सार :

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और एंटरटेनमेंट जगत की धमाकेदार और चटपटी खबरों को लेकर न्यूज खबरी एक बार फिर से हाजिर है। आय दिन एंटरटेनमेंट जगत में कुछ न कुछ खबरे आती हैं, आज हम बॉलीवुड, ग्लैमर और एंटरटेनमेंट जगत की खबरों में बताने वाले हैं की शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली बेटी और बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने रविवार को शादी रचा ली, फिल्म मुंजा ने 100 करोड़ के क्लब में अपना नाम जोड़ लिया है, वही बॉर्डर तू की कहानी भी सामने आ गई है। तो आईए जानते है इन खबरों को विस्तार में।

विस्तार :

  • सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की रजिस्टर्ड मैरिज रविवार 23 जून की शाम को हुई। मुंबई के बांद्रा में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल दोनों के परिजनों और कुछ खास दोस्तों के बीच सोनाक्षी-जहीर ने सिविल मैरिज यानी 1954 के स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अपनी शादी दर्ज कराई। उसके बाद कपल ने रिसेप्शन रखा।
  • बॉर्डर 2 की कहानी सामने आ गई है। जी हां सूत्रों के मुताबिक सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 की कहानी के बारे में बड़ी अपडेट सामने आई है। बता दें कि फिल्म कि शूटिंग शुरू हो चुकी है।
  • बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों दर्शकों के मनोरंजन के लिए कई फिल्में लगी हुई हैं। इनकी कमाई की बात करें तो ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। लेकिन जिनकी उम्मीद नहीं थी वह अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, जैसे मुंज्या, वहीं चंदू चैंपियन भी होड़ में लगी हुई है। मुंजा अब 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।

सोनाक्षी सिन्हा के वेडिंग रिसेप्शन में किसने की शिरकत :

रविवार 23 जून को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने रजिस्टर मैरिज की है। शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिले। सोनाक्षी सिन्हा अब मिस से मिसेज बन गई हैं। ऑफ-व्हाइट कलर की साड़ी में सोनाक्षी बहुत खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को सिंपल रखा था। वह अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा का हाथ थामे भावुक भी दिखीं। दोनों ने परिवार की मौजूदगी में सिविल मैरिज की और फिर रिसेप्शन का आयोजन किया। हालांकि, अपनी इंटर-रिलिजन मैरिज की वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। इस वजह से एक्ट्रेस ने शादी की फोटो शेयर करते समय इंस्टाग्राम का कमेंट सेक्शन को भी बंद कर दिया। अब बेटी की शादी के बाद पिता शत्रुघ्न ने पहली बार इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसी दिन शाम को मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया गया जिसमें सलमान खान रेखा आदित्य रॉय कपूर सहित कई सितारे अपने बेस्ट अंदाज में शामिल हुए।

फिल्म “मुंज्या” हुई 100 करोड़ के क्लब में शामिल :

इस समय चंदू चैंपियन, मुंजा, एमआर एंड मिसेज माही लगी है। कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की रिलीज को एक सप्ताह पूरा हो गया है। फिल्म धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। कार्तिक की फिल्म के अलावा हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘मुंजा’ और क्रिकेट पर आधारित ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ भी सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। इस तरह फिल्म उम्मीद पर खरी नहीं उतरी है। 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘मुंजा’ की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म का कलेक्शन नई रिलीज फिल्मों को पछाड़ रहा है। वहीं अब रिलीज के 18 दिन बाद ‘मुंज्या’ वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। शरवरी वाघ और अभय शर्मा स्टारर फिल्म ‘मुंज्या’ ने दुनिया भर में 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। शरवरी ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए खुद इस बात की जानकारी दी है कि ‘मुंज्या’ ने वर्ल्डवाइड 103 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। और हाल ही में एक पोस्ट में बताया गया है कि फिल्म ने 105.95 करोड़ की कमाई कर ली है।

बॉर्डर 2 की कहानी का हुआ खुलासा :

सनी देओल ने ‘गदर 2’ के बाद दमदार वापसी की और उसके बाद वह बैक-टू-बैक फिल्में साइन करने में जुट गए। अभी वह आमिर खान के साथ ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग कर रहे थे। वह 27 साल पहले आई अपनी सुपरहिट मूवी ‘बॉर्डर’ के सीक्वल में भी नजर आएंगे। फिल्म का पहला पार्ट 1997 में रिलीज हुआ था। अब 27 साल बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2026 में रिलीज किया जाएगा। बता दे की निर्माता ने फिल्म को 23 जनवरी 2026 को रिलीज करने का फैसला किया है। भूषण कुमार ,कृष्ण कुमार और जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्त भी इस फिल्म के को प्रोड्यूसर के रूप में होगी। वही इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे। उन्होंने बताया कि बॉर्डर 2 की कहानी 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान वॉर के दौरान लड़े गए दूसरे युद्धों पर होगी। उन्होंने कहा कि सेना की बहादुरी और देशभक्ति की कहानियां देश के लोग पसंद करते हैं और ये हमेशा रिलीवेंट रहती हैं। जेपी दत्ता ने अपने एक्टर्स की तारीफ की और कहा कि उन लोगों ने बहुत मेहनत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *