के सीजन तीन की धमाके दर शुरुआत होने बाली है| बता दे की बिग बीओडी के फैंस के लिए एक और एक्साइटिंग न्यूज यह है की सभी 14 कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आ चुके है| जीने सुनकर लग आरा अहि की इस बार का बिग बॉस बड़ा ही मजेदार और शानदार होने वाला है| हर दिन नए धमाके दर्शकों को देखने को मिले वाले है, तो आइए जानते है पूरी खबर विस्तार में|
विस्तार :
टीवी का सबसे ज्यादा पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस कल से ओटीटी प्लेटफार्म जियो सिनेमा पर शुरू होने वाला है| बता दे की इस बार का बिग बॉस स्पेशल होने वाला है क्योंकि इस बार शो के होस्ट के साथ साथ शो के नियमो में भी बदलाव किया गया है और उसके ऊपर इस बार जो कंटेस्टेंट शो का हिस्सा बन रहे है वह भी शो के साथ साथ धमाकेदार है| इस बार शो में सबसे बड़ा बदलाव होस्ट का हुआ है क्योंकि हर आर की तरह इस बार शो को भाईजान सलमान खान होस्ट नही करने वाले उनकी जगह बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने ले ली है| बता दे की आई दिनों सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी चल रहे है जिसके चलते डेट्स न होने की वजह से अनिल कपूर को शो के होस्ट के रूप में चुना गया है| इस बार शो के मेकर्स ने हर फील्ड से कंटेस्टेंट को चुना है चने वह यूट्यूबर हो , इनफ्लूएंसर, टीवी एक्टर्स, स्पोर्ट्स पर्सनेलिटी, म्यूजिक जगत के सितारे जिन्हे लोग जानते है और जो चर्चा में चलते रहते है|
इस बार बिग बॉस में ऐसे लोग चुने गए है जो शो में धमाल मचा कर रख देंगे| जिस तरह यह कंटेस्टेंट हर समय मीडिया और सोशल मीडिया पर छाए रहते है उसी तरह यह शो में भी छाए रहेंगे| लेकिन कुछ कंटेस्टेंट के नाम सामने आने पर लोग शो को और सीएनटेस्ट को ट्रोल कर रहे है, लोगो ने तो यह तक कह दिया की शो का स्टैंडर्ड गिर गया है| बिग बॉस में जब से इस बार कंटेस्टेंट के तौर पर वादा पाओ गर्ल का नाम सामने आया है तबसे उसके साथ साथ शो को भी ट्रोल किया जा रहा है| वैसे उससे मेकर्स को ज्यादा ही फायदा है क्योंकि वैसे भी यह शो एक कंट्रोवेर्यल शो है जिसमे यह सब होने आम सी बात है|
इस बार बिग बॉस के नियम और होस्ट बदले :
तव का सबसे ज्यादा पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस का धमाकेदार आगाज कल यानी 21 जून से होने आज रहा है| जैसा की हम जानते है की इस बार शो में काफी सारे बदलाव हुए हैं, जिसमे सबसे बड़ा बदलाव और दर्शकों के किए सबसे बड़ा झटका शो के होस्ट को लेकर है बता दे की इस बार शो में सबसे बड़ा बदलाव होस्ट का हुआ है क्योंकि हर आर की तरह इस बार शो को भाईजान सलमान खान होस्ट नही करने वाले उनकी जगह बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने ले ली है| बता दे की आई दिनों सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी चल रहे है जिसके चलते डेट्स न होने की वजह से अनिल कपूर को शो के होस्ट के रूप में चुना गया है| जब अनिल कपूर का होस्ट के रूप में पहला वीडियो जियो सिनेमा पर जारी किया गया तब यह सभी के लिए शॉकिंग था लेकिन इस वीडियो में अनिल कपूर का नदाज भी अरमान खान से कम नहीं लग रहा था| उनका एक अलग हीं रूप इस शो के होस्ट के रूप में देखने को मिलेगा जाहिर सी बात है की अनिल कपूर सलमान खान की जगह तो नही ले सकते और न ही वह उनकी तरह शो को ड्राइव कर सकते है लेकिन अनिल का एक अलग ही अंदाज लोगो के सामने आयेगा और दर्शकों के लिए अनिल कपूर को होस्ट के रूप में देखना इंटरेस्टिंग होगा|
इन कॉन्टेस्टेंट के नाम हुए कन्फर्म :
बिग बॉस ओटीटी 3 का आगाज कल से होने जा रहा है इससे पहले शो में आने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आ चुकी है| कुछ नमो की अफवाह काफी समय पहले से उड़ रही थी लेकिन अब उनके नाम कन्फर्म हो चुके है| बता दे की इस बिग बॉस में शो के मेकर्स ने हर फील्ड से कंटेस्टेंट को चुना है चने वह यूट्यूबर हो , इनफ्लूएंसर, टीवी एक्टर्स, स्पोर्ट्स पर्सनेलिटी, म्यूजिक जगत के सितारे जिन्हे लोग जानते है और जो चर्चा में चलते रहते है| जिनमे लवलेश कटारिया, नीरज गोयल, शिवानी कुमारी, कृतिका मालिक, पायल मालिक, अरमान मालिक, सना मकबूल, केतन राव, विशाल पांडे, चंद्रिका दीक्षित, दीपक चौरसिया, पोलमी दस, के नाम कन्फर्म हो चुके हैं| बता दे की दिग्गज क्रिकेटर शिखर धवन का नाम भी सामने आया है तो वहीं मीका सिंह का नाम भी खूब चर्चा में चल रहा है| कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन जल्दी बिग बॉस ओटीटी 3 में एंट्री लेने वाली है। सूत्रों के अनुसार नूपुर को शो के लिए संपर्क किया गया है। खबरें आ रही है की नूपुर ने शो के लिए इंट्रेस्ट भी दिखाया है। अनुषा डंडे, हर्षद चोपड़ा और शहजादा धामी के भी इस शो में शामिल होने की खबरें खूब आ रही है। जब से इन कंटेस्टेंट के नाम सामने आए है और कन्फर्म हुए है तभी से लोग शो के बारे में कई बाते बोल रहे है, लोगो ने यह तक कह डायट है की बिग बॉस का स्टैंडर्ड कितना गिर गया है| तबसे उसके साथ साथ शो को भी ट्रोल किया जा रहा है| वैसे उससे मेकर्स को ज्यादा ही फायदा है क्योंकि वैसे भी यह शो एक कंट्रोवेर्यल शो है जिसमे यह सब होने एम सी बात है|
कॉन्टेस्टेंट को लेकर हो रही ट्रॉलिंग :
दिल्ली में बड़ा पाव बनाने वाली लड़की बिग बॉस में, चंद्रिका गेरा दीक्षित को कोई इस नाम से जाने या नहीं, लेकिन दिल्ली की ‘वड़ा पाव गर्ल’ के नाम से उन्हें देश के कोने-कोने तक में लोग जानने लगे हैं। यह हमेशा सोशल मीडिया पर चर्चा में चलती रहती है। ‘वड़ा पाव गर्ल’ उस समय सुर्खियों में आईं थीं, जब उन्होंने अपनी दुकान के सामने एक भंडारा आयोजित किया था और दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। इस घटना के बाद से वह काफी फेमस हो गईं, हालांकि, अब चंद्रिका दीक्षित अपने वड़ा पाव के लिए नहीं बल्कि बिग बॉस ओटीटी की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट बनने को लेकर सुर्खियों में हैं। ठेला छोड़ दिल्ली की वड़ा पाव गर्ल बिग बॉस ओटीटी 3 पहुंचीं तो उन्होंने नेटिजेंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा। लोग बड़ा पाव वाली लडकी के साथ साथ शो को भी बुराभाला बोल रहे हैं।