नर्मदा, महानदी, गोदावरी ,कावेरी जैसी बड़ी नदियों में अब गंगा विलास जैसे लग्जरी क्रूज चलाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। और इस को मंजूरी मिल चुकी है। तीन चार महीने में तैयार हो जाएंगे यह नए क्रूस और 10 राज्यों की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को क्रूज रूट से जोड़ने की हो रही। 10 राज्यों से गुजरने वाले देश के चार प्रसिद्ध नदियों में क्रूर चलाने की तैयारी हो रही है चारों नदियां 2372 किलोमीटर लंबी है सरकार इसमें गंगा बिलास की तर्ज पर लग्जरी क्रूज, नदी परिवहन सेवा शुरू करना चाहते हैं। केंद्रीय भूतल परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय इसके लिए रिवर और उसी क्रूज सक्टर में काम करने वाले उद्योगपतियों से चर्चा कर रहे हैं।
बता दें कि गंगा बिलास 27 नदियों से गुजरता है गंगा बिलास क्रूज दुनिया की सबसे लंबी 32 किलोमीटर की यात्रा करता है। यह बनारस से शुरू होकर असम के डिब्रूगढ़ तक जाता है।
मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इन नदियों में गांद, पानी के बहाव, जल जीवो आदि की उपस्थिति का पता लगा लिया गया है और संपूर्ण डाटा उपलब्ध करा लिया गया है ऐसे में यदि कोई रिवर क्रूज कंपनी प्लान पर आगे बढ़ना चाहती है , तो तीन चार महीने में रूट को संचालन के लिए तैयार कर लेंगे। अधिकारियों का कहना है कि भारत में अंतर्देशीय जल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए काम जारी है वहीं नदी परिवहन नासिक जेल सड़क बेल के मुकाबले उस रस्ता है बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी है इसलिए भविष्य की तैयारी में सरकार जुटी हुई है।