पोस्ट ऑफिस में 1 अप्रैल 2023 में अपनी बचत योजना में ब्याज को बढ़ाया था। पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में एक बार फिर से ब्याज में बढ़ोतरी की गई है।

पोस्ट ऑफिस में TERM DEPOSIT (TD/FD) करने वाले कस्टमर के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आई है भारत सरकार ने

1 अप्रैल 2023 में 1 YEAR TD /FD का इंटरेस्ट रेट 6.8% किया था जो कि बढ़कर 6.9 %कर दिया गया है।

2 YEAR TD जिसका पुराना रेट ऑफ इंटरेस्ट 6.9 %था उसे बढ़ाकर 7.0% कर दिया गया है परंतु

3 YEAR TD का ब्याज 1 अप्रैल 2023 को 7.0 %था जो इस बार भी 7.0 %ही रहेगा।

5 YEAR TD का ब्याज 7.5 % जो कि 1 अप्रैल 2023 को लागू किया गया था वही निरंतर आगे रहेगा।।

5 YEAR RECURRING DEPOSIT .(RD)करने वाले ग्राहकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है और जो ग्राहक आगे पोस्ट ऑफिस में आरडी करने की सोच रहे हैं उनके लिए यह खबर बहुत ही फायदेमंद रहेगी.

क्योंकि 1 अप्रैल 2023 को RD का ब्याज 6.2 था जो 1 जुलाई 2023 से 6.5 हो जाएगा TD और RD के नए ग्राहक यदि 1 जुलाई से खाता खोलेंगे तो इन नए बड हुए ब्याज दर का फायदा ले पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *