हार्ले डेविडसन ने हाल ही में हीरो के साथ पार्टनरशिप की है और मेड इन इंडिया बाइक लॉन्च की है जिसका प्राइस है मात्र ₹229000 रुपए हार्ले डेविडसन की पहली मेक इन इंडिया बाइक हार्ले डेविडसन x440 की 4 जुलाई से बुकिंग शुरू हो गई है कंपनी ने इसे 3 जुलाई को भारत में लांच किया हार्ले डेविडसन की यह एंट्री लेवल बाइक कंपनी की सबसे सस्ती और रोड स्टार क्रूज बाइक है। एक्स 440 k3 वेरिएंट लॉन्च किए हैं जिसकी शुरुआती कीमत 2.29 rs एक्स शोरूम प्राइस है अमेरिका कि यह कंपनी भारत की हीरो मोटर के साथ मिलकर इस बाइक को डिवेलप कराएगी।
दोनों कंपनी ने 2021 में पार्टनरशिप की घोषणा की थी बाइक को राजस्थान के नीमराना में बनाया जाएगा इसके बाद दुनियाभर में एक्सपोर्ट की जाएगी भारत में हीरो के डीलरशिप से इसकी बिक्री की जाएगी।
इस बई के तीन वैरीअंट उपलब्ध हैं जिनके एक्स शोरूम प्राइस इस प्रकार है
डेनिम डेनिम 2.29 लाख
विविड 2.49 लाख
एस 2.69 लाख।
हार्ले डेविडसन x440.
न्यू हार्ले डेविडसन x440 में स्क्वायर रिंग इरिस फ्यूल टैंक स्क्वायर फ्यूल टैंक एलईडी डीआरएलएस के साथ गोल हेड लाइट हेड लाइट के ऊपर राउंड स्पीडो मीटर चौड़े हेड हेंडलबार के साथ इंडिकेटर फॉर मिरर दिए गए हैं हेड लाइट में रिंग जैसा मेलडी प्रोजेक्ट दिया गया है जिसके ऊपर हार्ले डेविडसन लिखा हुआ है इसके साथ ही सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता हैl.
हार्ले डेविडसन x440 इंजन
हार्ले डेविडसन x440 में 440 सीसी का ऑयल कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जिसे 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ ट्यून किया गया है यह इंजन 27 बीएचपी की पावर और 38 एमएम का टॉर्च जनरेट करता है इंजन टी20 पेट्रोल के अनुसार बनाया गया है
आज हार्ले डेविडसन x440 ब्रेकिंग और फीचर।
हार्ले डेविडसन 144 में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डुएल चैनल एबीएस फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं यह प्रीलोडेड एडजेस्टेबल टि्वनशॉक एग्जाम टेबल के साथ आती है इसके साथ फ्रंट व्हील 18 इंच का है और रियर व्हील 17 इंच का है इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ नेवीगेशन और कॉल और मैसेज को मैनेज करने वाली एक TFT यूनिट दी गई है इसके अलावा एक यूएसबी चार्जर सॉकेट भी दिया गया है।
हार्ले डेविडसन x440 के राइवल्स।
हार्ले डेविडसन का मुकाबला रॉयल एनफील्ड 350 रेंज से है इसमें क्लासिक 350 और मेटियो शामिल हैं इसके अलावा हौंडा CB 350 CB 350 RS बेनेली इंपीरियल 400 अपकमिंग bajaj trumph को भी यह बाइक टक्कर देगी।