सार :

आज पेरिस ओलंप‍िक में (7 अगस्त) को 12वां दिन है। भारतीय एथलीट अब तक ओलंप‍िक मे कुल मिलाकर 3 मेडल जीत चुके हैं। यह सभी मेडल शूटिंग में आए हैं। ऐसे में आज भारत की ल‍िस्ट में कई और मेडल जुड़ने की उम्मीद की जा रही है। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने फोगाट को वजन मानदंड पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय देने का अनुरोध किया, लेकिन उनके आग्रह को अस्वीकार कर दिया गया। जिसके साथ भारत को बड़ा झटका लगा है। आइए जानते हैं पूरी खबर विस्तार में।

विस्तार :

पेरिस ओलंपिक 2024 में अब तक भारत को मिली-जुली सफलता मिली है। भारत के लिए मनु भाकर जैसी शूटर ने एक ही ओलंपिक में दो मेडल लाकर अप्रत्याशित सफलता दर्ज की, बुधवार को एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में विनेश फोगाट को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया, क्योंकि उन्हें महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल से पहले अधिक वजन का पाया गया था। विनेश ने मंगलवार रात को इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक के लिए पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रच दिया था। फाइनल से ठीक पहले विनेश अपने भार वर्ग से अधिक वजन होने के चलते इस मैच के लिए अयोग्य घोषित हो गई और भारत के हाथ से सिल्वर मेडल भी फिसल गया। इससे पहले पेरिस ओलंपिक में तीरंदाजी में भारत की मिक्स्ड जोड़ी अंकिता भगत और धीरज बोम्मदेवड़ा का कांस्य पदक जीतने का सपना टूट गया था।

मीराबाई चानू।

अभी तक ओलंपिक 2024 में भारत ने निशानेबाजी में तीन मेडल हासिल किए हैं, लेकिन कुछ निराशा भी हाथ लगी है। पेरिस ओलंपिक में अब तक भारत को यह बड़े हार्टब्रेक मिले हैं, जिनमें विनेश फोगाट का अपने इवेंट के फाइनल से बाहर होना सबसे ज्यादा दुर्भाग्यशाली रहा। इसने भारत को कम से कम एक सिल्वर मेडल से वंचित किया। अब मीराबाई चानू अपना दम दिखाएंगी। वहीं भारोत्तोलन में मीराबाई भारत के खाते में एक और पदक डाल सकती हैं। वहीं टेबल टेनिस से भी एक निराशा वाली खबर सामने आ रही है। भारतीय महिला टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारकर बाहर हो गई है। महिला टीम को TT स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जर्मनी से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।

विनेश फोगाट को फाइनल में किया अयोग्य घोषित :

विनेश फोगाट को ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया, क्योंकि उन्हें महिलाओं की 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल से पहले अधिक वजन का पाया गया था। विनेश ने मंगलवार रात को इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक के लिए पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रच दिया था। फाइनल से ठीक पहले विनेश अपने भार वर्ग से अधिक वजन होने के चलते इस मैच के लिए अयोग्य घोषित हो गई और भारत के हाथ से सिल्वर मेडल भी फिसल गया। विनेश फोगाट ने महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग में सुसाकी को हराकर बड़ा उलटफेर करने के बाद यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को पछाड़कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। विनेश की जगह क्यूबा की पहलवान युसनेइलिस गुजमैन आएगी जिसे उसने कल रात हराया था और सारा ऐन हिल्डेब्रांट से होगा। यह गोल्ड मेडल मुकाबला बुधवार 7 अगस्त को होगा। विनेश अभी ओलंपिक गांव के पॉलीक्लिनिक में हैं। वह ठीक और स्थिर हैं। अब आराम कर रही हैं. ड‍िहाइड्रेशन के कारण वह पहले भी बेहोश हो चुकी थी।

विनेश के बाद रेसलिंग में भारत को एक और बड़ा झटका लगा है। महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा के ओपनिंग राउंड में अंतिम पंघल को 0-10 से हार झेलनी पड़ी है। अंतिम का मुकाबला तुर्की की येनेप येटगिल से था। भारत की मेडल पाने की आस लगातार पिछड़ती जा रही है।अभी तक भारत के पास केवल तीन ब्रॉन्ज मेडल ही है जो शूटिंग के अलावा किसी अन्य क्षेत्र में नहीं है। भारत की अनुभवी भालाफेंक खिलाड़ी अन्नु रानी एक बार फिर विश्व स्तर पर प्रभावित नहीं कर सकी और बेहद खराब प्रदर्शन के बाद पेरिस ओलंपिक क्वालिफिकेशन दौर से ही बाहर हो गईं।

टेबल टेनिस में पिछड़ा भारत :

रेसलिंग के बाद अब भारत टेबल टेनिस में भी पीछे चुका है जिससे मेडल की आस कि वह भी अब खत्म हो चुकी हैक्योंकि टेबल टेनिस से भी एक निराशा वाली खबर सामने आ रही है। भारतीय महिला टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारकर बाहर हो गई है। महिला टीम को TT स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जर्मनी से 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। अब भारत की आस मीराबाई से होगी भारत की वेटलिफ्टिंग सनसनी मीराबाई चानू भी अपने इवेंट में उतरेंगी। क्योंकि उनका लक्ष्य दो ओलंपिक मेडल जीतकर वाली देश की पहली वेटलिफ्टर बनकर इतिहास बनाना होगा।

वही ओलंपिक से एक अजब खबर सामने आई है जहां एक युवा महिला पैराग्वे तैराक लुआना अलोंसो को पेरिस ओलंपिक में चल रहे एक्शन से वापस घर भेज दिया गया है। रिपोर्ट्स की माने तो उनकी लुभावनी सुंदरता उनकी अपनी टीम के खिलाड़ियों को विचलित कर रही थी. पेरिस ओलंपिक से अपने देश द्वारा वापस बुलाए जाने के बाद उन्होंने ओलंपिक गांव के विशेषाधिकार खो दिए, क्योंकि वह स्पष्ट रूप से आयोजनों के दौरान अपनी ही टीम के खिलाड़ियों को विचलित कर रही थी। पैराग्वे लौटने के बाद अलोंसो ने तैराकी से संन्यास की घोषणा करके सभी को चौंका दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *