सार :

साल 2025 में होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। हाल ही में हुए वर्ल्ड कप में भारत के चैंपियन बनने के बाद हम भारतीय टीम ने अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कमर कस ली है। बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान की मेजबानी में होनी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह पहले ही कह चुके हैं कि भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी। और अभी भी इस पर संशय बना हुआ है। इसके बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी तैयारियों में लगा है और शेड्यूल भी तैयार कर ICC को भेज दिया गया है। आईए जानते हैं पूरी खबर विस्तार में।

विस्तार :

साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला जाएगा। जिसकी मेज़बानी पकिस्तान के हवाले है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानि PCB भी अगले साल अपनी मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहा है। बता दें कि पिछले महीने ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीतने के बाद अब भारतीय टीम अपने दूसरे ICC खिताब की तैयारी में लग गई है। अब भारत का अगला लक्ष्य ICC टूर्नामेंट चैम्पियंस ट्रॉफी है, जिसके मुकाबले अगले साल 2025 के फरवरी-मार्च में पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले हैं। बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सचिव जय शाह पहले ही यह साफ़ कर चुके हैं कि भारतीय टीम अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी या किसी अन्य टूर्नामेंट अथवा सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जा सकती। अब यदि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपनी बात पर कायम रहा तो पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती का सामना करना होगा।

इन सबके बीच पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चैंपियन ट्रॉफी 2025 केलिए शेड्यूल जारी करके आईसीसी को भेज दिया है जो खूब वायरल हो रहा है। इस शेड्यूल में भारत-पाकिस्तान और भारत के सभी मैच भी शामिल है लेकिन अभी भारत का पाकिस्तान दौरा बिल्कुल पक्का नहीं है। चैम्पियंस ट्रॉफी और उसकी तैयारियों को लेकर पीसीबी का एकतरफा रवैया उसी पर भारी पड़ने वाला है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपनी ओर से तो टूर्नामेंट को लेकर कुछ तैयारियां कर ली हैं और बाकी तैयारियां जारी हैं। मगर उसने ICC, भारत और बाकी सदस्य देशों के साथ कोई चर्चा नहीं की है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शेड्यूल जारी :

भारतीय टीम ने पिछले ही महीने टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीतकर इतिहास रचा है। अब भारत की नज़र अगले टूर्नामेंट यानी चैंपियंस ट्रॉफ़ी पर है। टीम इंडिया का अगला मिशन चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 है। मगर इस टूर्नामेंट को लेकर एक पेंच फंसता नज़र आ रहा है। चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में होनी है, जबकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह पहले ही कह चुके हैं कि भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी। ऐसे में भी पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चैंपियन ट्रॉफी 2025 केलिए शेड्यूल जारी करके आईसीसी को भेज दिया है जो खूब वायरल हो रहा है।

  • चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें शामिल होंगी। इन आठ टीमों को 2 ग्रुप में रखा गया है। भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को एक साथ ग्रुप-ए में रखा गया है। जबकि अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को ग्रुप-बी में रखा गया है। चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल समेत सभी मैच 19 दिन में होने हैं।
  • चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज कराची में 19 फरवरी से होगा। इसके लिए ओपनिंग मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस शेड्यूल के अनुसार, भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले लाहौर में ही खेलेगी।
  • भारतीय टीम का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश और दूसरा मैच 23 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा, जबकि भारतीय टीम को अपना तीसरा और ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ 1 मार्च को खेलना है।
  • चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले 5 और 6 मार्च को खेले जाएंगे। यह सेमीफाइनल मुकाबले कराची और रावलपिंडी में होने हैं। मगर भारतीय टीम टॉप-4 में पहुंचती है, तो वो अपना सेमीफाइनल लाहौर में ही खेलेगी।
  • इस चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुक़ाबला 19 मार्च को होगा। दिलचस्ब बात यह है कि अभी तक BCCI ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने पर सहमति नहीं दी है।

कब होगा “IND Vs PAK” महा मुक़ाबला?

भारतीय टीम ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी पिछली बार 2017 में हुई थी, तब पाकिस्तान विजेता बना था. उसने फाइनल में भारत को हराया था। 2023 में एशिया कप भी पाकिस्तान की मेजबानी में हुआ था, तब भारतीय टीम वहां नहीं गई थी। पाकिस्तान द्वारा जारी किए गए चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल में भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी 2025 को होगा। जो कि बांग्लादेश के साथ खेला जाएगा। दूसरा मैच 23 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा, जबकि भारतीय टीम को अपना तीसरा और ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच पाकिस्तान के खिलाफ 1 मार्च को खेलना है। इस चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुक़ाबला 19 मार्च को होगा। बता दें कि भारत का पाकिस्तान जाना चैंपियंस ट्रॉफी के लिए असंभव है। अब देखना यह होगा कि इस चैंपियन ट्रॉफी 2025 में भारत अपने मैच कहां खेलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *