देश में मॉनसून सीजन को आए एक महीना पूरा होने जा रहा है। देश में बारिश का दौर जारी है। देश के 60 से ज्यादा हिस्से में सामान्य से कम बारिश आंकी गई है, मध्य प्रदेश में 14 % और भोपाल में 29 % बारिश दर्ज की गई है।
वहीं शुक्रवार को सुबह से शाम तक ग्वालियर में डेढ़ इंच और भोपाल शहर में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई इनके अलावा प्रदेश के दादर इलाके में हल्की बारिश हुई। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश का दौर थम गया है वजह यह है कि जो मानसूनी सिस्टम भारी बारिश करा रहा था वह कमजोर होकर यूपी की ओर चला गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 दिन भोपाल समेत मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं जुलाई में हो सकती है भारी बारिश।
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार ,पश्चिम बंगाल, महाराष्ट् और दक्षिण राज्य में सामान्य बारिश ही हुई है
अब मध्यप्रदेश के भोपाल और आसपास के जिलों में 3 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है वही बता दें कि शिवपुरी में बहने वाली सिंध नदी सीजन में पहली बार उफान पर चल रही है।