कार बनाने वाली कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार i20 का फेसलिफ्ट वर्जन हाल ही में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कार में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी कर किए हैं। लोग इसे देखते ही कह रहे हैं कि यह कार टाटा अल्ट्रोज को टक्कर दे रही है। वहीं इसके सेफ्टी फीचर्स भी सुपर है। इसके अलावा कार अब 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और एड्रेस जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर के साथ उतारी गई है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा अल्ट्रोज, मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा से है।
कंपनी ने इस वेरिएंट में टर्बो पैट्रोल का ऑप्शन हटा दिया गया है। जिससे कि i20 की शुरुआती कीमत और टॉप वैरियंट की कीमत में भी कमी आई है। i20 फेसलिफ्ट की एक्स शोरूम कीमत 6.99 लाख से 11 लाख शोरूम प्राइस के बीच रखी गई है।
कार के सेफ्टी फीचर्स बहुत ही ज्यादा एडवांस लगाए गए हैं जिससे कार लग्जरियस लग रही है। हुंडई i20 के इस वेरिएंट में कंपनी ने सारे फीचर्स में अपडेशन किया है। इसमें अब नए डिजाइन का बंपर मिलने लगा है। पीछे की तरफ इसमें अब भी पहले जैसे ही जेड शेप्ड टल लैंप्स मिलते हैं। कार की डिजाइन की बात करें तो प्रीमियम हैचबैक के फ्रंट में न्यू पैरामेट्रिक ग्रिल और इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएलएस के साथ एलईडी हेडलैंप्स सेटअप दिया गया है।
बंपर को फिर से डिजाइन किया गया है जो रेसिंग स्कर्ट जैसा नजर आ रहा है। नई i20 में फोग लैंप्स नहीं मिलते हैं लेकिन एयर डैंम को अपडेट किया गया है। बोनट पर एक 3D लोगों मिलता है वही कार में 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील दिए गए हैं। जो कार को और भी स्पोर्टी लुक देते हैं।
अगर कार के इंटीरियर डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो कार का केबिन ब्लैक और डुएल टोन ग्रे थीम पर बेस्ड है। जो बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव और डिफरेंट लुक दे रहा है। इसमें लेदर सीटों को सेमी लेदर ,अप हॉल हॉलस्ट्री से रिप्लेस किया गया है लेकिन इसमें डोर ट्रिम पर अभी सॉफ्ट टच मटेरियल मिलता है।
इसके अलावा इंटीरियर में एंबिएंट लाइटिंग, सेमी लेदररेट सीटें, लेदराइट डोर आर्म्रेस्ट, लेदर रैप्ड डी कट स्टीयरिंग व्हील, और भी फीचर्स को अपडेट करके बनाया गया है। इसी तरह के कुछ छोटे-छोटे बदलाव भी केबिन में किए गए हैं जिससे कि कर का इंटीरियर लुक भी बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आ रहा है।