स्पेशल ओलंपिक का रविवार को अंतिम दिन रहा भारतीय स्केटर्स ने 2 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल हासिल किए। इन मैडल के साथ भारत ने गेम्स में 150 मेडल का आंकड़ा पार कर लिया है।
बर्लिन में आयोजित स्पेशल ओलंपिक में भारत में 157 मेडल अर्जित किए हैं इसमें 66 गोल्ड 50 सिल्वर और 41 ब्रोंज मेडल है।
रविवार को आर्य ने 300 मीटर और दीपने ने 1000 मीटर रोलर स्केटिंग इवेंट में गोल्ड हासिल किए। वहीं भारतीय मिक्सड बास्केटबॉल टीम ने पुर्तगाल को 6 3 से हराकर गोल्ड हासिल किया।महिला टीम फाइनल में हार गई। लेकिन उन्होंने सिल्वर हासिल किया। वॉलीबॉल इवेंट में भारत ने ब्रांच मेडल मैच में कोरिया को हराकर जीता। टेनिस में भारतीय खिलाड़ी स्वराज सिंह को सिल्वर मेडल मिला।