विपरजोय तूफान की वजह से कई राज्यों में और मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश जारी है ,लेकिन अब मौसम विभाग ने 48 से 72 घंटों में मध्यप्रदेश में मॉनसून बारिश की चेतावनी दी है। कहा है मॉनसून अब 48 घंटे के भीतर भीतर मध्यप्रदेश में एंट्री कर लेगा।
वैसे तो छत्तीसगढ़ ,आसाम ,दक्षिण भारत समेत कई राज्यों में मॉनसून ने एंट्री देदी है और वहां बारिश शुरू है। लेकिन अब मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ निवाड़ी जिले के हालात बिगड़ गए है ,झांसी टीकमगढ़ मार्ग पर स्थित जोरा नाला उफान पर आ गया, जूना चंदेरा के बीच सूखा नाला पर यात्रियों से भरी बस पानी में फस गई , युवकों ने बस से छलांग लगाकर तेरकर जान बचाई। इसे प्री मानसून बारिश बताया जा रहा है बताया जा रहा है कि 15 जून से ही यह जो प्री मानसून बारिश शुरू हो गई है परंतु अब मानसून एक्टिव होने में 48 घंटे बाकी है।