सार :

देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। मैदानी क्षेत्रों में बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं। पहाड़ी राज्यों और जिलों में भूस्खलन जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने हिमाचल-उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। बिहार और यूपी की कई नदियां उफान पर हैं। निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा भी पैदा हो गया है। तो आईए जानते हैं मौसम पूर्वानुमान हिंदी में।

विस्तार :

आज सुबह के वक्त से ही कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी रहने की बात कही. इसके साथ ही कई राज्यों में आज भारी बारिश का भी अलर्ट है। भारी बारिश से कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हैं और कई नदियां उफान पर हैं, कई बांधो के गेट खोले जा रहे हैं। 15 अगस्त तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। मौसम विभाग ने बताया कि 10 से 14 अगस्त तक हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से दी जानकारी के अनुसार, 9 से 14 अगस्त के दौरान पश्चिमी राजस्थान में तेज बारिश होगी। जबकि 10 अगस्त को पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं यूपी और बिहार में 12 अगस्त तक बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से आई बाढ़ की वजह से जान माल को काफी नुकसान हुआ है। बाढ़ में जान गंवाने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 28 हो गई। इसी बीच मौसम विभाग ने डराने वाली भविष्यवाणी की है।

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में 15 अगस्त तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। हालांकि इसमें कमी और बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है। आज सुबह के वक्त सुदूर उत्तर और आंतरिक तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, पूर्वी तेलंगाना, तटीय और उत्तर-पश्चिमी ओडिशा, निकटवर्ती उत्तरी छत्तीसगढ़, दक्षिण-पश्चिम और पूर्वी बिहार, पश्चिम झारखंड में बारिश की गतिविधियां देखी जानें लगी है। बिहार में भी हो रही बारिश की वजह से कई जिलों में गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है।

दिल्ली समेत इन महानगरों में मौसम पूर्वानुमान :

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई समेत कई शहरों में जमकर बारिश हो रही है। स्थानीय मौसम विभाग ने पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, नासिक, पुणे और सतारा में आज बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए अकोला, अमरावती, भंडारी, बुलढाणा और वाशिम जैसे जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए रविवार से मंगलवार तक के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिन तक यूपी के 30 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। मध्य प्रदेश के स्थानीय मौसम विभाग ने रविवार को 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। स्थानीय मौसम विभाग ने कहा कि रविवार को कटनी, उमरिया, बालाघाट, मैहर, शहडोल जिलों में गरज के साथ बारिश होगी। जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट से लेकर व्यापक वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि 10 से 14 अगस्त तक हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है।

आज से फिर शुरू हुआ बारिश का सिलसिला :

भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तरी और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और असम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसी के साथ पश्चिमी राजस्थान, गुजरात, कोंकण और गोवा, विदर्भ, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, केरल और तेलंगाना में हल्की बारिश संभव है। वहीं अन्य राज्यों जैसे सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, विदर्भ, पंजाब, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू-मनाली और लाहौल-स्पीति में कुदरत का कहर टूटा है, जहां बादल फटने से जबरदस्त तबाही मची है। वहीं, उत्तराखंड की केदार घाटी में बादल फटने के बाद लगातार पांचवें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रामपुर, मंडी, कुल्लू के सुदूर इलाकों से बर्बादी की तस्वीरें और खौफनाक कहानियां सामने आ रही हैं। केदारनाथ में 1000 से अधिक श्रद्धालुओं के फसने की खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बादल फटने से यह हादसा हुआ है। गुजरात में अगले तीन दिन के लिए तूफ़ान की वॉर्निंग दी है। साथ में मछुवारों के लिए अगले पांच दिन तक समुद्र में नहीं जाने का अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश और बाढ़ से हालात बेहाल :

गंगा और कोसी सहित सोन, पुनपुन, बागमती, गंडक आदि सभी नदियों में उफान जारी है। इसे लेकर स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन की टीम लगातार गश्त कर रही है। जल संसाधन विभाग ने अपने सभी तटबंधों को सुरक्षित होने का दावा किया है। शनिवार को गंगा नदी का जलस्तर पटना के दीघाघाट, गांधीघाट और हाथीदह सहित भागलपुर के कहलगांव में पर खतरे के निशान से ऊपर था। हिमाचल प्रदेश राज्य में बुधवार से हो रही बारिश के कारण मंडी में 37, शिमला में 29, कुल्लू में 26, कांगड़ा में छह, किन्नौर और लाहौल एवं स्पीति में चार-चार, सिरमौर में दो और हमीरपुर जिले में एक सड़क समेत कुल 109 सड़कें बंद हैं। हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटे में सिरमौर, चंबा, शिमला, कुल्लू और मंडी जिलों के अलग-अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर के बाढ़ के खतरे की भी चेतावनी दी है। कई राज्यों में जर्जर इमारत पर ताले लगा दिए गए हैं और उन्हें इस्तेमाल करने पर पूर्णतः प्रबंध लगा दिया गया है। कई राज्य में 8 और 9 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट है उत्तराखंड की केदार घाटी में बादल फटने के बाद लगातार पांचवें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। NDRF, SDRF और सेना हर एक शख्स को सुरक्षित निकालने की कोशिश में लगी है। भारतीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अगले 6 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *