सार :

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, वातावरण में नमी रहने और तापमान बढ़ने की वजह से गरज-चमक के साथ प्रदेश के कई शहरों में वर्षा हो रही है। अभी दो दिन तक इस तरह की स्थिति बनी रहेगी। उसके बाद प्रदेश के कई जिलों में झमाझम वर्षा का सिलसिला शुरू होने के आसार हैं। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तरी बांग्लादेश पर एक कम दबाव का क्षेत्र मौजूद है। मानसून द्रोणिका वर्तमान में श्रीगंगानगर, रोहतक, उरई, देहरी, पुरुलिया से होते हुए बांग्लादेश पर बने कम दबाव के क्षेत्र तक बनी हुई है। तो आईए जानते हैं मौसम की ताज़ा ख़बर विस्तार में।

विस्तार :

मध्य प्रदेश में विभिन्न मौसम प्रणालियों के प्रभाव से गरज-चमक वाली वर्षा शुरु हो रही है। जिससे लोगों को राहत मिलने लगी है। पड़ोसी देश बांग्लादेश के उत्तरी भाग में कम दबाव का क्षेत्र और अन्य चक्रवातों के कारण अगले दो दिन में बारिश चालू रहेगी। 25 अगस्त से प्रदेश में झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है, विशेषकर ग्वालियर, चंबल, और इंदौर संभाग में अच्छी बारिश होने की संभावना है। बता दें कि वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से कुछ नमी मिल रही है। तापमान बढ़ने के कारण प्रदेश में कहीं-कहीं वर्षा भी हो रही है। इस तरह की स्थिति अभी दो दिन तक बनी रह सकती है। बांग्लादेश पर बने कम दबाव के क्षेत्र के एक-दो दिन में आगे बढ़ने एवं 24 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में चक्रवात के बनने के कारण 25 अगस्त से प्रदेश में झमाझम वर्षा की शुरुआत होने के आसार हैं। खरगोन-खंडवा सहित अन्य जिलों में भारी वर्षा होने से नर्मदा क्षेत्रों में अलर्ट किया गया है।

मध्य प्रदेश में बीते 15 दिनों से बारिश के दर्शन नहीं हुए हैं जिसकी वजह से भारी उमस का सामना करना पड़ रहा है। हर राज्य में अलग-अलग वेदर सिस्टम देखनेको मिल रहे हैं। राजस्थान और उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों समय दिल्ली में भारी बारिश का दौर चालू है तो वही मध्य भारत में लोगों को बारिश के एक और दौर का इंतजार है। यही कारण है कि मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में तेज धूप ने लोगों को परेशान कर रखा था. अब मध्य प्रदेश वासियों को गर्मी और उमस से राहत मिलने वाली है। मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक्टिविटी से मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कुछ समय पहले ही प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी करके लोगोंको सूचित किया है।

भोपाल समेत आसपास के जिलों में बारिश :

मध्य प्रदेश में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। रक्षा बंधन भी गर्मी और उमस में बीता, प्रदेश में भारी बारिश के बाद बारिश थम गई और अब हालात यह है की लोग उमस से राहत पाने के लिए बारिश का इंतजार कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में वैसे तो बारिश का कोटा पूरा हो गया है लेकिन अभी मौसम मैं उमस से लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में बारिश का दौरा शुरू हो चुका है। बीते दिन प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत अन्य जिलों में बारिश देखी गई है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवात कम दबाव के क्षेत्र के रूप में आगे बढ़ रहा है। इस कारण प्रदेश में मंगलवार यानि आज से फिर तेज बारिश का सिस्टम बन रहा है। आज 20 जिलों में मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग की मानें तो दो दिन बाद फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे पूरे प्रदेश में 23 और 24 अगस्त को झमाझम बारिश होगी। 23-24 अगस्त से फिर मौसम में परिवर्तन आएगा और पूरे प्रदेश में 23 और 24 अगस्त को झमाझम बारिश होगी।

नया वेदर सिस्टम एक्टिव, बारिश का अलर्ट जारी :

प्रदेश में नए वेदर सिस्टम एक्टिव हो चुका है, दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान ,पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं झारखंड पर हवा के ऊपरी भाग में अलग अलग चक्रवात बने हुए हैं। जम्मू के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में बना हुआ है। पश्चिम बंगाल की ओर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से 24-25 अगस्त तक मध्यप्रदेश के ज्यादार जिलों में बारिश होगी। आज 20 जिलों में मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग की मानें तो दो दिन बाद फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे पूरे प्रदेश में 23 और 24 अगस्त को झमाझम बारिश होगी।इस दौरान पश्चिमी मध्यप्रदेश के मुकाबले पूर्वी मध्यप्रदेश में फिर भारी बारिश के आसार हैं।

मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे मौसम के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण रहने वाले हैं। प्रदेश में अभी तक इस मानसून सीजन की 28.5 इंच यानी 76 फीसदी से अधिक बारिश हो चुकी है। प्रदेश के 20 जिलों में 762 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है। नए मानसूनी सिस्टम और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के चलते आज 20 अगस्त से मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मंगलवार को शहडोल, रीवा, जबलपुर, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभाग जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सतना, पन्ना, बालाघाट, खंडवा और बड़वानी में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। सीहोर, देवास और इंदौर में मध्यम बारिश के साथ-साथ सिंगरौली, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, हरदा, खंडवा, खरगोन, भोपाल, राजगढ़, आगर, उज्जैन,धार, झाबुआ ,रतलाम, शाजापुर में हल्की बारिश होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *