सार :

मानसून के आने पर भी उमस और गर्मी झेल रहा उत्तरभारत अब बारिश का प्रकोप देख रहा है जुलाई के आखिरी हफ्तों में मानसून की मेहरबानी से जमकर वर्षा हो रही है, जिससे गर्मी और उमस से तो राहत मिल चुकी है लेकिन अब दूसरी समस्याएं पैदा हो गई हैं। भारी बारिश के चलते उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में नदी नाले उफान पर आ गए हैं और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। आज भी उत्तर भारत के राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है; तो आईए जानते हैं आज के मौसम का हाल विस्तार में।

विस्तार :

देश के कई राज्यों में भारी से भारी वर्षा हो रही है जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है नदी नाले उफान पर आ गए हैं जिससे करीबी रहवासी एरिया में जल भराव की समस्याएं पैदा होने लगी है और कई जगह बाल जैसी स्थिति पैदा हो गई है। कुछ राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है तो कुछ इलाकों में रुक- रुक कर बारिश हो जारी है। पहाड़ो से लेकर मैदानी इलाकों तक मॉनसूनी बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर भारत में अगले दो दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में अगले तीन दिनों तक हल्की से तेज बारिश होगी। वहीं यूपी के कई जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

हिमाचल के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बिहार में लोगों को तेज बारिश का इंतजार है। फिलहाल अगले दो-तीन दिनों में तेज बारिश की संभावना नजर नहीं आ रही। वही मध्य भारत के राज्यों में भी कुछ दिनों तक भारी बारिश से राहत की संभावना है लेकिन उसके बाद फिर से मौसम बदलेगा और बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रात का पारा काफी चढ़ा है। इस बार जुलाई में तापमान 30 डिग्री तक रात में पहुंच चुका है। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने के आज आसार हैं। मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर भारी बारिश का दौर जारी है, आज भी बारिश की संभावना है। वहीं बिहार में इस बार मॉनसून में कई जिलों में कम बारिश देखने को मिल रही है। राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि 31 जुलाई को भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 30 जुलाई से एक अगस्त तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 2 से 4 अगस्त तक बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश हो सकती है।

राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में अगले तीन दिनों तक हल्की से तेज बारिश होगी। वहीं यूपी के कई जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम बेहद सुहावना हो चला है लेकिन इस बीच लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगले 24 घंटे में दिल्ली और आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। दिल्ली में जगह जगह जलभराव हो गया है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नदी नाले उफान पर आ गए हैं जिससे निचले बस्तियों में पानी भरने लगा है और बाढ़ जैसी स्थितियां पैदा हो गई है। यही हाल अन्य राज्यों यूपी बिहार और पहाड़ी राज्यों का भी है, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने के आज आसार हैं।

राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?

मॉनसून की सक्रियता से राजस्थान में बारिश का दौर जारी है और बीते चौबीस घंटे में राज्य में प्रतापगढ़ के अरनोद में सबसे अधिक 166 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले चौबीस घंटे में राजस्थान में कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हुई। वहीं, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा तथा प्रतापगढ़ जिले के अरनोद में अति भारी वर्षा दर्ज की गई। मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर भारी बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते 11 बांधों के कुछ गेट आंशिक रूप से खोलने पड़े। देशभर में मॉनसून सक्रिय हो गया है। इसके अलावा दक्षिणी राज्यों कर्नाटक और तटीय कर्नाटक में 29 जुलाई यानी आज बारिश होगी।पहाड़ो से लेकर मैदानी इलाकों तक मॉनसूनी हो रहा है। इस बारिश से कुछ राज्य ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं जिनमें महाराष्ट्र जो समुद्र तट पर स्थित है उसके कुछ जिले ज्यादा प्रभावित है।

मौसम वैज्ञानिक ने मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सात जिलों- बड़वानी, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, रायसेन, रतलाम और उज्जैन में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पूर्वोत्तर भारत में अगले दो दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 24 घंटे में दिल्ली और आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश, भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आज महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मुंबई, पालघर, ठाणे और रत्नागिरी में तेज़ बरसात की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बाढ़ और बारिश ने महाराष्ट्र और गुजरात में काफी तबाही मचाई है, और देश के कई अन्य इलाके भी दिक्कतों से जूझ रहे हैं। बारिश के करण पहाड़ी इलाकों में लगातार भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है। पहाड़ी इलाकों में तो कई रास्ते भी बंद हो चुके हैं जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने स्कूल और कॉलेज की छुट्टियां भी कर दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *