सार :
टीवी के सबसे ज्यादा पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन का आगाज हो चुका है और पहले दिन से ही बिग बॉस के घर में और सोशल मीडिया में बवाल मचाना शुरू हो गया। सबसे ज्यादा खबरें अरमान मलिक और उनकी दो पत्नियों की हो रही है। हाल ही में बिग बॉस के घर के अंदर से एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें अरमान की पहली पत्नी पायल घरवालों को अपना दुख बताते हुए रो पड़ती है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस के गुस्से की बाढ़ आ गई है तो सेलिब्रिटीज भी पीछे नहीं है सभी पायल का साथ देते हुए अरमान को बुरा भला बोल रहे हैं तो आईए जानते हैं पूरी ख़बर विस्तार में।
विस्तार :
मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों पायल और कृतिका को लेकर पहुंचे हैं। अब सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी गृहस्थी में आग लगने की शुरुआत हो चुकी है। अरमान की दो शादी को लेकर इस वक्त काफी बवाल मचा है। घर के अंदर और बाहर दोनों जगह लोग नाराज हैं। टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी से लेकर राखी सावंत सहित कई सितारों ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में अरमान मलिक और उनकी पत्नियों की एंट्री पर सवाल खडे किए है। और सभ्यता का हवाला देते हुए इसे गलत बताया है। वहीं, हाल ही में ‘बिग बॉस 17’ फेम सनी आर्या की पत्नी दीपिका आर्या ने अरमान मलिक को लताड़ दिया है, जिसके बाद अरमान की सास और कृतिका की मम्मी ने दीपिका को आड़े हाथों लिया है। ऐसे में अब दीपिका ने एक औरा वीडियो शेयर कर अपनी बात रखी है। दरअसल अरमान की पत्नियां पायल और कृतिका घर के लोगों को बार-बार अपनी कहानी सुना रही हैं। इस बीच एक क्लिप वायरल है जिसमें पायल अपनी पिछली जिंदगी की कहानी और अरमान के धोखे के नाम पर रोती दिख रही है।
अभी इसका एपिसोड भी नहीं आया है लेकिन बिग बॉस ओटीटी 3 की एक क्लिप वायरल है। इसमें पायल कहती दिख रही हैं कि अरमान की दूसरी शादी पर वह टूट गई थीं। उन्हें जलन होती थी कि उनका पति किसी और के साथ सो रहा है। पायल आगे बोलती हैं, एक दिन मैं बाहर थी और ये लोग साथ में कहीं थे। इन्होंने कहा होगा कि शादी करते हैं, उसने भी कहा करते हैं। फिर मेरे पास फोन आ गया, पायल एक ना खुशखबरी देनी है। मैं इनकी हर एक चीज समझ जाती हूं। मैंने कहा, तुमने शादी कर ली है? और मजाक में मेने हा कह दिया। जो मेरी गलती थी।
पायल को रोता देख फैंस का फूटा गुस्सा :
इसमें पायल कहती दिख रही हैं कि अरमान की दूसरी शादी पर वह टूट गई थीं। उन्हें जलन होती थी कि उनका पति किसी और के साथ सो रहा है। घरवालों ने और बिग बॉस एंट्री पर भी पायल से पूछा गया कि क्या उन्हें नहीं लगा कि उनके साथ धोखा हुआ है? आपकी बेस्ट फ्रेंड होकर आपके साथ धोखा हुआ। इसके बाद पायल बोलती हैं, उस वक्त समझ ही नहीं आया, मैं महसूस ही नहीं कर पा रही थी। मैं किसको बोलूं, मैं इनको भी क्या बोलूं। मुझे लगा ये मजाक कर रहे हैं, मैंने कहा ठीक है। इनको भी लगा कि इसकी मंजूरी है। इस तरह पायल अपना दर्द बताती नजर आती है। वह आगे बोली कि उस टाइम मैं भी नहीं बोल पाई। मुझे उसी टाइम कहना चाहिए था कि पागल हो गए हो क्या। गलती मेरी भी है। मैं एक्सप्रेस नहीं कर पाई। उसके बाद इनकी शादी हो गई। पायल बोलीं, इनके फेरे हो रहे थे तो मैंने कहा, घर जा रही हूं। आप लोग सब कर लो। मैं चीकू को लेकर घर आ गई तो इनके मंडप, फेरे वगैरह मैंने कुछ नहीं देखे। ये बताते-बताते पायल रोने लगीं। इसके बाद अरमान उन्हें चुप कराने आ जाते हैं कि अब मत रो 7 साल हो गया। कृतिका बोलती हैं कि ये जब भी कहानी सुनाती है तो हमेशा दिमाग में आ जाता है। अरमान पायल को समझाते हैं कि अब तो खुश है ना। सब लोग उन्हें चुप कराते हैं और बोलते हैं कि पायल का दिल बहुत बड़ा है। और घर का माहौल भावुक हो जाता है।
राखी सावंत ने अरमान को लिया आड़े हाथों :
बिग बॉस के घर से वायरल हो रही इस क्लिप पर खूब बवाल उठ रहा है। इस क्लिप पर कई लोगों के कमेंट्स दिख रहे हैं। एक ने लिखा है, दर्द को दोनों ही छिपा रही हैं, बिग बॉस ने सही नहीं किया बुलाकर। टीआरपी के लिए रिश्तों का खेल। एक कमेंट है, कितने इंट्रेस्ट से सुन रहे हैं दोनों धोखेबाज। ऐसे पति और दोस्त दुश्मन को भी ना मिलें। कई लोगों ने अरमान मलिक और दूसरी पत्नी कृतिका के लिए नेगेटिव कमेंट्स लिखे हैं। उनकी दोनों पत्नियों की एंट्री पर मेकर्स की जमकर आलोचना हुई। देवोलीना भट्टाचार्जी सहित कई सितारों ने अरमान मलिक पर सवाल खड़े किये, साथ ही मेकर्स को भी आड़े हाथों लिया। हालांकि उर्फी जावेद अरमान मलिक के सपोर्ट में उतरीं। लेकिन इस सपोर्ट के लिए अब राखी सावंत ने उर्फी जावेद को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर उर्फी जावेद को खूब लताड़ा है।
तहलका की वाइफ का अरमान और बिग बॉस पर फूटा गुस्सा :
टीवी का सबसे ज्यादा पॉपुलर शो बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट अरमान मलिक ने जब से शो में एंट्री की है, तब से ही उनकी दोनों पत्नियों को लेकर जमकर सोशल मीडिया पर उनकी खिल्ली उड़ाई जा रही है। जहां उनके फैंस उनके सपोर्ट में उतरे हैं तो वहीं आलोचकों की ओर से अरमान और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक को बहुत बुरा भला कहा जा रहा है। अब तो उनके दोस्तों के भी कॉमेंट्स आने लगे हैं, तहलका’ यानी सनी आर्य की वाइफ दीपिका ने भी अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक के दुख का जिक्र करते हुए अरमान और कृतिका को काफी बुरा भला कहा। दीपिका ने अरमान की पोल भी खोल कर रख दी है। उन्होंने कहा कि जब आदमी घर में दूसरी पत्नी ले आता है तो पहली पत्नी को समझ ही नहीं आता कि वो क्या करे। खासकर जब उसकी गोद में एक बच्चा हो। दीपिका ने कहा कि पायल ने सारी औरतों की ही तरह अपने दिल को पत्थर बनाकर इसे स्वीकार कर लिया।