सार :
न्यूज़ खबरी आज अपने पाठकों के लिए पोस्ट ऑफिस की ऐसी स्कीम लाया है, जिनमे भारत के नागरिक निवेश कर अपनी मेहनत की कमाई की बचत कर सकते है आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसी ही बचत योजनाएं के बारे में बताने जा रहे हैं| हर इंसान अपनी कमाई का कुछ हिस्सा हर माह बचाए की कोशिश करता है लेकिन कई बार ऐसी योजनाएं पता नही होती; तो आइए आज हम आपको बताए है बचत योजनाएं के बारे में विस्तार से |
विस्तार :
हर व्यक्ति अपनी मेहनत की कमाई में से हर माह कुछ बचत करना चाहता है, लेकिन उसे या तो ऐसे योजनाएं के बारे में जानकारी नहीं होती या वह विश्वास नहीं कर पाता और हर माह पैसे बचाने का सपना सपना ही रह जाता है| ऐसे में हम आपको पोस्ट ऑफिस की ऐसे विश्वास योग्य योजनाएं के बारे में बताने जा रहे है जिनमे आपन बिना किसी चिंता के निवेश कर सकते हैं| हर महीने घर बैठे कमाने का मौका देती है पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम पोस्ट ऑफिस चला रहा कई सेविंग स्कीम्स यह स्कीम सभी के लिए वरिष्ठ नागरिकों के लिए, महिलाओं के लिए ,किसानों के लिए ,कर्मचारियों के लिए जरूर करें निवेश। अगर आपको इन योजनाओ के बारे में अभी तक नही पता था तो इस लेख में आपको पूरी जानकी मिल सकती है और आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर इन सभी बचत योजनाएं के बारे में जानकारी भी ले सकते हैं| भारत सरकार के डाकघर विभाग द्वारा कई बचत योजनाएं चलाई जाती हैं जिन पर अन्य संस्थानों से ज्यादा ब्याज प्राप्त किया जा सकता है|
पोस्ट ऑफिस की खास बचत योजनाएं
- राष्ट्रीय डाकघर बचत आवर्ती जमा खाता (आरडी/RD)
- मासिक आय खाता/ Monthly Income Scheme/ MIS
- डाकघर सावधि जमा खाता (Post Office Time Diposit, T D)
- महिला सम्मान बचत पत्र योजना( भारत की महिलाओ के लिए)
राष्ट्रीय डाकघर बचत आवर्ती जमा खाता (आरडी/RD) :
अगर आप भी निवेश करने के इच्छुक है तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम एक अच्छा विकल्प हो सकता है अगर आप इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको काफी अच्छा रिटर्न मिल जाएगा। आपको इसमें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी आपको गारंटी के साथ रिटर्न मिल जाता है। लाखों लोग इस स्कीम के तहत निवेश करके इसका लाभ ले रहे हैं। अगर आप कोई जॉब करते हैं और अपनी मासिक सैलरी में से छोटी-छोटी रकम की सेविंग करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Post Office RD Scheme) में निवेश करके अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेश करने पर आपको काफी कम समय में तगड़ा रिटर्न मिल जायेगा। अगर आप भी Post Office RD Scheme में निवेश करने के इच्छुक है तो हम आपको बता दे की केंद्र सरकार द्वारा अभी पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम की ब्याज दर को बढ़ा दिया गया है। अगर आप इस स्कीम में निवेश करते हैं तो अब आपको 6.7% का ब्याज दर मिलेगा।
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम के फायद :
- इस तरह मैच्योरिटी समय पूरी होने के बाद आपको 3,56,830 मिलेगा।
- अगर आप पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में हर महीने ₹5000 निवेश करते हैं तो 5 साल तक निवेश करने पर आपके 3 लाख रुपए तक की राशि जमा हो जाएगी।
- 3 लाख की जमा राशि पर अगर आपको 6.7% की ब्याज दर से पैसा मिलता है तो आपका ब्याज 56,830 हो जाएंगे।
- सरकार द्वारा हर 3 महीने पर इस सेविंग स्कीम के ब्याज दर को तय किया जाता है।
मासिक आय खाता/ Monthly Income Scheme/ MIS :
मासिक आय खाता पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी योजना है जिसमे एक बार निवेश करने पर आपको हर माह उस जमा राशि पर उचित व्याज पर पैसा मिलता है| बता दें कि पोस्ट ऑफिस की इस योजना में निवेश की गई राशि पर 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है, जो अन्य योजनाओ से बेहतर है| अगर इस योजना में व्यक्ति सोच समझकर सही गणित लगाकर निवेश करता है तो वह हर महीने 9000 रूपए तक की राशि घर बैठे ही कमा सकता है| इस योजना की खासियत यह है की व्यक्ति इसे 1000 रुपया से ही खुलवा सकता है| यानी MIS योजना में महज 1000 रुपए से खाता खुलवाया जा सकता है| इस योजना में खाता एकल और युगल ( सिंगल या ज्वाइंट) खुलवा सकते हैं| इसमें महिला या पुरुष दोनों ही खुलवा सकते हैं|
जैसा कि हमने बताया की पोस्ट ऑफिस की मासिक आय खाता योजना में महिला और पुरुष दोनों ही निवेश कर सकते हैं एवं इस योजना में सिंगल और जॉइंट अकाउंट खुलवाने की सुविधा भी है। अगर हम इस योजना में निवेश की सीमा की बात करें तो सिंगल अकाउंट खुलवाने के बाद आप मैक्सिमम 9 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं, जबकि ज्वाइंट अकाउंट ओपन कराने पर अधिकतम 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। ज्वाइंट अकाउंट तीन लोग मिलकर खुलवा सकते हैं। इस योजना में यह शर्त है कि मंथली इनकम स्कीम के तहत निवेश करने के लिए पोस्ट ऑफिस में बचत खाता होना जरूरी है। कोई भी 18 साल या उससे अधिक उम्र का व्यक्ति इस स्कीम में निवेश कर सकता है।
मासिक आय खाता/ Monthly Income Scheme/ MIS के फायदे :
भारत सरकार के डाकघर विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना मासिक आय खाता योजना की विशेषताएं और लाभ निम्नलिखित है।
- यह योजना केवल भारत की जनता के लिए लागू होती है।
- इस योजना का फायदा यह है की नाबालिग/विक्षिप्त मन वाले व्यक्ति की ओर से अभिभावक बच्चे का एमआईएस खाता खुलवा सकते हैं|
- 10 वर्ष से अधिक आयु का नाबालिग अपने नाम से यह योजना में खाता खुलवा सकते है|
- इस योजना के तहत जमा राशि पर 7.4% वार्षिक ब्याज मिलेगा।
- इस योजना की खास बात यह है कि इसे मात्र ₹1000 से भी शुरू किया जा सकता है और अधिकतम ₹9 लाख तक जमा किए जा सकते हैं। जबकि ज्वाइंट अकाउंट ओपन कराने पर अधिकतम 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं।
- अगर कोई एक से अधिक व्यक्ति खाता खुलवाना चाहते है तो तीन व्यक्ति तक खाता खुलवा सकते हैं।
डाकघर सावधि जमा खाता (Post Office Time Diposit, T D) :
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम जिसे टीडी(TD) भी कहा जाता है के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको SBI से भी ज्यादा ब्याज मिलता है। इस योजना के अंतर्गत कोई भी सिंगल व्यक्ति अपना खाता खुलवा सकता है। इसके अलावा इसमें 3 अडल्ट मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। वहीं, 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के नाम पर उनके पालक अकाउंट खोल सकते हैं। इस स्कीम में आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसे जमा कर सकते हैं। बता दें कि जहां SBI में इस समय 5 साल के F D(फिक्स्ड डिपॉजिट) पर 6.50 फीसदी सालाना ब्याज है। वहीं, पोस्ट ऑफिस की टीडी(TD) यानी टाइम डिपॉजिट के तहत 5 साल की जमा पर 7.5 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। आप भी इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। इस लेख में नीचे इस स्कीम के बारे में पूरी जानकारी दी गई है जिसे पढ़ कर आप स्क्रीम के बारे में जानकारी प्राप्त कर इन्वेस्ट कर सकते हैं।
कौन कौन खुलवा सकता है टीडी का खाता ?
- टीडी खाता अकाल व्यस्क यानी कोई एक वयस्क इंसान भी खुलवा सकता है।
- इसमें 3 वयस्क मिलकर संयुक्त खाता( ज्वाइंट अकाउंट) भी खुलवा सकते हैं।
- नाबालिक एवम 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के नाम पर उनके पालक अकाउंट खोल सकते हैं।
- टीडी के खाते कितने भी खोले जा सकते हैं।
खाता खोलने के लिए न्यूनतम और अधिकतम राशि कितनी हो एवं अवधि ?
- टीडी खाता खोलने की न्यूनतम राशि सीमा ₹1000 है। अधिकतम राशि खाता खोलने के लिए 100 के गुणांक में हो सकती है अतः इसके लिए अधिकतम सीमा नहीं है।
- टीडी खाता चार तरह की अवधि के अनुसार खुलवाए जा सकते हैं। 1 वर्षीय खाता , 2 वर्षीय खाता, 3 वर्षीय खाता, 5 वर्षीय खाता ।
- 5 वर्षीय सावधि जमा के तहत निवेश आयकर अधिनियम 1961 के अनुच्छेद 80 c के अनुसार आयकर में छूट के योग्य है।
- ब्याज वार्षिक देय होगा (वार्षिक ब्याज तिमाही आधार पर देय होगा) परिपक्वता के बाद न निकल गई जमा राशि पर परिपक्वता की तारीख के बाद समय के लिए कोई ब्याज राशि देय नहीं होगी।
- आवेदन प्रस्तुत करने पर ब्याज खाता धारक के बचत खाते में जमा कर दिया जाएगा।
- परिपक्वता; जमा राशि 1 वर्ष, 2 वर्ष, 3 वर्ष जिस प्रकार का मामला हो खोलने की तिथि से पूर्ण होने तक पर देय होगा।
महिला सम्मान बचत पत्र योजना( भारत की महिलाओ के लिए) :
भारत सरकार के डाकघर विभाग द्वारा चलाई जा रही महिला सम्मान बचत पत्र योजना एक ऐसी योजना है जो केवल महिलाओंके लिए है और इसमें केवल भारतीय महिला वर्ग निवेश कर सकता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य और लक्ष्य भारतीय महिला वर्ग को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह योजना भारत की कोई भी महिला लड़कियां बच्ची के लिए लागू होती है। इस योजना के तहत भारत की कोई भी महिला, लड़की या बच्ची भारत के किसी भी डाकघर मे जहां वह रहती है अकाउंट खुलवा सकती है जिसमें वह ₹1000 से ₹2 लाख तक जमा कर सकती है। अतः न्यूनतम राशि ₹1000 है और अधिकतम राशि ₹2 लाख रुपए रखी गई है। जिस पर प्रत्येक वर्ष 7.5% ब्याज प्राप्त किया जायगा।
महिला सम्मान बचत पत्र योजना के फायदे :
भारत सरकार के डाकघर विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना महिला सम्मान बचत पत्र योजना की विशेषताएं और लाभ निम्नलिखित है।
- यह योजना केवल भारत की महिलाओं और महिला वर्ग के लिए लागू होती है।
- इस योजना के लिए किसी भी उम्र की महिला आवेदन कर खाता खुला सकती है और स्कीम में निवेश कर सकती है।
- महिला द्वारा स्वयं खाता खुलवाया जा सकता है और नाबालिक लड़की की ओर से उसके अभिभावक खाता खुलवा सकते हैं।
- इस योजना के तहत जमा राशि पर 7.5% वार्षिक ब्याज मिलेगा।
- जमा की गई राशि को 1 साल बाद पत्र शेष राशि का 40% तक निकाला जा सकता है।
- इस योजना की खास बात यह है कि इसे मात्र ₹1000 से भी शुरू किया जा सकता है और अधिकतम ₹2 लाख तक जमा किए जा सकते हैं।
- अगर कोई महिला एक से अधिक खाता खुलवाना चाहती है तो विद्यमान खाते और अन्य खाता खोलने के बीच 3 महीने का अंतराल रखा जाना चाहिए।
Note : अगर आप पोस्टऑफिस की इन योजनाओं के बारे में और विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी न्यूज़ खबरें के अन्य लिखो को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते हैं एवं अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।