सार :
एक तरफ राजधानी दिल्ली के लोग उमस से परेशान हो गए हैं तो वही दूसरी तरफ़ दिल्ली के पड़ोसी राज्य यूपी-बिहार के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थितियां पैदा हो गई हैं। लेकिन अब देश के लगभग सभी राज्यों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर भारत के साथ साथ मध्य और दक्षिण भारत में अगले दो दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। तो आईए जानते हैं मौसम की ताज़ा ख़बर विस्तार में।
विस्तार :
देशभर में मॉनसून सक्रिय हो गया है। कुछ राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है तो कुछ इलाकों में रुक- रुक कर बारिश हो जारी है। पहाड़ो से लेकर मैदानी इलाकों तक मॉनसूनी बारिश हो रही है। दिल्ली-नोएडा में बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, तो पहाड़ी इलाकों में पहाड़ दरक रहे हैं और लोगों के सामने मुसीबत बन रहे हैं। बता दें कि बारिश के बाद भी दिल्ली में इन दिनों गर्मी और उमस ने जीना बेहाल कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर भारत में अगले दो दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसी तरह, 22 से 23 जुलाई के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने 20 जुलाई से 25 जुलाई तक मध्य महाराष्ट्र के साथ-साथ कोंकण, गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी। इसके अलावा दक्षिणी राज्यों कर्नाटक और तटीय कर्नाटक में 23 जुलाई यानी आज बारिश होगी। महाराष्ट्र के साथ-साथ कोंकण, गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी।
आज 23 जुलाई को भी देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी दिल्ली से लेकर पहाड़ों, मैदानों तक मॉनसून अपना असर दिखा रहा है। कुछ राज्यों में मॉनसूनी बारिश की वजह बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। वहीं कुछ जगहों पर बारिश होने के बाद भी उमस ने जीना मुहाल कर दिया है। बता दें कि बारिश के बाद भी दिल्ली में इन दिनों गर्मी और उमस ने जीना बेहाल कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर भारत में अगले दो दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
पहाड़ी राज्यों में बारिश का अलर्ट :
मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ों पर भी मॉनसून ने वापसी की है। मौसम विभाग ने बारिश के मद्देनजर राज्य में अगले चार दिनों तक येलो अलर्ट जारी किया है। आज हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। उत्तराखंड के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई अभीभी मौसम विभाग ने उत्तराखंड के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। देशभर में इस वक्त मॉनसूनी हवा के साथ बारिश की फुहार पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में हिमाचल प्रदेश समेत इलाके में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। जिससे कई इलाकों में जलजमाव की आशंका है, क्योंकि कम से कम अगले 24 से 26 घंटों तक लगातार मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली समेत यूपी बिहार में बारिश का अलर्ट :
बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से हल्की राहत मिली। हालांकि अभी भी लोग गर्मी से जूझ रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश के आसार जताए हैं। वहीं 22 और 23 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में भारी बारिश होगी। अगले 24 घंटे में दिल्ली और आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार और झारखंड जैसे इलाकों में भी रुक-रुककर बारिश जारी है। वहीं असम, त्रिपुरा, आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो रहे हैं। इसी के चलते मौसम विभाग ने सात राज राज्यों महाराष्ट्र केरल कर्नाटक गोवा राजस्थान गुजरात और हिमाचल प्रदेश के लिए भारी बारिश का अलर्ट किया है। बता देंगे देश के 150 मुख्य जलाशय में जल स्तर बढ़कर कुल क्षमता का 26 परसेंट हो गया है। बता दें कि सामान्य से कम बारिश वाले राज्यों की संख्या पिछले सप्ताह कर थी जो अब बढ़कर सात हो गई है
मध्य भारत में बारिश का हाई अलर्ट :
मध्यप्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है। अलग-अलग जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच अब मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश समेत मध्य भारत के इलाकों में आज भारी बारिश की संभावना जताई है। ट्रफ लाइन, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और लो प्रेशर एरिया एक्टिव होने के कारण आंधी-बारिश का स्ट्रांग सिस्टम बन रहा है। इसके चलते मध्यप्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे जमकर बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटे में राज्य के 18 जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। बारिश का ये सिलसिला अगले पांच दिनों तक जारी रह सकता है। उत्तर और मध्य भारत के साथ-साथ दक्षिण भारत के राज्यों में भी बारिश से बुरा हाल है। मौसम विभाग ने केरल के दो राज्यों में आज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने वायनाड और कन्नूर में ‘रेड अलर्ट’, राज्य के आठ अन्य जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ तथा शेष छह जिलों में ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है। तो वहीं बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र बनने से ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन और 36 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। राजगढ़, शाजापुर, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, विदिशा, गुना, शिवपुरी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, कटनी, उमरिया और डिंडौरी में भी तेज बारिश का अलर्ट है। प्रदेश में लगातार बारिश दर्ज की जा रही है तो सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, दमोह, सिवनी, बालाघाट, मंडला में भी भारी बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कई जगहों पर तेज बारिश दर्ज की गई है और अगले 48 घंटो के भीतर जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है।