मॉनसून सीजन के चलते कभी शहर में तेज गर्मी और उमस से लोगों की बुरे हाल हो रहे हैं, तो कभी अचानक बारिश से लोग बेहाल हो रहे हैं। बीते दिन सुबह से दोपहर 4:00 बजे तक उमस और गर्मी से लोगों का बुरा हाल था और अचानक आसमान में बादल छा गए और तेज बारिश हो गई। कहीं कहीं इलाके में फुहारे भी हुई जिससे शाम का मौसम ठंडा हो गया।
मौसम में नमी के चलते उमस बढ़ी है जिससे गर्मी की समस्या पैदा हो रही है वहीं मौसम विभाग की मानें तो 6 जुलाई से तेज बारिश के आसार बताए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में साइक्लोनिक सरकुलेशन बना हुआ है इसके कारण नमी आने से शहर में गरज चमक वाले बादल बने हुए हैं।
तेज धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी होती जा रही है। 12 दिन बाद यह नौबत आई है कि जब पारा 34 डिग्री से पार हो गया है, इससे पहले 21 जून को दिन का तापमान इससे ज्यादा रहा था। सोमवार को दिन का तापमान 34.4 डिग्री रहा जिससे लोगों का उमस से बुरा हाल हो गया।
अगर मध्य प्रदेश को ददेखें तो राजधानी में अचानक दोपहर 1:30 बजे कहीं-कहीं बारिश होने लगी और फिर तेज धूप निकल गई जिससे उमस बढ़ गई। कहीं 1:30 तो कहीं 3:00 तो कहीं 4:00 हुई तेज बारिश और उसके बाद निकली तेज धूप से उमस बढ़ गई जिससे लोगों का हाल बेहाल हो गए।