सार :
मध्य प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। इससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बनते जा रहे हैं। मौमस विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश होने वाली है। मूसलाधार बारिश से जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे लोगों का काफी नुकसान हो रहा है। तो आईए जानते हैं मौसम की ताज़ा ख़बर विस्तार में।
विस्तार :
मध्य प्रदेश में मानसून अब आफत बनता जा रहा है। मौसम विभाग ने आज भोपाल, विदिशा, राजगढ़, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, उज्जैन सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मानसून का एक स्ट्रॉग सिस्टम राजस्थान के जैसलमेर, अजमेर, दमोह, मंडला, रायपुर और ओडिशा के ऊपर बना हुआ है। जिससे एमपी में जमकर बारिश चालू है। वहीं भारतीय मौसम विभाग ने मौसम पूर्वानुमान मे जारी की जानकारी में बताया कि दक्षिण गुजरात में एक चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है, जो कि पाकिस्तान से होते हुए मध्य प्रदेश पहुंचने वाला है, जिससे मध्य प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। मानसून ट्रफ की पोजीशन बदलने की वजह से प्रदेश में आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियां कम हो सकती है। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कई जगहों पर तेज बारिश दर्ज की गई है और अगले 48 घंटो के भीतर जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है।
एक अन्य ट्रफ लाइन प्रदेश के मध्य से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है तो वहीं साउथ गुजरात के ऊपर चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है। मौसम विभाग ने भोपाल-इंदौर समेत अन्य उपनगरों में गरज के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है। वहीं विभाग द्वारा प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी से अत्यधिक बारिश होने के आसार हैं।मानसून ट्रफ के उत्तर की ओर अपनी सामान्य स्थिति पर खिसकने की वजह से बारिश की तीव्रता व क्षेत्रफल में बढ़ोतरी के संकेत हैं। मौसम विभाग ने ग्वालियर-मुरैना समेत मध्य प्रदेश के 10 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश के अधिकतम जिलों में लगातार बारिश दर्ज की जा रही है। प्रदेश में मानसून की शुरुआत हो गई है।
राजधानी भोपाल में जमकर बरसेंगे बादल :
जुलाई के तीसरे हफ्ते में भोपाल, नर्मदा पुरम ,जबलपुर ,इंदौर संभाग के जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना बताई गई है शेष बाकी के क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है अलग-अलग स्थान पर तीन सक्रिय मौसम प्रणालियों के कारण और मानसून की बढ़ती हुई गति विधि के चलते हुए अगले 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बीते दिन से यह सिलसिला शुरू हो चुका है। अभी राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के सभी जिलों में मौसम सुहावना बना हुआ है दिन के समय लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है। अगर हम जुलाई के चौथा हफ्ता की बात करें तो यदि बंगाल की खाड़ी मैं स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो गया तो इसका मूवमेंट सागर संभाग के आसपास हो सकता है जिससे भोपाल और आसपास के जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है। अभी तक प्रदेश में अच्छी बारिश नहीं हुई है लेकिन उम्मीद है। मध्य प्रदेश में पिछले 48 घंटों के भीतर 30 से ज्यादा जिलों में बारिश दर्ज की गई है। अगर हम हल्की से मध्यम बारिश की बात करें तो अशोकनगर, देवास, दक्षिण पश्चिम सीहोर, बैतूल, छिंदवाड़ा, मुरैना में मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
एमपी में इन जिलों में बारिश का अलर्ट हुआ जारी :
मौसम विभाग ने आज भोपाल, विदिशा, राजगढ़, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर और सिवनी जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। तो वहीं रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिले में भी हैवी रेन का अलर्ट है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बालाघाट के साथ ही मध्य क्षेत्र के ज्यादातर जिलों में मध्यम से भारी बारिश होगी। सागर, ग्वालियर, दतिया, दमोह, नरसिंहपुर, शिवपुरी, मुरैना, टीकमगढ़, बैतूल, अनुपपुर, सीधी, सिंगरौली, डिंडोरी, रतलाम, पांढुर्ना, मैहर, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, छतरपुर में भी बिजली के साथ मध्यम गरज और बारिश होने की संभावनाएं हैं।
प्रदेश में मानसून की शुरुआत हो गई है। अधिकतम जिलों में बारिश शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश में पिछले 48 घंटों के भीतर 30 से ज्यादा जिलों में बारिश दर्ज की गई है। अगर हम हल्की से मध्यम बारिश की बात करें तो अशोकनगर, देवास, दक्षिण पश्चिम सीहोर, बैतूल, छिंदवाड़ा, मुरैना में मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटे के दौरान गुना, पचमढ़ी, रायसेन, रतलाम, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, खजुराहो, मंडला, दमोह,आधार, बैतूल, भोपाल, इंदौर, खंडवा, राजगढ़, आगर मालवा, देवास, उज्जैन, भिंड, नरसिंहपुर, नौगांव, सागर, सिवनी, टीकमगढ़, सीधी, बालाघाट जिला में बारिश हुई है। आज गुरुवार को भी 20 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश का दौर शुरू, किसानों की चिंता हुई कम :
कम बारिश के चलते यह देखा जा रहा है कि जिन किसानों ने पहले फसल बो दी थ थी उनकी फसलों में पीलापन भी आने लगा है क्योंकि इस बार क्षेत्र में दलहन फसलों की बजाय किसानों ने सोयाबीन की फसल पर ज्यादा भरोसा जताया है। अभी तक जहां प्रदेश के कुछ जिलों में पर्याप्त बारिश नहीं होने से लोग और किसान गर्मी और उमस की वजह से परेशान थे तो वही किसानों को फसलों की जनता सताने लगी थी लेकिन बीते रविवार से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। अब प्रदेश में तीन दिनों से बारिश की गतिविधियां तेज हो गई है। दो दिनों से हो रही बारिश ने किसानों को काफी राहत दी है जो खरीफ की फसल के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। जिससे किसानों के लिए यह राहत भरी खबर है इस बारिश से फसलों की अच्छी ग्रोथ की संभावना हो रही है। मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश हो रही तो कुछ मिले अभी भी बारिश के लिए तरस रहे हैं और उमस का सामना करना पड़ रहा है जिस तरह और जिस रफ्तार से मानसून ने प्रदेश में दस्तक दी थी वह अब कम होती नजर आ रही है।