सार :

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और एंटरटेनमेंट जगत की धमाकेदार और चटपटी खबरों को लेकर न्यूज खबरी एक बार फिर से हाजिर है। आय दिन एंटरटेनमेंट जगत में कुछ न कुछ खबरे आती हैं, आज हम बॉलीवुड, ग्लैमर और एंटरटेनमेंट जगत की खबरों में बताने वाले हैं की मोस्ट अवेटेड फिल्म स्त्री 2 का इंतज़ार जल्द ही ख़त्म होगा, अगस्त में स्त्री का जॉन अब्राहम की वेदा से होगा घमासान, इससे पहले जुलाई में भी होगा बड़ा क्लेश कमल हसन और अक्षय कुमार के बीच; तो आईए जानते है इन खबरों को विस्तार में।

विस्तार :

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री हो या कोई भी फिल्म इंडस्ट्री फिल्मों के रिलीज को लेकर अक्सर सिनेमाघरी और बॉक्स ऑफिस पर क्लेश देखा जाता है जिससे क्लेश हो रही सभी फिल्मों की कमाई पर असर होता है| कुछ ऐसा ही इस माह जुलाई में और अगले माह अगस्त में होने वाला है जी हां जुलाई में 2 बड़े स्टार की फिल्म एक ही साथ एक ही डेट को रिलीज होने जा रही है वही अगस्त में भी ऐसा होगा आइए जानते अहि कोन कोन सी फिल्मों के बीच घमासान होने वाला है|

  • साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार कमल हसन की मोस्ट अवेटेड फिल्म इंडियन 2 के रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी हैं, फिल्म के रिलीज में केवल एक ही दिन बाकी है दूसरे दिन यानी 12 जुलाई को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो जायेगी| इस फिल्म में एक बार फिर कमल हसन के फैंस बहुत खुश होने वाले हैं क्योंकि फिल्म में कमल हसन के कई किरदार देखने को मिलने वाले है जिसके लिए वह जाने जाते हैं|
  • इंडियन 2 के साथ ही अक्षया कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म सरफिरा भी 12 जुलाई को ही रिलीज होने वाली है, इन दोनो ही फिल्मों के बीच जोरदार क्लेश देखने को मिलने वाला है| दोनो ही फिल्मों का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे एक साथ रिलीज हों इस वजह से दोनो ही फिल्मों की कमाई पर असर हो सकता है और इनके दर्शक बट सकते है ज्यादा असर वेदा पर देखने को मिलेगा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है
  • साल 2024 की एक और सब ज्यादा प्रतीक्षित फिल्म स्त्री 2 भी जल्द ही रिलीज होने वाली है, जी हां यह फिल्म अगस्त में रिलीज होगी और दर्शकों का इंतजार खत्म होगा| यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसमे पहले पार्ट से ज्यादा डर और कॉमेडी का तड़का लगेगा| फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव अहम भुला में नजर आयेंगे| इनके साथ कई बड़े बड़े कलाकार भी फिल्म में अहम किरदार नोइहाने वाले है जिन्हे पहले पार्ट में भी देख गया था|
  • अगस्त माह में स्त्री 2 से पहले अजय देवगन और तब्बू की आरो में कहां दम था रिलीज होगी इसमें जय और तब्बू की लव स्टोरी को दिखा जाएगा | लंबे समय बाद दोनो स्टार्स को दर्शक बड़े परदे पर देखेंगे| इस फिल्म में अजय और तब्बू के अलावा जिमी शेरगिल भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं|

अगस्त में सिनेमाघरों की होगी बल्ले बल्ले, यह धांसू फिल्में होंगी रिलीज़ :

साल 2024 में सिनेमाघरों में या हम कहें की बॉक्स ऑफिस पर कई आदि बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है और कुछ रिलीज भी हो चुकी है| इस साल का हर महीना कोई न कोई बड़ी फिल्म लेकर ए रह अहि जिससे दर्शकों का अच्छा मनोरंजन हो रहा है| अभी है ही में जुलाई में अभी तक की सबसे महंगी फिल्म कल्कि रिलीज हुई और अब जुलाई में ही 2 और बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है इन फिल्मों के बीच जोरदार क्लेश भी देख जाने वाला है| दर्शकों को एक बार फिर से एंटरटेनमेंट कि डबल डोज देखने को मिलेगा|

सुपर स्टार कमल हसन की “इंडियन 2” होगी रिलीज :

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार कमल हासन स्टारर साल 2024 की मच अवेटेड फिल्म ‘इंडियन 2’ भी रिलीज होने जा रही है। इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी राज कर रही है. इस फिल्म ने धुआंधार कमाई कर ली है। इस बीच कमल हासन की फिल्म इंडियन टू को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इंडियन 2’ ने डे 1 के लिए हुई एडवांस बुकिंग में शुरुआती डेटा के मुताबिक 34.04 लाख का ग्रॉस कलेक्शन किया है। बता दें कि फिल्म के रिलीज में केवल एक ही दिन बाकी है एस. शंकर द्वारा निर्देशित इंडियन 2 दूसरे दिन यानी 12 जुलाई को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो जायेगी| इस फिल्म में एक बार फिर कमल हसन के फैंस बहुत खुश होने वाले हैं क्योंकि फिल्म में कमल हसन के कई किरदार देखने को मिलने वाले है जिसके लिए वह जाने जाते हैं| इंडियन 2 के साथ ही जोन इब्राहिम की मोस्ट अवेटेड फिल्म वेदा भी 12 जुलाई को ही रिलीज होने वाली है, इन दोनो ही फिल्मों के बीच जोरदार क्लेश देखने को मिलने वाला है|

“स्त्री 2” का इंतज़ार होगा खत्म :

साल 2024 की एक और सब ज्यादा प्रतीक्षित फिल्म स्त्री 2 भी जल्द ही रिलीज होने वाली है, जी हां यह फिल्म अगस्त में रिलीज होगी और दर्शकों का इंतजार खत्म होगा| साल 2018 में रिलीज हुई ‘स्त्री’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े थे। भूतनी के रोल में श्रद्धा कपूर की एक्टिंग काफी पसंद की गई। बॉलीवुड में हॉरर-कॉमेडी फिल्में जब भी रिलीज हुई हैं बॉक्स ऑफिस पर उन्होंने कमाल ही दिखाया है लोग इन फ़िल्मों को काफ़ी पसंद करते हैं। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री 2’ में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर अक्षय कुमार की एंट्री होती नजर आ रही है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म दुनिया के सिनेमाघरों में 15 अगस्त के दिन दस्तक देगी। बता दें कि इस फिल्म का क्लेश जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा के साथ होगा दोनों फिल्में एक ही तरीख को रिलीज़ होंगी।

जॉन अब्राहम और मल्टी स्टारर फिल्म “वेदा” का स्त्री 2 का साथ होगा क्लेश :

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के शानदार अभिनेता जॉन अब्राहम जल्द ही अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म वेदा लेकर आ रहें हैं| यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है| इस धांसू फिल्म में जोन अब्राहिम तो अहम किरदार में नजर आने वाले ही है उनके साथ फिल्म में शरवरी बाघ, तमन्ना भाटिया भी अहम भूमिकाएं में नजर आएंगी| इस फिल्म में एक बार फिर से दर्शक लंबे समय बाद जॉन अब्राहिम का धांसू एक्शन देखेंगे| बता दे की यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने बाली है| फिल्म अगस्त में 15 अगस्त को रिलीज की जाएगी लेकिन एक परेशान करने वाली बात यह है की इस फिल्म का जोरदार घमासान मोस्ट अवेटेड फिल्म स्त्री 2 के साथ होगा दोनो ही फिल्म अपनी अपनी जगह एक शानदार फैन बेस रखती हैं| इस वजह से दोनो ही फिल्मों की कमाई पर असर हो सकता है और इनके दर्शक बट सकते है ज्यादा असर वेदा पर देखने को मिलेगा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है|

अजय और तब्बू की “ओरों में कहां दम था” अगस्त में देगी दस्तक :

अजय देवगन और तब्बू की आरो में कहां दम था रिलीज होगी इसमें जय और तब्बू की लव स्टोरी को दिखा जाएगा | लंबे समय बाद दोनो स्टार्स को दर्शक बड़े परदे पर देखेंगे| इस फिल्म में अजय और तब्बू के अलावा जिमी शेरगिल भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं| नीरज पांडे की तब्बू और अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ अब 2 अगस्त को रिलीज होगी, निर्माताओं ने शनिवार को घोषणा की। 2000 और 2023 के बीच की कहानी पर आधारित, औरों में कहां दम था, कृष्णा (देवगन) और बासु (तब्बू) की कहानी है, जो दो जोशीले प्रेमी हैं जो अलग हो जाते हैं और फिर किस्मत से फिर से मिल जाते हैं। दो दशकों से अधिक समय तक फैली संगीतमय महाकाव्य रोमांस फिल्म 5 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर फिल्म में कृष्णा और बासु के बचपन के किरदार निभा रहे हैं। जिमी शेरगिल बासु के वर्तमान पति की भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *