सार :

इस बार T20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट की शुरूआत 1 जून से हो गई थी और भारतीय समय अनुसार यह 2 जून से शुरू हुई थी और 29 जून को इसका समापन होगा। अब यह वर्ल्ड कप टूर्नामेंट अपने अंतिम चरणों में पहुंच चुका है। 27 जून को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया। मैच पर बारिश का साया मंडराता रहा। लेकिन इस बीच भी यह मुकाबला हुआ और भारत ने जीता भी। यानी भारत टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच चुका है। अब इसका फाइनल मुक़ाबला 29 को साउथ अफ्रीका से होगा। आईए जानते है पूरी ख़बर विस्तार में।

विस्तार :

T20 वर्ल्ड कप 2024 अपने अंतिम चरणों में पहुंच चुका है। इस टूर्नामेंट के सेमिफाइनल भी हो चुके हैं जिसमें पहला सेमिफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच हुआ और साउथ अफ्रीका की जीत हुई, और वह सबसे पहले फाइनल में पहुंच गई।तो वहीं दूसरा मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच बारिश के खतरे के बीच हुआ। भारत ने टी20 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में जब गत चैंपियन इंग्लैंड को हराया तो एक दशक से अधिक समय से नॉकआउट चरण में हार के सिलसिले को तोड़ दिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बारिश से बाधित मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते नज़र आए। रोहित शर्मा टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा चौका लगाने वाले एकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। इस तरह आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 68 रन से हरा दिया और फाइनल में जगह बना ली।

भारत ने अपनी इस शानदार जीत के साथ इंग्लैंड से साल 2022 का बदला भी पूरा कर लिया। इंग्लैंड ने भारत को साल 2022 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 10 विकेट से हरा दिया था, लेकिन अब साल 2024 में भारत ने इस टीम को 68 रन से हरा दिया और फाइनल में पहुंच गई। टॉस के बाद रोहित ने बताया कि वह पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे। भारतीय समयानुसार रात 9:15 बजे मैच शुरू हुआ। भारत और इंग्लैंड की टीमें बिना बदलाव के मैदान पर उतरीं। इस मैच में इंग्लैंड की तूफानी बल्लेबाजी को रोकने का श्रेय किसी को जाता है तो वो भारतीय स्पिनर हैं। अक्षर पटेल ने जोस बटलर का विकेट ले इसकी शुरुआत की। उन्होंने अपने तीन ओवरों में हर ओवर की पहली गेंद पर विकेट लिए। अक्षर ने इस मैच में चार ओवरों में 23 रन देकर तीन विकेट झटके। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टी20 विश्व कप 2024; “IND Vs ENG” :

ICC मेंस टी20 विश्व कप 2024 टूर्नामेन्ट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गयाना प्रोविडेंस स्टेडियम पर भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच खेला गया। दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। इसके बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह नस्तो नाबूत हो गई और 16.4 ओवर में केवल 103 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। भारत को इस मैच में 68 रन से जीत मिली और टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप में फाइनल में जगह बना ली। टी20 विश्व कप में कप्तान की जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 92 रन की तूफानी पारी से आगे बढ़ते हुए सेमीफाइनल में इंगलैंड के खिलाफ भी कप्तानी पारी खेलते हुए नज़र आये। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 57 रनों की पारी खेलते हुए कप्तान की भूमिका बखूबी निभाई।

लेकिन इस मैच में फिर कोहली नहीं चल सके कोहली ने बायें हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले की गेंद पर छक्का लगाया और अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। तो वहीं पंत फिर सैम करन की गेंद पर सर्कल के अंदर कैच आउट हुए। सूर्यकुमार क्रीज पर उतरते ही चौका और छक्का लगाकर लय में आ गए थें। सूर्यकुमार यादव ने 47 रन की पारी खेली और वो पवेलियन वापस लौटते दिखे। फिर मैदान पर आए हार्दिक पांड्या ने 23 रन की पारी खेलकर अपना विकेट गंवा दिया। शिवम दुबे के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया गया और उन्हें 7वें नंबर पर भेजा गया और वो डक पर आउट हो गए। अक्षर पटेल ने इस मैच में 10 रन की पारी खेली और आउट हुए। रवींद्र जडेजा 17 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने 3 जबकि टॉपले, आर्चर, सैम करन और आदिल राशिद ने एक-एक विकेट लिए। वहीं अगर हम भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट लिए तो वहीं बुमराह ने 2 विकेट लिए।

2022 विश्व कप का हिसाब किया बराबर :

t20 विश्व कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल इंग्लैंड और भारत के बीच हुआ। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसे भारत के पक्ष में माना गया। इस मैच में शानदार जीत हासिल करने के बाद भारत फाइनल में पहुंच गया है और भारत ने इस जीत के साथ इंग्लैंड से साल 2022 का बदला भी पूरा कर लिया है। इंग्लैंड ने भारत को साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराया था, लेकिन अब साल 2024 में भारत ने इस टीम को 68 रन से हरा दिया और फाइनल में पहुंच गई। इस भी मैच में टीम के कप्तान रोहित शर्माने अपनी भूमिका बखूबी निभाई। विराट कोहली और ऋषभ पंत के जल्दी आउट होने के बाद रोहित ने कप्तानी पारी खेली और अर्धशतक जमाया। रोहित ने 39 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। उनकी इस पारी ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी थी।

फाइनल में पहुंचा भारत, साउथ अफ्रीका से होगा फाइनल महा मुकाबला :

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को खेला गया। गुयाना में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जब भी भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने आई हैं, तब-तब दोनों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली है। इन दोनों ही टीमों के बीच अब तक कुल 24 टी20 मुकाबले खेले हुए हैं, जिसमें भारत ने 13 और इंग्लैंड ने 11 मैच जीते। इस मैच में बारिश ने खूब खलल डाला लेकिन यह मैच रोकने में नाकाम रही। भारत की जीत के साथ हे भारत t20 विश्व कप 2024 के फाइनल में पहुंच गया। फाइनल में अब भारत का सामना साउथ अफ्रीका के साथ 29 जून को होगा। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में तीसरी बार पहुंची। इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2007 में खिताब जीता था जबकि साल 2014 में उसे श्रीलंका से हार मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *