देश में बारिश का दौर चालू है और मंगलवार से सावन का महीना भी शुरू होने वाला है वही बारिश का असर और ज्यादा देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि 6 जुलाई से तेज बारिश होने के आसार हैं।
शनिवार और रविवार को उमस के साथ गर्मी देखने को मिली वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अब 6 जुलाई से फिर तेज बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है और सावन का महीना भी शुरू होने वाला है।
दो-तीन दिनों से बारिश का थमी हुई थी, जिससे भारी बारिश वाली जगहों पर और बाड़ वाली जगहों पर लोगों को राहत मिली है, हां लेकिन यह राहत कम समय के लिए ही है क्योंकि फिर से तेज बारिश की संभावना बताई जा रही है मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में फिर से तेज बारिश होने वाली है।
बता दें कि इस बार सावन का महीना 1 नहीं 2 महीने का रहेगा 15 दिन के बाद अधिक मास शुरू हो जाएगा अधिक मास खत्म होते ही फिर से 15 दिन का सावन का महीना शुरू हो जाएगा बता दें कि अधिक मास में शुभ कार्य वर्जित होते हैं।