आईपीएल की बढ़ती लोकप्रियता से प्रेरित होकर राज्यों ने भी अपना प्रीमियर लीग चालू किया है साथ ही युवा क्रिकेटरों को भी कमाई का मौका दिया जा सकता है बीसीसीआई का यह फार्मूला अब स्टेट एसोसिएशन भी अपना रहे हैं कई स्टेट एसोसिएशन अपने राज्य में t20 लीग आयोजित कर रहे हैं जिसमें कि खिलाड़ियों की कमाई तथा स्टेट बोर्ड की भी कमाई में इजाफा हो रहा है कई राज्य कई खिलाड़ी आईपीएल के साथ-साथ राज्यों के लीग में भी खेलते हैं जिससे उनके पास कमाई के दुगने मौके होते हैं इस महीने 15 तारीख को महाराष्ट्र प्रीमियर लीग शुरू हुई जिसका फाइनल गुरुवार को खेला गया इसमें 6 टीमों ने हिस्सा लिया था तमिलनाडु प्रीमियर लीग भी जारी है जिसका फाइनल 12 जुलाई को खेला जाएग।
तमिलनाडु प्रीमियर लीग की कुल प्राइज मनी है 2.25 करोड़ों रुपए।
कर्नाटक एसोसिएशन ने 2009 में कर्नाटक प्रीमियर लीग शुरू किया था यह देश की सबसे पुरानी स्टेट t20 लीग मानी जाती है वहीं 2016 में शुरू हुई टीएनपीएल सबसे लोकप्रिय ली है इसके आयोजन से तमिलनाडु एसोसिएशन ने करीब ₹28 करोड़की कमाई की है इसकी प्राइस मनी 2 . 25 करोड़ रुपए हैं जिसमें चैप्टर को 10000000 रुपए मिलते हैं महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन को महाराष्ट्र फिल्में लीग आईपीएल के आयोजन से ₹150000000 का फायदा हुआ है चैंपियन को 5000000 रुपए की राशि मिलती है कर्नाटक प्रीमियर लीग के विजेता को ₹600000 की प्राइज मनी मिलती है। इन आठ राज्यों में आयोजित हो रही है प्रीमियर।
तमिलनाडु टीएनपीएल.
कर्नाटक केपीएल ओडिशा ओपीएल.
सौराष्ट्र एसपीएल।
केरला के सीए प्रेसिडेंट कप।
आंध्र प्रदेश एपीएल।
महाराष्ट्र एमपीएल।
बड़ौदा बड़ौदा लीग