बता दें कि इस बार मानसून देरी से आने के बाद भी बारिश का दौर काफी दिनों से जारी है अब मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट कर बताया है कि देश के 17 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश की संभावना है।
बद्रीनाथ इलाके में भूस्खलन से हाईवे बंद हो चुका है इसी तरह हिल एरिया में बारिश से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश ,बिहार सिक्किम ,पश्चिम बंगाल, असम ,त्रिपुरा ,मिजोरम, मणिपुर आदि राज्यों में तेज बारिश की संभावना बताई जा रही है।
वहीं दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड ,तमिलनाडु आदि इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। गुजरात, महाराष्ट्र ,असम के कई शहरों में तो बारिश से लोगों को मुश्किलों का सामना करना ही पड़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत 17 राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है।