सार :

हर इंसान अपनी मेहनत की कमाई को बचाना, बढ़ाना और दुगना करना चाहता है और सभी चाहते हैं कि उन्हें कोई ऐसी योजना मिले जिसमे निवेश करके वह घर बैठे पैसे कमा सकें| अगर आप भी ऐसा सोचते है और ऐसा चाहते है तो आप बिलकुल सही खबर पढ़ रहे हैं| क्योंकि हम आपको आज भारत सरकार के पोस्ट ऑफिस डिपार्टमेंट की एक ऐसी ही स्कीम के बारे में जानकारी देना चाहते हैं जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं| इस योजना में आपको एक बार निवेश करने पर हर माह घर बैठे ही पैसे आते रहेंगे| यानी हम कह सकते हैं की पैसे से पैसे बनाना यह योजना वही है| तो आइए जानते है भारतीय डांकघर की इस स्पेशल और सबसे बेहतरीन योजना की पूरी जानकारी|

विस्तार :

वैसे तो भारत सरकार के डांकघर डिपार्टमेंट द्वारा बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती हैं और आमतौर पर पोस्ट ऑफिस में निवेश करना सुरक्षित भी माना जाता है| पोस्ट ऑफिस कई बचत योजनाएं चलाता है लेकिन पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम एक अच्छा विकल्प है जब बात हर महीने घर बैठे पैसा कमाने की हो तो| जी हां हम आज बात करेंगे मासिक आय खाता यानी मंथली इनकम स्कीम की (MIS )| मासिक आय खाता पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी योजना है जिसमे एक बार निवेश करने पर आपको हर माह उस जमा राशि पर उचित व्याज पर पैसा मिलता है| बता दें कि पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश की गई राशि पर 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है, जो अन्य योजनाओ से बेहतर है| अगर इस योजना में व्यक्ति सोच समझकर सही गणित लगाकर निवेश करता है तो वह हर महीने 9000 रूपए तक की राशि घर बैठे ही कमा सकता है| इस योजना की खासियत यह है की व्यक्ति इसे 1000 रुपया से ही खुलवा सकता है| यानी MIS योजना में महज 1000 रुपए से खाता खुलवाया जा सकता है| इस योजना में खाता एकल और युगल ( सिंगल या ज्वाइंट) खुलवा सकते हैं| इसमें महिला या पुरुष दोनों ही खुलवा सकते हैं|

जैसा कि हमने बताया की पोस्ट ऑफिस की मासिक आय खाता योजना में महिला और पुरुष दोनों ही निवेश कर सकते हैं एवं इस योजना में सिंगल और जॉइंट अकाउंट खुलवाने की सुविधा भी है। अगर हम इस योजना में निवेश की सीमा की बात करें तो सिंगल अकाउंट खुलवाने के बाद आप मैक्सिमम 9 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं, जबकि ज्वाइंट अकाउंट ओपन कराने पर अधिकतम 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। ज्वाइंट अकाउंट तीन लोग मिलकर खुलवा सकते हैं। इस योजना में यह शर्त है कि मंथली इनकम स्कीम के तहत निवेश करने के लिए पोस्ट ऑफिस में बचत खाता होना जरूरी है। कोई भी 18 साल या उससे अधिक उम्र का व्यक्ति इस स्कीम में निवेश कर सकता है।

मासिक आय खाता/ Monthly Income Scheme/ MIS

मासिक आय खाता मंथली इनकम स्कीम पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी योजना है जिसमें निवेश करने पर निवेश की गई राशि पर 7.4% की दर से ब्याज दिया जाता है। निवेश की सीमा की बात करें तो सिंगल अकाउंट खुलवाने के बाद आप मैक्सिमम 9 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं, जबकि ज्वाइंट अकाउंट ओपन कराने पर अधिकतम 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। इस योजना की खासियत यह है की व्यक्ति इसे 1000 रुपया से ही खुलवा सकता है| यानी MIS योजना में महज 1000 रुपए से खाता खुलवाया जा सकता है| इस योजना का लाभ पाने के लिए योजना की पूर्ण जानकारी प्राप्त करें और योजना का लाभ उठावें।

  • योजना विभाग का नाम : डाकघर विभाग (Post Office)
  • योजना का नाम : मासिक आय खाता/ Monthly Income Scheme/ MIS
  • योजना का उद्देश्य : कम अस्थिरता के साथ स्थिर रिटर्न प्रदान करना है।
  • योजना के लाभार्थी : सभी भारतीय नागरिक जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है।
  • आधिकारिक वेबसाइट : https://www.indiapost.gov.in/

मासिक आय खाता/ Monthly Income Scheme/ MIS की विशेषताएं :

1. एमआईएस खाता कौन खुलवा सकता है :-

  • एकल वयस्क यानी कोई एक व्यक्ति इस खाते को खुलवा सकता है|
  • संयुक्त खाता (3 वयस्कों तक) (संयुक्त ए या संयुक्त बी) दो और तीन व्यक्ति मिलकर भी इस खाते को खुलवा सकते हैं|
  • नाबालिग/विक्षिप्त मन वाले व्यक्ति की ओर से अभिभावक बच्चे की तरफ से खाता खुलवा सकते हैं|
  • 10 वर्ष से अधिक आयु का नाबालिग अपने नाम से एमआईएस खाता खुलवा सकता है|

2. एमआईएस में कितनी राशि जमा कर सकते हैं :-

  • एमआईएस का खाता न्यूनतम 1000 रुपये तथा 1000 रुपये के गुणकों में खोला जा सकता है।
  • एकल खाते में अधिकतम 9 लाख रुपये तथा संयुक्त खाते में 15 लाख रुपये जमा किये जा सकते हैं।
  • संयुक्त खाते में सभी संयुक्त धारकों का निवेश में बराबर हिस्सा होगा।
  • किसी व्यक्ति द्वारा खोले गए सभी एमआईएस खातों में जमा/शेयर 9 लाख रुपये से अधिक नहीं होंगे।
  • अभिभावक के रूप में नाबालिग की ओर से खोले गए खाते की सीमा अलग होगी।

3. एमआईएस पर कितना ब्याज मिलता है :-

  • खाता खोलने की तिथि से एक माह पूरा होने पर ब्याज दिया जाएगा और इसी प्रकार परिपक्वता तक व्याज दिया जाता रहेगा|
  • यदि खाताधारक द्वारा हर महीने देय ब्याज का दावा नहीं किया जाता है तो ऐसे ब्याज पर कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगा।
  • यदि जमाकर्ता द्वारा कोई अतिरिक्त जमा किया जाता है, तो अतिरिक्त जमा वापस कर दिया जाएगा और खाता खोलने की तिथि से वापसी की तिथि तक केवल पीओ बचत खाता ब्याज लागू होगा।
  • ब्याज उसी डाकघर में स्थित बचत खाते में स्वतः क्रेडिट या ईसीएस के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। अतः इसके लिए पोस्ट ऑफिस में बचत खाता होना आवश्यक है| सीबीएस डाकघरों में एमआईएस खाते के मामले में, मासिक ब्याज किसी भी सीबीएस डाकघर में स्थित बचत खाते में जमा किया जा सकता है।
  • जमाकर्ता के हाथ में मिलने वाला ब्याज कर योग्य होता है। अतः इसमें कर में छूट नहीं मिलती |

4. खाते का समय से पूर्व बंद करना :-

  • जमा की तिथि से एक वर्ष की समाप्ति से पहले कोई जमा राशि नहीं निकाली जाएगी।(ii) यदि खाता खोलने की तिथि से एक वर्ष के बाद और तीन वर्ष से पहले खाता बंद किया जाता है, तो मूलधन से 2% के बराबर की कटौती की जाएगी और शेष राशि का भुगतान किया जाएगा।(iii) यदि खाता खोलने की तिथि से तीन वर्ष के बाद और पांच वर्ष से पहले खाता बंद किया जाता है, तो मूलधन से 1% के बराबर की कटौती की जाएगी और शेष राशि का भुगतान किया जाएगा।(iv) संबंधित डाकघर में पासबुक के साथ निर्धारित आवेदन पत्र जमा करके खाते को समय से पूर्व बंद किया जा सकता है।

5. खाते की परिपक्वता :

(i) खाता खोलने की तिथि से 5 वर्ष की समाप्ति पर संबंधित डाकघर में पासबुक के साथ निर्धारित आवेदन पत्र जमा करके खाता बंद किया जा सकता है।(ii) यदि खाताधारक की परिपक्वता से पहले मृत्यु हो जाती है, तो खाता बंद किया जा सकता है और नामित व्यक्ति/कानूनी उत्तराधिकारियों को राशि वापस कर दी जाएगी। ब्याज उस महीने तक का भुगतान किया जाएगा, जिसमें वापसी की गई है।

हर महीने होगी 9000 से ज्यादा की कमाई :

मासिक आय खाता/ Monthly Income Scheme/ MIS के फायदे :

भारत सरकार के डाकघर विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना मासिक आय खाता योजना की विशेषताएं और लाभ निम्नलिखित है।

  • यह योजना केवल भारत की जनता के लिए लागू होती है।
  • इस योजना का फायदा यह है की नाबालिग/विक्षिप्त मन वाले व्यक्ति की ओर से अभिभावक बच्चे का एमआईएस खाता खुलवा सकते हैं|
  • 10 वर्ष से अधिक आयु का नाबालिग अपने नाम से यह योजना में खाता खुलवा सकते है|
  • इस योजना के तहत जमा राशि पर 7.4% वार्षिक ब्याज मिलेगा।
  • इस योजना की खास बात यह है कि इसे मात्र ₹1000 से भी शुरू किया जा सकता है और अधिकतम ₹9 लाख तक जमा किए जा सकते हैं। जबकि ज्वाइंट अकाउंट ओपन कराने पर अधिकतम 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं।
  • अगर कोई एक से अधिक व्यक्ति खाता खुलवाना चाहते है तो तीन व्यक्ति तक खाता खुलवा सकते हैं।

मासिक आय खाता/ Monthly Income Scheme/ MIS की योग्यता :

अगर आप भारत के निवासी हैं और इस योजना में निवेश करना चाहते है, तो उसे इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए और नीचे लिखी योग्यता की गणना कर वह इस योजना में निवेश कर सकती है।

  • भारत सरकार की इस योजना में निवेश करने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना आवश्यक हैं।
  • अतः एमआईएस योजना में निवेश कर रहे व्यक्ति का भारत की मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • नाबालिग/विक्षिप्त मन वाले व्यक्ति की ओर से अभिभावक बच्चे का एमआईएस खाता खुलवा सकते हैं|
  • 10 वर्ष से अधिक आयु का नाबालिग अपने नाम से यह योजना में खाता खुलवा सकते है|

मासिक आय खाता/ Monthly Income Scheme/ MIS के लिए दस्तावेज़ :

यदि आप भारतीय महिला है और इस योजना में निवेश करना चाहती है तो आपके पास यह जरूरी दस्तावेज होना अनिवार्य है :

  • खाता खोलने का फॉर्म
  • केवाईसी दस्तावेज (आधार और पैन कार्ड)
  • नए खाताधारक के लिए केवाईसी फॉर्म
  • जमा राशि/चेक के साथ पे-इन-स्लिप निकटतम डाकघर में जमा करें।
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड

मासिक आय खाता/ Monthly Income Scheme/ MIS के लिए आवेदन कैसे करें?

भारत सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना बहुत आसान है। अगर आप भारत के निवासी हैं और यह खाता खुलवाना चाहते है या अपने किसी करीबी का खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चरणों को पूरा करना होगा।

  • सबसे पहले आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर संबंधित मासिक आय खाता योजना के बारे में जानकारी लेना होगा।
  • इसके बाद आपको पोस्ट ऑफिस के संबंधित काउंटर से इस योजना के लिए खाता खुलवाने का फार्म लेना होगा।
  • इसके बाद आपको उस फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरना होगा।
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के बाद फार्म में संबंधित दस्तावेज संलग्न करने होंगे। “दस्तावेज की सूची आपको इस आर्टिकल में ऊपर बताई गई है” और फॉर्म को जमा करना होगा।
  • उसके बाद पोस्ट ऑफिस द्वारा आपका इस योजना में खाता खोल दिया जाएगा।
  • फिर आप इस खाते में जितना पैसा जमा करना चाहते हैं आप जमा कर सकते है।
  • खाते में जमा करने के लिए जमाराशि न्यूनतम ₹1000 और एकल के लिए अधिकतम ₹9 लाख होनी चाहिए, जबकि ज्वाइंट अकाउंट ओपन कराने पर अधिकतम 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं।
  • इस प्रकार आप इस योजना के साथ अपना खाता खुलवाकर निवेश कर सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *