सार :

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और एंटरटेनमेंट जगत की धमाकेदार और चटपटी खबरों को लेकर न्यूज खबरी एक बार फिर से हाजिर है। आय दिन एंटरटेनमेंट जगत में कुछ न कुछ खबरे आती हैं, आज हम बॉलीवुड, ग्लैमर और एंटरटेनमेंट जगत की खबरों में बताने वाले हैं की फिल्म “सन ऑफ सरदार 2” बनने जा रही है बता दें की फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। वेट लिफ्टर विनेश फोगाट ने ओलंपिक में भारत का नाम रौशन कर दिया है, उन्होंने 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग के फाइनल में जगह बनाते हुए इतिहास रच दिया है। रिमी सेन ने प्लास्टिक सर्जरी पर चुप्पी तोड़ी है। तो आईए जानते है इन खबरों को विस्तार में।

विस्तार :

  • अजय देवगन, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थे। अब जल्द ही इसकी सीक्वल फिल्म “सन ऑफ सरदार 2” बनने जा रहा है बता दें की फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। उसकी जानकारी खुद अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है।
  • भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने ओलंपिक में भारत का नाम रौशन कर दिया है, उन्होंने 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग के फाइनल में जगह बनाते हुए इतिहास रच दिया है। उनकी इस जीत पर और ओलिंपिक में भारत का नाम रौशन करने पर कंगना रनौत ने तंज कसते हुए बधाई दी है।
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन इन दिनों अपने बदले लुक्स की वजह से सुर्खियों में हैं। उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। इन अफवाहों पर अब रिमी सेन ने अपना रिएक्शन दिया है।
  • विक्रम ने पुष्टि की है कि वह राजामौली के साथ काम करने के लिए उत्सुक जरूर है, विक्रम ने फिल्म एसएसएमबी 29 से जुड़ने की अपवाहों पर प्रतिक्रिया दी है।

सन ऑफ सरदार 2″ की शूटिंग शुरू :

साल 2012 की फिल्म सन ऑफ सरदार जबरदस्त हिट रही थी, जिसमें अजय देवगन, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थे। अब जल्द ही इसकी सीक्वल फिल्म सन ऑफ सरदार 2 बनने जा रहा है बता दें की फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। अजय देवगन ने अपनी कॉमेडी एक्शन फिल्म की शूटिंग तो शुरू करदी है बता देंगे पहले खबरें आ रही थी की फिल्म में संजय दत्त आउट हो चुके हैं लेकिन ऐसा नहीं है फिल्म में संजय दत्त भी हम केदार में नजर आएंगे। विजय कुमार अरोड़ा ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान को संभाला है वही अजय इस फिल्म के निर्माता है रिपोर्टर्स की माने तो इस बार फिल्म में मुख्य एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर होगी या नहीं सोनाक्षी सिन्हा की छुट्टी हो चुकी है। बता दें कि अजय देवगन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके शूटिंग शुरू होने कीजानकारी दी है। फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के आसपास हो रही है। इस बार फिल्म में नए कलाकार नजर आने वाले हैं, जिसमें मृणाल ठाकुर और रवि किशन का नाम शामिल है।

कंगना रनौत ने विनेश फोगाट के जीतने पर किया ऐसा रिएक्शन :

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने ओलंपिक में भारत का नाम रौशन कर दिया है, उन्होंने 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग के फाइनल में जगह बनाते हुए इतिहास रच दिया है। बता दें कि विनेश ने क्यूूबा की रेसलर को हराकर पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल पक्का किया। उनकी इस जीत पर बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जो अब सांसद भी बन गई हैं, बेबाक बयान को लेकर तो कभी अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर खबरों में बनी ही रहती हैं उन्होंने रिएक्शन दिया है। अब हाल ही में उनके खबरों में आने की वजह भी उनका हालिया पोस्ट ही है। कंगना ने अपने इस पोस्ट में पीएम मोदी की भी तारीफ की है। महिलाओं की 50 किग्राम कैटेगरी में इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही विनेश का सिल्वर मेडल पक्का हो गया है। इस तरह विनेश ओलंपिक में मेडल जीतने वाली दूसरी महिला रेसलर बन गई हैं। सभी उन्हें इस जीत के लिए बधाई दे रहे है।

कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में लिखा ‘भारत को उसका पहला गोल्ड मिलने की दुआ कर रही हूं। विनेश फोगाट ने एक वक्त पर आदोंलन में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने मोदी के खिलाफ नारा लगाया था। इसके बावजूद उन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। उन्हें बेस्ट ट्रेनिंग, कोच और सहूलियत मिलीं। यही लोकतंत्र और एक बढ़िया लीडर की खूबसूरती है।’ इस तरह कंगना रनौत ने तंज करते हुए पीएम मोदी की बधाई की है। बता दें कि पिछले साल विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृज भूषण सिंह शरण पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। इसके बाद उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए काफी समय रेसलिंग से दूर भी रहीं। और आप उन्होंने देश के लिए ओलंपिक में खेल कर देश का नाम रोशन कर दिया है जहां भारत ओलंपिक में बहुत पीछे चल रहा था अब भारत इस मेडल के साथ अपना स्थान सुधार सकता है।

प्लास्टिक सर्जरी पर रिमी सेन ने दिया करारा जवाब :

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन इन दिनों अपने बदले लुक्स की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, पिछले दिनों उनके लेटेस्ट लुक्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं इसके बाद सोशल मीडिया समेत कई प्लेटफॉर्म्स पर उनकी चर्चाएं गर्माई हुई हैं। उनके फोटोस को देखकर यह कैयास लगाया जा रहे थे कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। इन अफवाहों पर अब रिमी सेन ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, अगर लोगों को ऐसा लग रहा है कि मैंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है, और ये पॉजिटिव वे में है तो ये बात मेरे लिए अच्छी है। बिना प्लास्टिक सर्जरी कराए ही लोग बोल रहे हैं। मैंने सिर्फ फिलर्स, बोटॉक्स और पीआरपी ट्रीटमेंट करवाया है और कुछ नहीं। बता दें कि रिमी सेन 13 साल से इंडस्ट्री से गायब हैं।रिमी आखिरी बार साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘थैंक्यू’ और नाना पाटेकर स्टारर ‘शार्गिद’ में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने 2016 में फिल्म ‘बुधिया सिंह’ प्रोड्यूस की पर वो भी नहीं चली। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में कई हिट फिल्में दी है और कई बड़े कलाकारों के साथ काम भी किया है। हंगामा’, ‘धूम’, ‘दीवाने हुए पागल’ और ‘फिर हेरा-फेरी’ जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

जल्द ही राजामौली के साथ काम करेंगे अपरिचित फेम विक्रम :

चियान विक्रम अपनी अगली फिल्म थंगलान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। पा रंजीत के निर्देशन में बनी यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी।हाल ही में विक्रम फिल्म के प्रचार के लिए हैदराबाद में थे इसी दौरान उन्होंने थंगलान के प्रमोशन के साथ-साथ उनसे जुड़ी एक और जानकारी को साझा किया है। विक्रम ने फिल्म एसएसएमबी 29 से जुड़ने की अपवाहों पर प्रतिक्रिया दी है जो तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू और एसएस राजामौली के बीच पहली फिल्म है। बता दें कि यह फिल्म एक साल से अधिक समय में से प्री प्रोडक्शन में चल रही है। निर्माता, कलाकार और क्रू टीम भी इसकी मौजूद स्थिति के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं। इस पर विक्रम ने पुष्टि की है कि वह राजामौली के साथ काम करने के लिए उत्सुक जरूर है लेकिन अभी तक कोई विशेष फिल्म तय नहीं हुई है। विक्रम ने आगे कहा कि वह राजमौली के अच्छे दोस्त हैं और वह पिछले कुछ समय से बात कर रहे हैं और वह साथ में काम भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *