सार :

T20 वर्ल्ड कप 2024 में 24 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर आठ का आखिरी मुकाबला खेला गया इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जोरदार मात दी है। टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 के अपने आखिरी मैच में कंगारूयो को हराकर भारत ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है, जहां अब उसका सामना इंग्लैंड से होगा। अब इस वर्ल्ड कप में धमाकेदार मैच बाकी है जो सबसे बेहतरीन टीमों के बीच खेले जायेंगे। तो आईए जानते हैं पूरी खबर विस्तार में।

विस्तार :

T20 वर्ल्ड कप 2024 अपने अंतिम चरणों में पहुंच चुका है। 24 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर आठ का आखिरी मुकाबला खेला गया। जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की मेहनत पर पानी फेर दिया और जोरदार मात दी। बता दे कि भारत की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया का पेच अटक गया है। उनका सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है, अब अगर आज अफगानिस्तान, बांग्लादेश को हरा देता है या मैच रद्द हो जाता है तो ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। अगर हम कल के मैच यानी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए सुपर 8 के मुकाबले की बात करें तो भारत के खिलाड़ियों ने कल शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को अपने हक में कर लिया। भारत की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने एक शानदार स्कोर खड़ा किया जिससे ऑस्ट्रेलिया का मनोबल टूटता नजर आया। पूरे मैच में रोहित शर्मा ही रोहित शर्मा छाए रहे। बल्ले से गर्दा उड़ाने के बाद उन्होंने कप्तानी में भी प्रभावित किया। खुद के ऊपर कभी दबाव हावी नहीं होने दिया।

इस वर्ल्ड कप में भारत की निगाहें खिताब पर हैं अब देखना यह होगा कि फाइनल में भारत किस तरह पहुंच पाता है और किस भारत का मुकाबला होगा। 206 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार शुरुआत की थी। पिछले वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में अपनी पारी से टीम इंडिया के अरमानों पर पानी फेरने वाले ओपनर ट्रेविस हेड एक बार फिर क्रीज पर जम गए और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। वहीं भारतीय टीम के गेंदबाजों कुलदीप यादव को 2 सफलता मिली। अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को भी 1-1 विकेट मिला। जिसके चलते टीम इंडिया ने ये मैच 24 रनों से जीता।

टी20 वर्ल्ड कप 2024, IND Vs AUS :

T20 वर्ल्ड कप 2024 में 24 जून को भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ इस तरह भारत का यह सुपर 8 का आखिरी मुक़ाबला हां जिसमें भारत ने शानदार जीत हासिल की यह मैच भारतीय समय अनुसार रात 8:00 बजे से शुरू हुआ। टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने बाजी मारी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के जड़े। तो वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों पर 31 रन का योगदान दिया। शिवम दुबे ने 28 रन और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 27 रन बनाए। कल के मैच में भारतीय खिलाड़ी जमकर बरसे।

जवाबी कार्यवाही में जब ऑस्ट्रेलिया की टीम इस विशाल स्कोर के करने मैदान में उतरी तो शुरुआत उनकी अच्छी रही लेकिन धीरे-धीरे ऑस्ट्रेलिया ए टीम के सभी खिला़ड़ी ताश के पत्तों की तरह बिखरते नजर आए कल केमैच में भारत के गेंदबाजों ने ताबड़तोड़ गेंदबाजी की।भारतीय टीम के गेंदबाजों कुलदीप यादव को 2 सफलता मिली। अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को भी 1-1 विकेट मिला। जिसके चलते टीम इंडिया ने ये मैच 24 रनों से जीता।

रोहित ने खेली शानदार पारी :

सोमवार रात भारत की इस शानदार जीत के शिल्पकार उसके कप्तान रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने सिर्फ 41 गेंद में 92 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर विशाल स्कोर की नींव रखी। रोहित ने सिर्फ 19 गेंद में इस वर्ल्ड कप का सबसे तेज अर्धशतक ठोका। अब वह टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। रोहित शर्मा ने अपने टी-20 करियर में छक्का को दोहरा शतक पूरा करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। पूरे मैच में रोहित शर्मा ही रोहित शर्मा छाए रहे। बल्ले से गर्दा उड़ाने के बाद उन्होंने कप्तानी में भी प्रभावित किया। खुद के ऊपर कभी दबाव हावी नहीं होने दिया। स्कोरबोर्ड पर टंगा रन कुशन उन्हें कूल बनाए रखने में मदद कर रहा था। इतना ही नहीं उनके फैसले भी लाजवाब रहे। वह लगातार फील्ड चेंज करते रहे। स्पिन और पेस बॉलिंग का जबरदस्त मकड़जाल बुना। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और स्पिनर कुलदीप यादव ने अहम मौकों पर विकेट निकाले और भारत को मुकाबले में बनाए रखा। बुमराह ने भी कसी गेंदबाजी की।

भारत पहुंचा सीधे सेमीफाइनल में :

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में टीम इंडिया अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। इस मैच में भारतीय टीम ने बाजी मारी। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। वहीं, ये जीत टीम इंडिया के लिए एक और वजह के चलते काफी खास है। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है। इस जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक 50 मैच खेले हैं। इस दौरान उसे 34 मैचों में जीत मिली है और 15 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में जीत केसाथ भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है अब भारत का सामना सेमीफाइनल में इंग्लैंड के साथ होगा जो एक नॉकआउट मैच होगा।

दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन :

भारत टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया टीम : ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *