सार :

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे भारत में मॉनसून सक्रिय हो चुका है। देश की राजधानी में भी मॉनसून की रफ्तार बढ़ गई है लेकिन यूपी, एमपी और पहाड़ी राज्यों जैसे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी जोरदार बरसात हो रही है। आज भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अधिकांश जगहों पर बारिश का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग ने मौसम की जानकारी देते हुए कहा कि 3 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में मंगलवार शाम हुई बारिश ने उमस से लोगों को राहत दी। आज भी बारिश का अलर्ट है। तो आईए जानते हैं मौसम की ताज़ा ख़बर विस्तार में।

विस्तार :

उत्तर प्रदेश में भी कई जिलों में अच्छी बारिश ने उमस से राहत दी। पहाड़ी राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश तो अच्छी हो रही है, लेकिन कहीं कहीं यह आफत बनकर भी आई है। मंगलवार को राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के बचे हिस्सों को भी इसने भिगो दिया। दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में मंगलवार शाम हुई बारिश ने उमस से लोगों को राहत दी। आज भी बारिश का अलर्ट है। सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। भारी बारिश के बाद देश के कई राज्यों में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। मॉनसून की पहली बारिश के बाद ही कुछ राज्यों में सड़कें तालाब बन गई हैं, जिससे आम जन जीवन पर काफी असर पड़ रहा है। मौसम विभाग ने इसके अलावा कहीं कहीं भारी बारिश की भी संभावना जताई है। जून के महीने में वरुण राजा ने उम्मीद के मुताबिक दस्तक नहीं दी थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों में बारिश की तीव्रता बढ़ गई है और जुलाई के पहले हफ्ते से अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। राजधानी दिल्ली में मॉनसून ने एंट्री ले ली है। मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों के साथ ही पहाड़ों को लेकर भी पूर्वानुमान जारी किया है। वहीं कुछ राज्यों में बारिश के बाद हुई उमस से भी बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है, गुजरात में भारी बारिश की वजह से कई जिलों में लोगों के घरों में पानी घुस गया। कुछ ऐसा ही हाल उत्तराखंड का भी है। वहां पर भी कई जगहों पर जलभराव की स्थिति देखी गई।

मौसम विभाग ने आज पहाड़ी इलाकों के लिए एक डराने वाली भविष्यवाणी की है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में 30 जून से 3 जुलाई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा हरियाणा, चंडीगढ़ एवं दिल्ली में 3 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। अगले 2 दिनों तक विशेष रूप से अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग ने मौसम की जानकारी देते हुए कहा कि 3 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में अगले 2-3 दिनों के दौरान सभी हिस्सों में मॉनसून के पहुंचने की उम्मीद है और अगले कुछ घंटो में हर राज्य में जमकर बारिश होने के आसार हैं।

इन राज्यों में होगी शानदार बारिश :

मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में गरज के साथ बारिश पड़ सकती है। पश्चिम उत्तर प्रदेश में 30 जून से 3 जुलाई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा हरियाणा, चंडीगढ़ एवं दिल्ली में 3 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आज तापमान में भी काफी ज्यादा गिरावट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज 2 जुलाई को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक आ जाएगा जबकि न्यूनतम तापमान भी गिरकर 27 डिग्री तक पहुंच जाएगा। वहीं बता दें कि आज दिल्ली में कुछ जगहों पर गरज के साथ तेज हवाएं भी चलने का अनुमान है और झमाझम बारिश भी हो सकती है। इसके अलावा हरियाणा, चंडीगढ़ एवं दिल्ली में 3 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। अगले 2 दिनों तक विशेष रूप से अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग ने यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में 3 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट है। वहीं अरुणाचल प्रदेश मेघालय, अरुणाचल, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 33 जुलाई बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 2 से चार जुलाई तक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार पहाड़ी इलाकों में इन तीन दिनों तक खूब बारिश होने वाली है। हिमाचल प्रदेश में 2 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 30 जून से 04 जुलाई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की उम्मीद है। पूर्वी राजस्थान में 01 जुलाई को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की अत्यधिक संभावना है। उत्तराखंड में 30 जून से 04 जुलाई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। दक्षिण मध्य प्रदेश से लेकर केरल तट तक कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण 30 जून से 3 जुलाई तक चार दिनों के दौरान छिंदवाड़ा और मध्य क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही मौसम विभाग ने उत्तरी क्षेत्र में मध्यम बारिश की भी भविष्यवाणी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *