सार :
T20 वर्ल्ड कप 2024 अपने अंतिम चरणों में पहुंच चुका है। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले कल खेले जाएंगे। सेमी फाइनल चार टीमें पहुंच चुकी हैं। जिसमें अफ़गानिस्तान, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और भारत शामिल है। दोनों सेमीफाइनल मैच कल खेले जाएंगे जिसमें पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच होगा, तो वहीं दूसरा मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम फाइनल में पहुंचती है और वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करती है तो आईए जानते हैं पूरी खबर विस्तार में।
विस्तार :
T20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत 1 जून से हो गई थी और भारतीय समय अनुसार यह 2 जून से शुरू हुआ था एवम 29 जून को इसका समापन होगा। बता दे कि इस बार वर्ल्ड कप में 20 टीमों ने हिस्सा लिया था, चार ग्रुप बनाए गए थे। जिसमें पांच पांच टीमों को शामिल किया गया था। जिसमें से हर ग्रुप में टॉप की 2 टीमों को सुपर 8 के लिए चुना गया था। अब यह वर्ल्ड कप टूर्नामेंट अपने अंतिम चरणों में पहुंच चुका है और 27 जून यानी कल चार सेमी फाइनल में पहुंच चुकी टीमों के बीच सेमी फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे बता दें कि सेमी फाइनल चार टीमें पहुंच चुकी हैं। जिसमें अफ़गानिस्तान, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और भारत शामिल है। दोनों सेमीफाइनल मैच कल खेले जाएंगे जिसमें पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच होगा, तो वहीं दूसरा मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच होगा। भारतीय टीम अब तक टी20 विश्व कप 2024 में अजेय रही है। वहीं, इंग्लैंड को ग्रुप स्टेज पर और सुपर-8 में एक-एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। रोहित शर्मा की सेना ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह हासिल की है।
टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लिश टीम ने भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराकर उन्हें फाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया था। इस मैच में भारत की नजर इंग्लैंड से पिछली हार का बदला लेने पर होगी। मैच के दिन बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है। ऐसे में यह मुकाबला की बारिश की भेंट चढ़ सकता है। अगर बारिश के कारण टी20 विश्व कप 2024 में भारत बनाम इंग्लैंड का दूसरा सेमीफाइनल मैच धुल जाता है तो भारतीय टीम को फायदा होगा। दरअसल, भारत ने ग्रुप स्टेज और सुपर-8 में अपने सभी मैच जीते हैं। सुपर-8 में भारत ने अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है। उनके खाते में छह अंक हैं जबकि इंग्लैंड के खाते में चार अंक हैं। इस आधार पर भारत फाइनल के लिए आसानी से क्वालिफाई कर लेगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2024, “IND Vs ENG” :
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम कल गुरुवार 27 जून को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ने जा रही है। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अब तक एक मुकाबला भी नहीं हारी है, जो कि इंग्लैंड पर एक अलग से दबाव बनाने का काम करेगा। वो टीम जिसने सबसे पहले टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. वो टीम जो लगातार चौथी बार T20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेलने जा रही है। भारत की नजर इंग्लैंड से पिछली हार का बदला लेने पर होगी। विश्व कप 2022 में इंग्लिश टीम ने भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराकर उन्हें फाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया था। वैसे टी 20 क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच 23 बार भिड़ंत हुई है जिसमें भारत का पलड़ा भारी है। ये मैच भारतीय समय अनुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा। वहीं इससे करीब आधे घंटे पहले यानी साढ़े सात बजे टॉस होगा। इसी दिन इससे पहले पहला सेमीफाइनल हो चुका होगा। लेकिन मजे की बात ये है कि दोनों सेमीफाइनल के लिए अलग अलग नियम होंगे। पहले सेमीफाइनल के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे का प्रावधान रखा है। यानी मैच में बारिश होती है तो इसे अगले दिन कराया जाएगा। लेकिन भारत बनाम इंग्लैंड मैच के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है।
IND Vs ENG हेड टू हेड मैच रिकॉर्ड :
T 20 वर्ल्ड कप 2024 सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। अगर हम दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड मैच रिकॉर्ड की बात करें तो टी 20 क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच 23 बार भिड़ंत हुई है जिसमें भारत का पलड़ा भारी है। टीम इंडिया को 12 मैचों में जीत मिली है जबकि इंग्लैंड ने 11 मुकाबलों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं, टी20 विश्व कप के इतिहास में इंग्लैंड का भारत से चार बार आमना-सामना हुआ है। दोनों ही टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं।
प्रोविडेंस स्टेडियम पिच रिपोर्ट :
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे) शुरू होने वाला है। इस मुकाबले में दोनों टीमों की भिड़ंत 27 जून को शाम आठ बजे से प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा। भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा है तो इंग्लैंड ने अमेरिका को हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया था। चलिए जानते हैं IND vs ENG मैच के दौरान गुयाना की पिच से गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मदद। गुयाना में गुरुवार की सुबह बारिश की 88% संभावना और गरज के साथ तूफान की 18% संभावना है। बता दें कि पहला सेमीफाइनल त्रिनिदाद एंड टोबैगो में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है, लेकिन भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। अगर बारिश खेल में बाधा डालती है तो परिणाम निकालने की कोशिश के लिए अतिरिक्त 250 मिनट का समय एक्स्ट्रा दिया गया है।
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी :
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड फुल स्क्वाड : जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, फिलिप साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड।