सार :

अगस्त में दिल्ली-NCR और कई राज्यों में लगातार बारिश देखने को मिली है। उसके बाद लंबे समय बाद मंगलवार 20 अगस्त को एक घंटे की शानदार बारिश में देश के कई राज्य भीगे। भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार यानी आज भी देश के कई राज्यों में बारिश होने का अनुमान लगाया है। देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके समेत कई राज्यों के लिए बारिश के लिहाज़ से अगस्त का महीना बेहतरीन साबित हुआ है। तो आईए जानते हैं पूरी खबर विस्तार में।

विस्तार :

मंगलवार को बारिश के बाद राहत की सांस ली। हालांकि बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव हुआ लेकिन गर्मी और उमस काफी हद तक कम हुई है। जिसके बाद मौसम खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक दिल्ली ही नहीं उससे सटे आस-पास के राज्यों में भी बारिश होने की प्रबल संभावना है। उत्तराखंड में बारिश के कारण लोग काफी परेशान हैं। भारी बरसात की वजह से गांव के ऊपर से मिट्टी व और मलबा बह कर ग्रामीणों के घरों और खेतों में घुस गया। जिसकी वजह से वहां लोगों को काफी नुकसान हो रहा है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन के साथ ही घरों में पानी घुसने का खतरा भी मंडराने लगा है। इसी बीच मौसम विभाग ने 23 अगस्त तक प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली ,रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी ,अल्मोड़ा , हरिद्वार इन सात जिलों में भारी-बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही बना रहने की संभावना है। लगातार भारी बारिश के कारण बाढ़ में डूबे राजस्थान में आज मौसम खुलने के आसार हैं, लेकिन कल से फिर बारिश का दौर शुरू होने की संभावना जताई गई है। साथ ही उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड में भी भारी बारिश के आसार जताए हैं। अगर हम यूपी के मौसम की बात करें तो मौसम खुशगवार बना हुआ है। यहां मानसून अब भी झमाझम बस रहा है। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी में मूसलादार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन पूर्वी यूपी में 21 से 24 अगस्त तक यानी अगले चार दिन झमाझम भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में बुधवार यानी आज ही नहीं अगले दो दिन यानी गुरुवार और शुक्रवार को भी हल्की या मध्यम स्तर की बारिश होगी। यह बारिश देश के कई राज्यों में दिखाई जाएगी।

कैसा रहेगा अन्य राज्यों का मौसम :

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, इस हफ्ते उत्तराखंड, पूर्वी यूपी, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में हल्की/मध्यम बारिश की संभावना है। बारिश के कारण प्रयागराज में गंगा-यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। वहीं मौसम विभाग ने 20 से 22 अगस्त तक यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को पूर्वांचल के प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गोंडा और श्रावस्ती जिले में भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं बुंदेलखंड के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी और प्रयागराज में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा तराई और अवध के बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या जिले में भी भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा उत्तराखंड में 20 से 26 अगस्त तक बारिश का अनुमान है।

अगर हम दक्षिण भारत की बात करें तो यहां मौसम विभाग ने केरल राज्य के दो जिलों एर्नाकुलम और इडुक्की में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के करीब सात जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए छत्तीसगढ़ के जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़ और बीजापुर जिलों में एक-दो स्थानों पर बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन क्षेत्रों के लिए विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली में मंगलवार को मॉनसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान रहा। सुबह से ही राजधानी के लगभग सभी इलाकों में झमाझम बारिश हुई। बारिश की वजह से मौसम कूल-कूल हो गया। मौसम विभाग की मानें तो आज भी दिल्ली में बारिश होने वाली है। यूपी में मॉनसून की बारिश अपना असर दिखा रही है। मौसम विभाग ने 24 अगस्त तक लगातार मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के जिलों में 21, 22, 23 और 24 को भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मैदानी इलाकों के साथ ही पहाड़ों पर खूब बरसात हो रही है। जिसकी वजह से वहां पर रहने वालों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। राजस्थान में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले दो दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि 23 अगस्त से राज्य के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *